scorecardresearch

Best Credit Card: बेस्ट लग्जरी क्रेडिट कार्ड की है तलाश, फीचर, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवार्ड प्वॉइंट समेत ये बेनिफिट देखकर करें फैसला

Luxury Credit Cards in India: लक्जरी क्रेडिट कार्ड के लाभ आमतौर पर उनकी लागत से अधिक होते हैं. प्रमुख बैकों द्वारा जारी किए जाने वाले बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट यहां दी गई है. फीचर और बेनिफिट के आधार पर लेने का फैसला कर सकते हैं.

Luxury Credit Cards in India: लक्जरी क्रेडिट कार्ड के लाभ आमतौर पर उनकी लागत से अधिक होते हैं. प्रमुख बैकों द्वारा जारी किए जाने वाले बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट यहां दी गई है. फीचर और बेनिफिट के आधार पर लेने का फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Credit card freepik 2

Luxury credit cards : सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हायर रिवार्ड और विशेष बेनिफिट के साथ आते हैं. (Image: Freepik)

लक्ज़री क्रेडिट कार्ड या सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हाई इनकम वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं जो बैंक के साथ एक मजबूत संबंध बनाए रखते हैं. इस संबंध को टोटल रिलेशनशिप वैल्यू यानी टीआरवी (TRV) द्वारा मापा जाता है. टीआरवी बैंक में रखे गए सभी खातों के शेष का योग है, जिसमें बचत खाता, चालू खाता, क्रेडिट कार्ड खाता, लोन और बीमा पॉलिसीज शामिल होती है. 

सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हायर रिवार्ड और विशेष बेनिफिट के साथ आते हैं. जिनमें प्रीमियम होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स, अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस, वीआईपी एयरपोर्ट सर्विस और फ्री गोल्फ गेम्स शामिल हैं. इन कार्डों के लिए हाई मंथली इनकम और बेहतर CIBIL स्कोर जैसे खास रिक्वायरमेंट की जरूरत होती हैं. इसके अलावा बैंक के साथ बेहतर टीआरवी भी अनिवार्य है. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund SIP: सरकारी कंपनियों में पैसे लगाने वाले PSU फंड्स का जलवा, 5 साल में SIP पर 49% तक हुआ मुनाफा

सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हायर चार्ज के साथ आते हैं हालांकि इसके साथ बेनिफिट आमतौर पर लागत से अधिक होते हैं. आपकी सहूलियत के लिए हमने बेस्ट लक्ज़री क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट तैयार की है. यहां हर एक कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट देखकर सेलेक्ट कर सकते हैं.

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition

ज्वॉ़इनिंग चार्ज: 12,500 रुपये

एन्युअल/रिनुअल चार्ज : 12,500 रुपये

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: प्राइमरी और ऐड-ऑन मेंबर्स के लिए अनलिमिटेड

रिवॉर्ड प्वॉइंट्स: चडीएफसी बैंक द्वारा प्रमोटेड स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म SmartBuy) के जरिए ट्रैवल और शॉपिंग खर्च पर 10 गुना तक रिवार्ड प्वॉइंट्स

इसके अलावा इंश्योरेंस, यूटिलिटी और शिक्षा से जुड़े मामलों के लिए किए गए हर 150 खर्च पर 5 प्वॉइंट्स मिलते हैं.

Also read : Gratuity Calculator: 20 साल कर ली नौकरी, 50000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

ICICI Emeralde Private Metal Credit Card

इसे आईसीआईसीआई बैंक जारी करता है.

ज्वॉइनिंग फीस: 12,499 रुपये

एन्युअल चार्ज : 12,499 रुपये (अगर कार्ड के जरिए 10 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किया जाता है, तो ये एन्युअल चार्ज वापस कर दिया जाता है. और लौटाए गए इस एन्युअल चार्ज को अगले साल में कैलकुलेट किया जाएगा.

12 महीने तक फ्री में ईजीडीनर प्राइम मेंबरशिप (EazyDiner Prime Membership) का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.

ज्वॉइनिंग बोनस के तौर पर 12,500 ICICI रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. हालांकि ये पॉइंट जॉइनिंग फीस देने और कार्ड के एक्टिवेशन पर मिलेंगे.

ताज एपिक्योर मेंबरशिप (Taj Epicure Membership) के साथ फ्री में रात्रि प्रवास यानी नाइट में स्टे करने की सुविधा मिलेगी.

टैक्स, फ्यूल और रेंट पेमेंट को छोड़कर बाकी चीजों के लिए किए गए हर 200 रुपये के रिटेल ट्रांजेक्शन पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे. 

किराने, शिक्षा, यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट के लिए किए गए हर 200 रुपये के खर्च पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे. हर रिवार्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये तक है.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: अनलिमिटेड विजिट्स

EaseMyTrip Vouchers: 4 लाख रुपये और 8 लाख रुपये के एन्युअल खर्च पर 3,000 रुपये का वाउचर

Golf Benefits: हर महीने एक Golftripz अकाउंट के साथ अनलिमिटेड गोल्फ लेशन या राउंड

EazyDiner Benefits: भारत और दुबई में भोजन पर 50% तक की छूट

ज्वॉइनिंग पर 2,000 ईज़ीपॉइंट्स (EazyPoints)

BookMyShow ऑफर: 1 टिकट खरीदें और दूसरे टिकट पर 750 तक की छूट पाएं, महीने में दो बार

Also read : Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे दो मेनबोर्ड और 5 से अधिक SME आईपीओ, 850 करोड़ जुटाएंगी कंपनियां

HDFC Diners Club Black Credit Card

ज्व़ॉइनिंग फीस: 10,000 रुपये

एन्युअल/रिनुअल फीस : 10,000 रुपये

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: प्राइमरी मेंबर और ऐडऑन मेंबर्स के लिए अनलिमिटेड विजिट्स

बेस रिवॉर्ड रेट्स: हर 150 रुपये के खर्च पर 3.33% के साथ 5 रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स

बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट्स:

स्मार्टबॉय प्लेटफार्म से कार्ड के जरिए खर्च करने पर10 गुना तक रिवॉर्ड प्वॉइंट

वीकेंड में भोजन पर 2 गुना और 1:1 रिडेम्पशन रेशियो तक

फारेक्स मार्कअप फीस: कम से कम 2%

एन्युअल खर्च पर फायदा: एक साल में 8 लाख खर्च करने पर फ्री में मेंबरशिप रिनुअल

Axis Bank Olympus Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस: 20,000 रुपये

एन्युअल / रिनुअल चार्ज: 20,000 रुपये

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: डोमेस्टिक और इनरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस अनलिमिटेड बार

Reward Points: हर 100 रुपये के खर्च पर 2 एज माइल्स तक (1 एज माइल्स = 4 पार्टनर प्वॉइंट्स)

वेलकम/रिनुअल बेनिफिट

ताज एपिक्योर मेंबरशिप (Taj Epicure membership)

10,000 ताज/ITC होटल वाउचर

2,500 एज माइल्स

स्टे बेनिफिट: Hotels.com के माध्यम से मिनिमम 3 रातों की बुकिंग करने पर तीसरी रात के लिए कोई चार्ज नहीं

फ्री सर्विस: मिलना-जुलना और स्थानान्तरण सहित हवाई अड्डे की द्वारपाल सेवाएं (Airport concierge services)

गोल्फ बेनिफिट: घरेलू गोल्फ क्लबों में 8 बार फ्री राउंड, प्रति राउंड 1 गेस्ट विजिट

Also read : NPS Vatsalya: बच्चे के नाम हर साल जमा करें 10000 रुपये, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 11 करोड़, फुल डिटेल

Axis Magnus Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस: 12,500 रुपये

एन्युअल/रिनुअल फीस: 12,500 रुपये

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अनलिमिटेड विजिट, साथ ही 4 अतिरिक्त गेस्ट विजिट

रिवार्ड प्वॉइंट: हर 200 रुपये के खर्च पर 60 एज तक रिवार्ड प्वाइंट

फारेक्स मार्कअप फीस:  कम से कम 2% 

Rewards Conversion: 5:2 के अनुपात पर रिवार्ड्स को एयर माइल्स या होटल लॉयल्टी पॉइंट में कनवर्ट

वेलकम ऑफऱ: कार्ड जारी होने के 30 दिन के भीतर 12,500 रुपये के वैल्यू के बराबर Luxe गिफ्ट कार्ड, द पोस्ट कार्ड होटल, या यात्रा वाउचर

YES Bank Marquee Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस: 9,999 रुपये

एन्युअल/रिनुअल फीस : 4,999 रुपये

रिवार्ड प्वॉइंट:

ऑनलाइन माध्यम से किए गए हर 200 रुपये के खर्च पर 36 YES रिवार्ड्स प्वॉइंट

ऑफ़लाइन माध्यम से किए गए हर 200 रुपये के खर्च पर 18 YES रिवार्ड्ज़ प्वॉइंट

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: साल में 24 बार तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक अनलिमिटेड विजिट

फारेक्स मार्कअप फीस: 1%

गोल्फ़ बेनिफिट: भारत में चुनिंदा गोल्फ़ कोर्सों में अधिकतम 12 फ्री गोल्फ़ लेशन और 4 ग्रीन फीस माफ

वेलकम और रिनुअल प्वॉइंट्स

ज्वॉइनिंग पर 60,000 YES रिवार्ड्ज़ प्वॉइंट

रिनुअल फीस पेमेंट पर 20,000 YES रिवार्ड्ज़ प्वॉइंट

BookMyShow ऑफऱ: 1 टिकट खरीदें, दूसरे टिकट पर 800 रुपये तक की छूट पाएं, हर महीने अधिकतम 3 टिकट फ्री में हासिल कर सकेंगे

Also read : NFO vs NFO : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में LIC MF और Mirae Asset के न्‍यू फंड ऑफर शामिल

Axis Bank Reserve Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस: 50,000 रुपये

एन्युअल/रिनुअल फीस: 50,000 रुपये

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: प्रायोरिटी पास के माध्यम से अनलिमिटेड डोमेस्टित और इंटरनेशनल विजिट

फारेक्स मार्कअप फीस: विदेशों में खर्चों पर 2 गुना रिवॉर्ड प्वॉइंट के साथ कम से कम 1.5%

रिवॉर्ड प्वॉइंट: हर एक 200 रुपये खर्च पर 30 EDGE रिवॉर्ड प्वॉइंट तक

BookMyShow ऑफर: 1 टिकट खरीदें, 1 मुफ्त पाएं, हर महीने 5 टिकट तक का ऑफर

मेंबरशिप: आईटीसी कुलिनेयर (ITC Culinaire), एक्कोर प्लस (Accor Plus), क्लब मैरियट (Club Marriott) और ईज़ीडाइनर प्राइम (EazyDiner Prime) के साथ-साथ पोस्टकार्ड और ओबेरॉय होटलों पर ऑफर शामिल हैं.

(नोट : इस आर्टिकल में शामिल लग्जरी क्रेडिट कार्डों से जुड़े सभी डिटेल आपकी जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त में से किसी भी क्रेडिट कार्ड का समर्थन नहीं करता.)

Credit Card Credit Card Reward Points