/financial-express-hindi/media/media_files/udOj2QqSp5a89h8e00LB.jpg)
SBI Card, HDFC Bank, ICICI Bankऔर Axis Bank समेत तमाम क्रेडिट कार्ड्स पर फेस्टिव ऑफर्स की भरमार है. (Image : Pixabay)
Top credit cards festive season offers 2024: फेस्टिव सीजन आ चुका है और शॉपिंग करने वालों के लिए हर तरफ डिस्काउंट्स और ऑफर्स की भरमार है. हर साल की तरह इस बार भी भारत के प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बहुत सारे ऑफर लेकर आए हैं. चाहे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों या ऑफलाइन, इन क्रेडिट कार्ड्स पर आपको भारी छूट, कैशबैक और कई अन्य बेनिफिट्स मिल सकते हैं. यहां हम इन क्रेडिट कार्ड्स के प्रमुख फेस्टिव ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप शॉपिंग का पूरा मज़ा लेने के साथ ही इनका फायदा भी उठा सकें.
SBI Card के फेस्टिव सीजन ऑफर
SBI Card इस फेस्टिव सीजन में कई आकर्षक डील्स लेकर आया है. अगर आप Apple, LG, Sony जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये ऑफर आपके लिए हैं.
- Apple: ऐपल के प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट. ऑफर वैलिडिटी: 20 सितंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक.
- BOSCH: 20% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट, मैक्सिमम छूट 9,000 रुपये. ऑफर वैलिडिटी: 1 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024.
- LG: EMI पर 32.5% तक की छूट, मैक्सिमम 30,000 रुपये तक की छूट. वैलिडिटी: 1 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक.
- Paytm: रेस्तरां डील्स पर 10% अतिरिक्त छूट, 1,000 रुपये के मिनिमम ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये तक की छूट.
- Sony: EMI पर 10% तक की इंस्टेंट छूट, मैक्सिमम 27,500 रुपये तक की छूट. ऑफर वैलिडिटी: 1 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024.
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे ऑफर
ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कई आकर्षक फेस्टिव ऑफर दे रहा है. अगर आप iPhone, Google Pixel, MI जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये ऑफर आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं.
- iPhone 16: ऐपल (Apple) के नए प्रोडक्ट्स पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक. वैलिडिटी: 20 सितंबर से 30 नवंबर 2024.
- Google Pixel: गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स, वॉचेज और बड्स पर 10,000 रुपये तक की छूट. वैलिडिटी: 20 सितंबर से 31 दिसंबर 2024.
- MI: श्याओमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस पर 10,000 रुपये तक की छूट. वैलिडिटी: 21 सितंबर से 31 दिसंबर 2024.
- Myntra: 3,500 रुपये की मिनिमम खरीदारी पर 10% तक की छूट, मैक्सिमम 1,000 रुपये. ऑफर वैलिडिटी: 25 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक.
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के फेस्टिव ऑफर
HDFC बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए शॉपिंग और ट्रैवल से जुड़े कई शानदार ऑफर लेकर आया है.
- Cleartrip: फ्लाइट बुकिंग्स पर 5,000 रुपये तक की छूट. वैलिडिटी: 30 दिसंबर 2024 तक.
- Healthians: हेल्थ टेस्ट्स पर 25% की अतिरिक्त छूट और फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन. वैलिडिटी: 31 मार्च 2025 तक.
- Barbeque Nation: 500 रुपये की छूट. वैलिडिटी: 31 दिसंबर 2024 तक.
- The Man Company: पूरे साइट पर 30% की अतिरिक्त छूट. वैलिडिटी: 31 दिसंबर 2024 तक.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ऑफर
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए भी यह फेस्टिव सीजन खुशियों से भरा हुआ है. बैंक ने सैमसंग (Samsung) और एलजी (LG) जैसे ब्रांड्स पर खास ऑफर्स दिए हैं.
- Samsung: 27.5% तक की छूट, मैक्सिमम 3,000 रुपये. वैलिडिटी: 31 दिसंबर 2024 तक.
- LG: 26% तक का इंस्टेंट कैशबैक. वैलिडिटी: 31 दिसंबर 2024 तक.
- iPhone: iPhone पर 10,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट. वैलिडिटी: 15 जनवरी 2025 तक.
सावधानी से करें शॉपिंग
- शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि आप केवल उतना ही खर्च करें जितना आप संभाल सकते हैं.
- फिजूलखर्ची से बचें और केवल आवश्यक चीजों की ही खरीदारी करें.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अपने बिलों का समय पर भुगतान करना न भूलें, ताकि आपको ब्याज और अन्य चार्ज न चुकाने पड़ें.
- हमेशा सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट्स या स्टोर्स से ही शॉपिंग करें ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके.
अगर आप भी इन क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो शॉपिंग से पहले ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं. इस तरह से आप SBI Card, HDFC, ICICI और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाते हुए आप अपनी पसंदीदा वस्तुओं पर शानदार छूट और कैशबैक हासिल करके अपनी शॉपिंग का मजा दोगुना कर सकते हैं. लेकिन यह बात भी ध्यान में रखें कि शॉपिंग हमेशा सावधानी से करनी चाहिए. सिर्फ ऑफर्स के चक्कर में फिजूलखर्ची करने से बचें और ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी तमाम सावधानियों का ध्यान रखें, ताकि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों.