scorecardresearch

Best Equity Funds : इन 14 फंड ने 10 साल में 5 से 7 गुना तक किए पैसे, रेटिंग 4 से 5 स्टार, खर्च 1% से भी कम

Best Equity Funds in 10-Years : 14 ऐसे इक्विटी फंड जिन्होंने 10 साल में निवेशकों की दौलत को 5 से 7 गुना तक कर दिया, वह भी बेहद कम खर्च और शानदार रेटिंग के साथ.

Best Equity Funds in 10-Years : 14 ऐसे इक्विटी फंड जिन्होंने 10 साल में निवेशकों की दौलत को 5 से 7 गुना तक कर दिया, वह भी बेहद कम खर्च और शानदार रेटिंग के साथ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
best equity mutual funds, 10 year high return mutual funds, low expense ratio funds, top performing SIP funds, mutual funds with 5-star rating

Best Equity Funds: 14 बेस्ट इक्विटी फंड्स ने 10 साल में निवेशकों की दौलत 5 से 7 गुना कर दी है. (AI Generated Image)

Best Mutual Funds in 10-Years : अगर कोई इक्विटी फंड 10 साल में निवेशकों की दौलत को 5 से 7 गुना तक कर दे, वह भी बेहद कम खर्च और शानदार रेटिंग के साथ, तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है. हम यहां ऐसे एक-दो नहीं पूरे 14 इक्विटी फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में यह कमाल करके दिखाया है. अच्छी बात ये है कि इन सभी फंड्स ने एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) के साथ ही साथ, SIP पर भी उतने ही शानदार रिटर्न दिए हैं.

10 साल में बेस्ट प्रदर्शन दिखाने वाले 14 इक्विटी फंड 

हम यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर जिन 14 बेस्ट इक्विटी फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, उनमें स्मॉलकैप, ईएलएसएस, फ्लेक्सी कैप, मल्टी एसेट से लेकर सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स तक शामिल हैं. इन सभी ने कम खर्च और बेहतर रेटिंग के साथ हाई रिटर्न दिए हैं.

1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan) 

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 22.27%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,46,599 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.02%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 44,94,568 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

2. क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 21.31%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,90,264 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.01%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 40,33,029 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.51%

3. क्वांट स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 20.73%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,58,156 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.63%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू :  49,04,027 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.66%

Advertisment

Also read : NFO Alert : मोतीलाल ओसवाल के इस नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, क्या है खास, किन्हें करना चाहिए निवेश

4. इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.55%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,96,168 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.59%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 41,61,612 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.63%

5. कोटक मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Kotak Midcap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.24%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,81,302 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.91%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 38,02,209 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.38%

6. एडलवाइज मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Edelweiss Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.04%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,71,414 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.19%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 40,72,878 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.39%

7. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.70%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,55,207 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.97%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 38,14,052 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.75%

Also read : 1 लाख लगाने पर 4.21 करोड़ देने वाली 5 स्टार स्कीम, 1000 की SIP करने वालों को मिले 2.33 करोड़ रुपये

8. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.50%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,46,018 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.87%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 42,24,104 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.68%

9. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Nippon India Growth Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.30%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,36,981 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.50%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 39,24,026 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.71%

10. फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड - डायरेक्ट प्लान

(Franklin Build India Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.24%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,34,004 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.41%

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 39,05,824 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.95%

11. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Parag Parikh Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.21%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,32,717 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.85%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 35,90,910 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.63%

12. मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - डायरेक्ट प्लान

(Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.14%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,29,619 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.74%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 35,69,237 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

13. क्वांट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Quant Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.10%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,27,769 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.82%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 37,83,851 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.57%

14. बैंक ऑफ इंडिया मैन्युफैक्चरिंग एंड इंफ्रा फंड - डायरेक्ट प्लान

(Bank of India Manufacturing & Infrastructure Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 17.78%

1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,13,899 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.28%

10,000 रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 38,77,692 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.78%

(Source : AMFI, Value Research)

10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले इन सभी फंड्स को इक्विटी में एक्सपोजर की वजह से बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली है. इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को ध्यान में रखें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आगे भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Quant Mutual Fund Franklin India Mutual Fund Parag Parikh Mutual Fund Motilal Oswal HDFC Mutual Fund Nippon India Mutual Fund Best Mutual Funds