scorecardresearch

BEST credit card: ICICI Bank, Canara Bank समेत इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं लाइफटाइम के लिए फ्री, बिना चार्ज आजीवन कराएंगे आपकी बचत

lifetime free credit cards: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड वे कार्ड हैं जिन पर सालाना शुल्क नहीं लगता है. ये जिम्मेदार खर्च करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के कई सुविधाएं प्रदान करते हैं.

lifetime free credit cards: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड वे कार्ड हैं जिन पर सालाना शुल्क नहीं लगता है. ये जिम्मेदार खर्च करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के कई सुविधाएं प्रदान करते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Life time free credit card with zero joining fee and no annual charge in hand

Credit card: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे यहां डिटेल देख सकते हैं. (Image: Microsoft Copilot)

Lifetime Free Credit Cards with ZERO joining fee, no annual CHARGE: तेजी से बदल रहे वित्तीय माहौल में क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल न केवल सुविधाजनक है, बल्कि यह आपके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी सहायक हो सकता है. क्रेडिट कार्ड से अपने खर्चों को ट्रैक करना आसान है और इससे अपने पैसों को मैनेज करने में मदद मिलती है. इसके इस्तेमाल से यूजर को सुविधा, सुरक्षा, खर्चों को मैनेज करने और पेमेंट में आसानी, क्रेडिट स्कोर में सुधार, विदेशी यात्रा में सुविधा, हर खर्च पर रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक, डिस्काउंट, बोनस प्वॉइंट, फ्री मेंबरशिप जैसे कई फायदे मिलते हैं. 

कई क्रेडिट कार्ड विकल्पों में से सही चुनना मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन हम आपको यहां कार्ड से जुड़ी अहम बातों जैसे कि लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड क्या है? इनके फायदे क्या-क्या है? और 2024 के बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे. इन सवालों के जवाब जानने से आपको अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद मिलेगी.

Advertisment

Also read : Best Credit card: दीवाली की शॉपिंग में पैसे बचाने के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, कैशबैक और बेनिफिट देखकर करें फैसला

क्या है लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड वे कार्ड हैं जिन पर सालाना शुल्क नहीं लगता है. ये जिम्मेदार खर्च करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के कई सुविधाएं प्रदान करते हैं. इस तरह के कार्ड लाभ को अधिकतम करने और खर्चों को कम रखने में मदद करते हैं. ये कार्ड आपके पैसों को स्मार्ट तरीके से प्रबंधित करने में मदद करते हैं.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के फायदे

कोई सालाना चार्ज शुल्क नहीं

यूजर को 0% जॉइनिंग/रिनुअल चार्ज का लाभ मिलता है, जिससे यह कार्ड अपने पूरे लाइफटाइम में मुफ्त रहता है.

खर्चों में बचत

इनमें से कई कार्ड फ्यूल खर्च पर सरचार्ज माफ कर देते हैं, जिससे रोज़मर्रा के खर्चों पर काफी बचत होती है.

कई सुविधाएं

यूजर कार्ड से शॉपिंग, डाइनिंग और यात्रा पर छूट जैसी कई सुविधाएं हासिल कर सकते हैं, साथ ही मूवी टिकट और फूड डिलीवरी के लिए ऑफ़र भी मिलते हैं.

वेलकम बोनस

साइन अप करने पर, यूजर को अक्सर रिवॉर्ड पॉइंट्स, वाउचर या लोकप्रिय OTT प्लेटफार्मों की मेंबरशिप जैसे आकर्षक वेलकम बोनस मिलते हैं.

कम खर्च

इन कार्डों की आमतौर पर आय की सीमाएं कम होती हैं, जिससे ये ज्यादातार लोगों के लिए उपलब्ध होते हैं.

सरल योग्यता

इन कार्ड्स के लिए रिक्वेस्ट और एक्सेप्ट प्रक्रिया आमतौर पर सरल और फॉस्ट होती है.

Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बार-बार हवाई सफर करने वाले उठा सकते हैं लाभ

जीरो जॉइनिंग फीस और बिना एन्युअल चार्ज वाले क्रेडिट कार्ड वाकई यूजर के लिए सस्ते विकल्प हो सकते हैं. आइए जानते हैं अब इस साल के बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड विकल्पों के बारे में. इस लिस्ट में शामिल लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स से जुड़ी ये जानकारी 18 अक्टूबर, 2024 को संबंधित बैंकों की वेबसाइटों से कलेक्ट की गई है.

ICICI Bank Platinum Chip Credit Card

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा जारी इस कार्ड से यूजर को हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जिन्हें वे अपने पसंदीदा उत्पादों में बदल सकते हैं. साथ ही, यह कार्ड चिप तकनीक से सुरक्षित है, जिससे आपके ट्राजेंक्शन पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं.

ICICI Bank Instant Platinum Credit Card

एलिजिबिलिटी: इस कार्ड के लिए 50,000 रुपये और उससे अधिक की फिक्स डिपॉजिट होनी चाहिए.

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी इस कार्ड के साथ फायदे यहां देखें. 

बुकमाईशो से कम से कम दो टिकट खरीदने पर 25% तक छूट यानी बुकमाईशो से टिकट बुकिंग में अधिकतम 100 रुपये तक की बचत की जा सकती है. ऐसा महीने में महीने में दो बार के लिए है.

एचपीसीएल पेट्रोल पंप से फ्यूल खरीदने के दौरान कार्ड का इस्तेमाल ICICI मर्चेंट सर्विसेज स्वाइप मशीन पर 2.5% फ्यूल सरचार्ज माफ. याद रहे फ्यूल खर्च पर सरचार्ज माफ सिर्फ 4000 रुपये तक के लेनदेन पर लागू होती है.

हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं. हालांकि कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर रिवार्ड प्वॉइंट नहीं मिलते हैं. रिवार्ड पॉइंट्स को खास प्रोडक्ट के लिए रिडीम करके पैसे की बचत की जा सकती है.

Also read : Top Credit Card Festive Offers: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने वालों की मौज, SBI, HDFC, ICICI समेत टॉप क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर

811 #DreamDifferent Credit Card

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) द्वारा जारी इस क्रेडिट कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं.

ऑनलाइन हर 100 रुपये के खर्च पर 4 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.

अन्य तरह से हर 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.

बिना ब्याज के कैश निकासी की सुविधा

कुल क्रेडिट लिमिट का 90% तक कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध

एटीएम से कैश निकासी और फंड ट्रांसफर पर 100 रुपये का प्रोसेसिंग फीस.

कैश एडवांस पर 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं.

पेट्रोल पंप पर 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ (सालाना अधिकतम 3500 रुपये).

आईआरसीटीसी वेबसाइट से 1.8% और रेलवे बुकिंग काउंटर पर 2.5% सरचार्ज माफ (सालाना अधिकतम 500 रुपये).

811 #DreamDifferent Credit Card Rupay वैरिएंट पर 4 रिवार्ड पॉइंट लागू होते हैं.

मौजूदा 811 #DreamDifferent Credit Card पर 2 रिवार्ड पॉइंट लागू होते हैं.

Canara Rupay Platinum Credit Card

केनरा बैंक (Canara Bank) द्वारा जारी इस कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं.

इस कार्ड से आपको चुनिंदा लाउंज में एक्सेस मिलता है.

हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.

विदेशी मुद्रा लेनदेन पर कम मार्कअप फीस (3%) देना होता है.

मिले रिवार्ड पॉइंट्स को चुनिंदा प्लेटफार्म के जरिए कैशबैक या सामान खरीदने में रिडीम कर सकते हैं.

Also read : Best Credit Cards 2024: प्रमुख बैकों के ये हैं बेस्ट क्रेडिट कार्ड, हर ट्रांजेक्शन पर मिलते हैं रिवार्ड प्वॉइंट

Bank of Baroda Prime credit card

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा जारी कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं.

डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मूवी खर्च पर 100 रुपये में 2 रिवार्ड पॉइंट.

अन्य कैटेगरी के खर्चों पर 100 रुपये में 1 रिवार्ड पॉइंट.

चुनिंदा कैटेगरी वाले खर्चों पर 100 रुपये में 0.5 रिवार्ड पॉइंट.

सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ, 400 से 5000 रुपये के लेनदेन पर. ये एक स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 250 रुपये.

रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को लेने में रिडीम करा सकते हैं.

IDFC FIRST Select credit card

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) द्वारा जारी कार्ड के बेनिफिट इस प्रकार हैं.

इस कार्ड से खर्च के करने पर यूजर को कभी न समाप्त होने वाले रिवार्ड पॉइंट्स, अधिकतम 10 गुना तक मिलते हैं.

एक स्टेमेंट साइकिल में 20,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर और जन्मदिन के मौके खर्च करने पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट्स.

20,000 रुपये तक के खर्च पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट्स.

किराये और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट लेनदेन पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट्स.

मूवी टिकटों पर बाय वन गेट वन ऑफर मिलता है.

टॉप ब्रांड्स से साल भर के ऑफर मिलते हैं.

खर्च के हिसाब से रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

Also read : Credit card: दशहरा, दिवाली की शॉपिंग पर चाहिए बेहतर कैशबैक, तो ये क्रेडिट कार्ड कर सकते हैं इस्तेमाल

Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) द्वारा जारी इस कार्ड्स के बेनिफिट इस प्रकार हैं.

फाइन डाइनिंग रेस्तरां में हर 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.

फ्यूल खरीद के लिए हर 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.

अन्य कैटेगरी के लिए हर 150 रुपये के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं

कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर 500 रुपये या उससे अधिक खर्च करें, ताकि वन टाइम 250 रुपये और लागू जीएसटी न देना पड़े.

HSBC Visa Platinum Credit Card

एचएसबीसी (HSBC) द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड से खर्चों को पूरा करने पर मिलते हैं ये लाभ

इस कार्ड से अपने खर्चों को पूरा करने पर यूजर को रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

आप इन पॉइंट्स को एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स, एतिहाद एयरवेज, ब्रिटिश एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइन्स जैसे चुनिंदा एयरलाइनों के एयर माइल्स में रिडीम करके पैसे बचा सकते हैं.

इससे कार्ड होल्डर को हवाई यात्रा पर छूट और फायदे मिलते हैं.

Also read : RBI समर इंटर्नशिप के लिए जारी है रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

YES Prosperity Purchase Credit Card

येस बैंक (YES Bank) द्वारा जारी कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं.

प्रोस्पेरिटी पर्चेज क्रेडिट कार्ड के साथ जीरो जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क का आनंद लें

न्यूनतम राशि देय:

नॉन-रिवॉल्विंग क्रेडिट के लिए: कुल राशि देय (TAD) का 100%

रिवॉल्विंग क्रेडिट के लिए: कुल राशि देय (TAD) का 5% या INR 200, जो भी अधिक हो

वित्तीय शुल्क (अवैतनिक राशि और नकद अग्रिम पर गैर-भुगतान की तारीख से):

नॉन-रिवॉल्विंग क्रेडिट पर: प्रति माह 3.25%, प्रति वर्ष 39% लेनदेन की तारीख से लागू

रिवॉल्विंग क्रेडिट पर: प्रति माह 2.49%, प्रति वर्ष 29.88% लेनदेन की तारीख से लागू

Also read : iPhone 16 पर पूरे 10000 रुपये की छूट, बुक करते ही 10 मिनट में होगी डिलीवरी, यहां से करना है ऑर्डर

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

इस कार्ड के साथ मिलेंगे ये फायदे:

कोई जॉइनिंग फीस नहीं

कोई एन्युअल चार्ज नहीं

मिले रिवार्ड्स पर कोई सीमा या एक्सपायरी डेट नहीं

अमेज़न डॉट इन पर 10 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स पर रिवार्ड्स का इस्तेमाल करें

अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए अमेज़न डॉट इन से शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक

अमेज़न प्राइम मेंबर नहीं होने पर अमेज़न डॉट इन से शॉपिंग करने पर 3% कैशबैक

अमेज़न पे मर्चेंट पार्टनर्स पर लेनदेन पर 2% कैशबैक

अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक

यह कार्ड आपको अमेज़न और इसके पार्टनर्स पर आकर्षक कैशबैक और रिवार्ड्स प्रदान करता है.

(नोट: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट पाठकों की जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त लिस्ट में शामिल किसी क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट नहीं करता है. पाठकों को नसीहत है कि वे अपने विवेक के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें. बता दें कि बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के कार्ड सर्विस चार्ज और बेनिफिट में बदलाव हो सकते हैं, ऐसे में आपको संबंधित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों से लेटेस्ट चार्जेस की पुष्टि कर लेनी चाहिए.)

Credit Card