/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/22/OV1MuuHqwrWZM1BzKAHE.png)
बिना एन्युअल चार्ज दिए यूजर इन क्रेडिट कार्ड्स को इस्तेमाल कर हर शॉपिंग पर पैसे बचा सकते हैं. (Image: Microsoft copilot)
Credit Cards for Diwali Shopping: दीवाली का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर लोग जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. लोग त्योहारी सीजन में शॉपिंग भी जमकर कर रहे हैं. इस बार दीवाली की शॉपिंग में बचत कैसे होगी? अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं. इन दिनों कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों के क्रेडिट कार्ड खॉस ऑफर के साथ आ रहे हैं. इन कार्ड से हर पेमेंट पर रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक जैसे तमाम बेनिफिट मिल रहे हैं. जिनके जरिए सही प्लॉनिंग के तहत आप बचत कर सकते हैं. दीवाली की शॉपिंग में पैसे बचाने के लिए यहां बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
FinBooster: YES BANK - BankBazaar Co-branded Credit Card
इसके लिए कोई ज्वॉइनिंग फीस और एन्युअल चार्ज नही है.
ऑनलाइन डाइनिंग पर हर 200 रुपये के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं
ऑनलाइन प्लेटफार्म से घरेलू सामान खरीदने पर हर 200 रुपये के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं
कार्ड के जरिए अन्य खर्चों को पूरा करने पर हर 200 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं
RBL Bank BankBazaar SaveMax Credit Card
एक्सप्रेस कैश (Xpress Cash) से यूजर को तुरंत अपने खाते में पैसे मिल जाते हैं.
इस कार्ड के जरिए BookMyShow और Zomato जैसे प्लेटफार्म से शॉपिंग पर 10% कैशबैक (प्रति माह अधिकतम 100 रुपये ) मिलता है. बता दें कि यह बेनिफिट, दोनों प्लेटफार्म से खरीदारी पर अलग-अलग मिलते हैं.
ईएमआई इन्फिनिटी पास (EMI Infinity Pass) स्प्लिट एन पे फीस पर 100% तक की छूट प्रदान करता है.
आरबीएल बैंक माईकार्ड ऐप से आप अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, व्यापारी ऑफर प्राप्त कर सकते हैं, और तेजी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Amazon Pay ICICI Credit Card
कार्ड के इस्तेमाल पर रिवार्ड मिलते हैं और इन प्वाइंट के इस्तेमाल के लिए कोई समयसीमा नहीं है.
अमेजन पे पार्टनर मर्चेंट और अमेजन से शॉपिंग में इस रिवार्ड प्वाइंट को यूज कर पैसे बचा सकते हैं.
कार्ड यूजर को तीन या छह महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प मिलते हैं.
इस कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवार्ड प्वाइंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है.
अमेज़न प्राइम मेंबर्स को अमेजन इंडिया से शॉपिंग के दौरान कार्ड के इस्तेमाल पर 5% रिवार्ड और नॉन-अमेजन प्राइम मेंबर को 3% रिवार्ड मिलते हैं.
ICICI Platinum Chip Credit Card
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा जारी इस कार्ड से यूजर को हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जिन्हें वे अपने पसंदीदा उत्पादों में बदल सकते हैं. साथ ही, यह कार्ड चिप तकनीक से सुरक्षित है, जिससे आपके ट्राजेंक्शन पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं.
HSBC Platinum Credit Card
एचएसबीसी कार्ड प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर, एचएसबीसी इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें, और कम से कम 5,000 रुपये खर्च करें तो आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
फ्यूल खर्च पर सालाना 3,000 रुपये तक की छूट
कार्ड से हर 150 रुपये खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे
कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवार्ड पॉइंट्स को क्लब विस्तारा, फ्लाइट इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स, एतिहाद एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज जैसे एयरलाइंस पर रिडीम करके फ्लाइट माइल्स में बदल सकते हैं. इस तरह आपके पैसे बचेंगे.
IDFC First Select Credit Card
कार्ड के इस्तेमाल पर घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री का बेनिफिट है.
मिनिमल फारेक्स मार्कअप और गारंटीड ट्रिप कैंसिलेशन कवरेज मिलता है
पेटीएम मोबाइल ऐप से मूवी टिकट खरीदने पर ऑफर मिलते है, जो अधिकतम 125 रुपये तक है.
आवश्यकताओं को पूरा करने वाले मासिक खर्च पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं
जन्मदिन की खरीदारी पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं
यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
पहले 4 यूपीआई लेनदेन पर 100% कैशबैक, अधिकतम 200 रुपये तक
IDFC FIRST Millenia Credit Card
जन्मदिन पर 20,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर 20,000 रुपये तक के लेनदेन पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
कार्ड की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए है और इसके इस्तेमाल पर अनलिमिटेड रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं
ऑनलाइन और इन-स्टोर, दोनों जगहों के लिए रिवार्ड पॉइंट वैलिड है.
बीमा प्रीमियम और यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं
Kotak 811 #DreaDifferent Credit Card
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) द्वारा जारी इस क्रेडिट कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं.
ऑनलाइन हर 100 रुपये के खर्च पर 4 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
अन्य तरह से हर 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
बिना ब्याज के कैश निकासी की सुविधा
कुल क्रेडिट लिमिट का 90% तक कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध
एटीएम से कैश निकासी और फंड ट्रांसफर पर 100 रुपये का प्रोसेसिंग फीस.
कैश एडवांस पर 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं.
पेट्रोल पंप पर 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ (सालाना अधिकतम 3500 रुपये).
आईआरसीटीसी वेबसाइट से 1.8% और रेलवे बुकिंग काउंटर पर 2.5% सरचार्ज माफ (सालाना अधिकतम 500 रुपये).
Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Rupay वैरिएंट पर 4 रिवार्ड पॉइंट लागू होते हैं.
मौजूदा 811 #DreamDifferent Credit Card पर 2 रिवार्ड पॉइंट लागू होते हैं.
AU LIT Credit Card
कार्ड के जरिए देश या विदेश में ऑनलाइन शापिंग पर 5 गुना या 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
POS और कॉन्टैक्टलेस ऑफलाइन ट्रांजेक्शन पर 5 गुना या 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जिसमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शामिल हैं.
हर स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 25,000 रिवार्ड पॉइंट हासिल किए जा सकते हैं.
बचा दें कि इस कार्ड के जरिए फ्यूल, रेंट, BBPS, Quasi Cash, कैश निकासी, और शिक्षा एवं सरकारी सेवाओं से जड़े ट्रांजेक्सन पर रिवार्ड नहीं मिलते हैं.
IndusInd Bank Platinum Credit Card
रजिस्ट्रेशन फीस भरने के बाद, आपको लीडिंग ब्रांड्स से लक्स गिफ्ट कार्ड और वाउचर मिलेंगे.
भारत के सभी पेट्रोल पंप पर 400 से 4000 रुपये के बीच 1% फ्यूल फीस माफ
फ्लाइट एक्सीडेंट बीमा कवरेज 25 लाख रुपये तक और लॉस्ट बैगेज बीमा कवरेज 1 लाख रुपये तक
हर 150 रुपये खर्च पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं
यूपीआई पेमेंट पर हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैें
(नोट: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त लिस्ट में शामिल किसी क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट नहीं करता है. पाठकों को नसीहत है कि वे अपने विवेक के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें. बता दें कि बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के कार्ड सर्विस चार्ज और बेनिफिट में बदलाव हो सकते हैं, ऐसे में आपको संबंधित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों से लेटेस्ट चार्जेस की पुष्टि कर लेनी चाहिए.)