scorecardresearch

FD स्कीम में पैसे लगाकर कर सकते हैं अच्छी कमाई, इन बैंकों में मिल रहा 9.10% तक ब्याज

हाल ही में कई बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दर में बदलाव किया है, जिनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB), सिटी यूनियन बैंक, RBL बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

हाल ही में कई बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दर में बदलाव किया है, जिनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB), सिटी यूनियन बैंक, RBL बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FD with higher-Interest-rates

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 साल से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर 8.50-9.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश के लिए सुरक्षित विकल्पों में से एक हैं. अपनी सेविंग पर अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए बैंक सेविंग अकाउंट की बजाय एफडी में पैसे लगाना पसंद करते हैं. क्योंकि बैंक सेविंग अकाउंट की तुलना में एफडी पर ब्याज के रूप में अधिक कमाई हो जाती है. हाल ही में कई बैंकों ने अपने एफडी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है, जिनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB), सिटी यूनियन बैंक, RBL बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. अगर आप इन बैंकों के एफडी स्कीम में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. यहां एफडी पर दी जाने वाली नई ब्याज दरों के बारे में देख सकते हैं.

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 5-7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटिजन को इस बैंक के विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 5-7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सिटी यूनियन बैंक में एफडी पर सबसे अधिक ब्याज 400 दिनों की मैच्योरिटी वाले स्कीम पर मिल रहा है. यह बैंक इस अवधि वाले एफडी पर 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को 7.25 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटिजन को 7.75% ब्याज दे रहा है. हाल ही में सिटी यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से नीचे की रकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट इंटेरस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दरें 6 मई 2024 से लागू हैं.

Advertisment

Also read : Lok Sabha Polls: चौथे चरण में इन 96 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, मैदान में हैं अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, औवेसी समेत ये दिग्गज

कैपिटल बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक

कैपिटल बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) बैंक सामान्य नागरिकों को अपने विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 3.5% से 7.55% के बीच और सीनियर सिटिजन को 4% से 8.05% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है. इस बैंक में 400 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को अधिकतम 7.55 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसी अवधि वाले एफडी स्कीम में 60 साल की उम्र पार कर चुके सीनियर सिटिजन को 8.05 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. हाल ही में बैंक ने 2 करोड़ रुपये से नीचे की रकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटेरस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दरें 6 मई 2024 से लागू हैं. बता दें कि ये एफडी स्कीम कैलेबल है यानी स्कीम मैच्योर होने से पहले भी निवेशक अपने पैसे निकाल सकता है. हालांकि इसके लिए बैंक द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा.

RBL बैंक

RBL बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दरें 1 मई 2024 से लागू हैं. विभिन्न अवधि वाले एफडी पर सामान्य नागरिकों को यह बैंक 3.5-8% ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटिजन और सुपर सीनियर के लिए ब्याज 4-8.75% है. 18 से 24 महीने की अवधि वाले एफडी पर सामान्य नागरिकों को 8 फीसदी की दर से इस बैंक में ब्याज मिल रहा है. इसी अवधि वाले एफडी पर 60 साल से 80 साल के बीच की उम्र के सीनियर सिटिजन के लिए 8.50% ब्याज दर है. 80 साल की उम्र पार कर चुके सुपर सीनियर को बैंक एफडी पर 8.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.

Also read : Delhi Airport Hospitals Bomb threat: IGI एयरपोर्ट समेत दिल्ली के 8 अस्पतालों को मिली बम की धमकी, जांच जारी

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 साल से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर 8.50-9.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 4 - 8.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं विभिन्न अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटिजन के लिए बैंक की ब्याज दर 4.60% से 9.10% के बीच है. बैंक ने इस महीने की शुरूआत में ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 मई 2024 से लागू हैं. यह दर 2 लाख से कम के निवेश पर मिल रहा है.

Fixed Deposit Interest Rates