scorecardresearch

पोस्‍ट ऑफिस की 1 साल वाली FD से ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक, शॉर्ट टर्म डिपॉजिट क्यों है जरूरी

FD Portfolio: फाइनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि अगर एफडी में आपको पोर्टफोलियो बनाना है तो पूरा पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक इन वाली स्‍कीम में लॉक करने की बजाए अलग अलग अवधि के एफडी पर विचार करें.

FD Portfolio: फाइनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि अगर एफडी में आपको पोर्टफोलियो बनाना है तो पूरा पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक इन वाली स्‍कीम में लॉक करने की बजाए अलग अलग अवधि के एफडी पर विचार करें.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best 1 Year FD Rates Than Post Office

1 Year FD: प्रमुख या स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा पोस्‍ट ऑफिस में भी 1 साल की एफडी का विकल्प होता है. (Pixabay)

1 Year Fixed Deposit: आपके फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) पोर्टफोलियो में कुछ विकल्प शॉर्ट टर्म के होने चाहिए. बैंक लिक्विडिटी का ध्यान रखते हुए शॉर्ट टर्म एफडी (Short Term FD) का भी विकल्‍प देते हैं. वैसे फाइनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि अगर एफडी में आपको पोर्टफोलियो बनाना है तो पूरा पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक इन वाली स्‍कीम में लॉक करने की बजाए अलग अलग अवधि के एफडी पर विचार करें. प्रमुख या स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा पोस्‍ट ऑफिस में भी 1 साल की एफडी का विकल्प होता है. वैसे निवेश के लिए पोस्‍ट ऑफिस पॉपुलर है, लेकिन कुछ बैंक 1 साल की एफडी पर ज्यादा ब्याज (Fixed Deposit Interest Rates) दे रहे हैं.

बच्चे के एडल्ट होते ही चाहिए 1 करोड़, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 स्ट्रैटेजी, हो जाएगा काम!

पोस्‍ट ऑफिस में कितना ब्याज

Advertisment

पोस्‍ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश की सुविधा है. 1 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर पोस्‍ट ऑफिस 6.9 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.1 फीसदी और 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. जानते हैं कि एक साल की एफडी पर कहां 6.9 फीसदी से ज्यादा ब्याज है. 

प्रमुख बैंक: 1 साल की एफडी पर 6.9% से ज्यादा ब्याज

इंडसइंड बैंक: 7.50% 
कोटक महिंद्रा बैंक: 7.10%
YES बैंक: 7.25%
RBL बैंक: 7.50%           
DCB बैंक: 7.15%           
बंधन बैंक: 7.25%

(नोट: सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वॉइंट ब्याज ज्यादा मिलेगा. यानी सीनियर सिटीजंस अधिकतम 8.40 फीसदी तक ब्‍याज पा सकते हैं.)

Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस

स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1 साल की एफडी पर 6.9% से ज्यादा ब्याज

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.20% 
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.00%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.00%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.25%

(नोट: सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वॉइंट ब्याज ज्यादा मिलेगा. यानी सीनियर सिटीजंस अधिकतम 8.40 फीसदी तक ब्‍याज पा सकते हैं.)

अन्य बैंकों में 1 साल की एफडी पर ब्याज

एसबीआई: 6.80%           
बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.75%            
केनरा बैंक: 6.90%         
पंजाब नेशनल बैंक: 6.75%            
इंडियन ओवरसीज बैंक: 6.80%             
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 6.75% 
HDFC बैंक: 6.60%           
ICICI बैंक: 6.70%           
Axis बैंक: 6.70%           
फेडरल बैंक: 6.80%            
IDFC फर्स्ट बैंक: 6.50%             

(नोट: सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वॉइंट ब्याज ज्यादा मिलेगा. यानी सीनियर सिटीजंस अधिकतम 8 फीसदी तक ब्‍याज पा सकते हैं.) 

शॉर्ट टर्म डिपॉजिट क्यों जरूरी 

फाइनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि अगर एफडी में आपको पोर्टफोलियो बनाना है तो पूरा पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक इन वाली स्‍कीम में लॉक करने की बजाए अलग अलग अवधि के एफडी पर विचार करें. कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में शॉर्ट टर्म की एफडी आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरी कर सकती है. यानी इसमें लिक्विडिटी आसान है. वहीं अगर पैसों की जरूरत नहीं है तो स्‍कीम मैच्‍योर होने के बाद उसे फिर से नई एफडी में लॉक कर सकते हैं. 

अगर आपने 1 साल की एफडी की है और 1 साल बाद ही एफडी पर ब्याज दरें बढ़ जाती हैं तो आप उस पर फिर से बेहतर ब्याज दर लॉक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर हासिल होने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. चाहे वह 1 साल की एफडी हो या 5 साल की एफडी. टैक्स की दर इंडिविजुअल इनकम टैक्स स्लैब पर निर्भर करती है.

(सोर्स: अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट और फाइनेंशियल वेबसाइट्स)

Bank FD Fixed Deposit Interest Rates Short Term FD