/financial-express-hindi/media/media_files/rhJBRYTlowNu7ADcGR7c.jpg)
Mutual Fund : एनएफओ के जरिए कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Pixabay)
New Fund Offer : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करते हैं तो आज 20 सितंबर 2024 को बेहतरीन मौका है. आज 3 म्यूचुअल फंड हाउस के एनएएफओ खुल रहे हैं. इनमें मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम शामिल हैं. NFO के जरिए कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है.
Mirae Asset Nifty Metal ETF
मिरे एसेट मैनेजमेंट कंपनी का न्यू फंड ऑफर (NFO) मिरे एसेट निफ्टी मेटल ईटीएफ (Mirae Asset Nifty Metal ETF) 20 सितंबर 2024 को खुल रहा है और 30 सितंबर 2024 को बंद होगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY Metal TRI को ट्रैक करेगी. इसका फोकस मेटल सेक्टर की मजबूत ग्रोथ वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश कर हाई रिटर्न जेनरेट करना है. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.
इश्यू ओपेन : 20 सितंबर 2024
इश्यू क्लोजिंग : 30 सितंबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY Metal TRI
LIC MF Manufacturing Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड ने भी अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) एलआईसी म्यूचुअल फंड मैन्युफैक्चरिंग फंड (LIC MF Manufacturing Fund) 20 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया है, जो 4 अक्टूबर तक खुला रहेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मैन्युफैक्चरिंग थीम को फॉलो करती है. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है.
इश्यू ओपेन : 20 सितंबर 2024
इश्यू क्लोजिंग : 4 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों के अंर रिडेम्पशन पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty India Manufacturing TRI
HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index
HDFC म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर (NFO) एचडीएफसी निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index) आज 20 सितंबर को खुल रहा है, जो 4 अक्टूबर को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स (Nifty LargeMidcap 250 Index) को ट्रैक करती है. इसमें मिनिमम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है.
इश्यू ओपेन : 20 सितंबर 2024
इश्यू क्लोजिंग : 4 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty LargeMidcap 250 Index (TRI)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)