scorecardresearch

FD Rates: 3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 7.85% तक ब्याज, फिक्स रेट पर अच्छी कमाई के लिए चेक करें डिटेल

जुलाई 2025 में कुछ बैंक तीन साल की FD पर 60 साल से ऊपर के निवेशकों को 7.85% तक ब्याज दे रहे हैं. अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं और अपनी सेविंग एफडी में लॉक करके फिक्स रेट पर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां डिटेल देखें.

जुलाई 2025 में कुछ बैंक तीन साल की FD पर 60 साल से ऊपर के निवेशकों को 7.85% तक ब्याज दे रहे हैं. अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं और अपनी सेविंग एफडी में लॉक करके फिक्स रेट पर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Senior citizen Freepik

नीचे दिए गए बैंक तीन साल की सीनियर सिटिजन FD पर बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. यहां एक-एक कर डिटेल देखें.

Senior Citizen FD Rates: अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है और आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर सुरक्षित कमाई चाहते हैं, तो बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए अच्छा विकल्प है. अच्छी बात यह है कि जुलाई 2025 तक कुछ बैंक तीन साल की FD पर सीनियर सिटीज़न को 7.85% तक ब्याज दे रहे हैं. ये स्कीम 3 करोड़ रुपये तक की जमा पर लागू है, और इतने ब्याज पर तीन साल में अच्छी कमाई हो सकती है. इसके अलावा, अगर आपकी कुल सालाना आय टैक्स के दायरे में नहीं आती, तो आप Form 15H भरकर FD पर लगने वाले TDS से भी बच सकते हैं.

सीनियर सिटिजन FD पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज?

नीचे दिए गए बैंक तीन साल की सीनियर सिटिजन FD पर बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. यहां एक-एक कर डिटेल देखें

इंडसइंड बैंक

Advertisment

इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% की दर से तीन साल के लिए FD पर ब्याज देता है. यह दर सुरक्षित और स्थिर आय के विकल्प के रूप में काम करती है.

RBL बैंक

RBL बैंक तीन साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% ब्याज देता है. यह दर सुरक्षित और ठीकठाक रिटर्न की चाह रखने वालों के लिए उपयुक्त है.

बंधन बैंक

बंधन बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 3 साल की FD पर 7.75% ब्याज देता है. यह बैंक ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में लोकप्रिय है.

SBM बैंक इंडिया

SBM बैंक इंडिया तीन साल की अवधि वाली FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.8% ब्याज दे रहा है. यह दर स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक है

YES बैंक

YES बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.85% की सबसे ऊंची ब्याज दर दे रहा है. यह दर मौजूदा बाजार में सबसे प्रतिस्पर्धी मानी जा रही है.

इन बैंकों में YES बैंक सबसे अधिक 7.85% ब्याज दर दे रहा है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार अवसर है.

Also read : FD vs POTD: बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस, इस समय कहां मिलेगा ज्यादा फायदा? पैसे लगाने से पहले चेक करें डिटेल

FD पर TDS कब और क्यों कटता है?

अगर आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से सालाना ब्याज 1 लाख रुपये से ज्यादा हो जाता है, तो बैंक को नियम के तहत TDS यानी टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स काटना जरूरी होता है, चाहे आपकी कुल आय टैक्स दायरे में आती हो या नहीं. यह TDS कोई एक्स्ट्रा टैक्स नहीं होता, बल्कि इसे आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय समायोजित कर सकते हैं या रिफंड के रूप में वापस पा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी वरिष्ठ नागरिक की कुल सालाना आय 11 लाख रुपये है और वह न्यू टैक्स रिजीम को अपनाते हैं, तो उन्हें सेक्शन 87A के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता, क्योंकि वित्त वर्ष 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स पूरी तरह माफ है. इसके बावजूद बैंक TDS काट लेता है क्योंकि उसे आपकी कुल टैक्स देनदारी की जानकारी नहीं होती और वह केवल ब्याज की रकम देखकर स्वचालित रूप से टैक्स काटता है. ऐसे में अगर आपकी कुल आय टैक्स छूट सीमा से कम है, तो आप Form 15H जमा करके TDS से बच सकते हैं.

Form 15H से TDS से कैसे बचें?

अगर आप 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और आपकी कुल टैक्स योग्य आय सरकार की तय छूट सीमा से कम है, तो आप बैंक में Form 15H जमा करके फिक्स्ड डिपॉजिट पर लगने वाले TDS से बच सकते हैं. नए टैक्स सिस्टम में ₹12 लाख तक की आय पर 87A रिबेट के चलते कोई टैक्स नहीं लगता, जबकि पुराने सिस्टम में यह सीमा ₹5 लाख तक है (80 वर्ष से अधिक के लिए ₹5 लाख की बेसिक छूट भी मिलती है). ऐसे में, अगर आपकी कुल आय इन सीमाओं के भीतर है, तो Form 15H भरने से बैंक TDS नहीं काटेगा.

Also read : IPO अलर्ट! आईपीओ के नियमों में हुए हैं ये 6 बदलाव, करते हैं निवेश तो जानना जरूरी

ये लिस्ट भी देखें

प्राइवेट बैंक में 3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना ब्याज दर (%)
बैंक का नाम सालाना ब्याज दर (%)
Axis Bank7.00
Bandhan Bank7.75
City Union Bank6.90
CSB Bank6.25
DBS Bank6.95
DCB Bank7.25
Federal Bank7.20
HDFC Bank6.95
ICICI Bank7.10
IDFC FIRST Bank7.25
IndusInd Bank7.50
Jammu & Kashmir Bank7.25
Karur Vysya Bank7.00
Karnataka Bank6.65
Kotak Mahindra Bank6.90
RBL Bank7.60
SBM Bank India7.80
South Indian Bank6.70
Tamilnad Mercantile Bank6.75
YES Bank7.85
सरकारी बैंक में 3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना ब्याज दर (%)
बैंक का नामब्याज दर
Bank of Baroda7.00
Bank of India7.00
Bank of Maharashtra6.70
Canara Bank7.00
Central Bank of India7.25
Indian Bank6.75
Indian Overseas Bank6.80
Punjab National Bank6.90
Punjab & Sind Bank6.50
State Bank of India6.80
Union Bank of India7.10

(नोट : सीनियर सिटिजन ब्याज दर से जुड़ी ये जानकारी पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा जुटाई गई है. यहां 2 जुलाई 2025 तक के अपडेट दिए गए हैं. बैंक समय-समय पर अपनी ब्याज दरें बदलते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे उपरोक्त किसी बैंक के स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से इंटरेस्ट रेट की पुष्टि कर लें.)

Bank Fixed Deposits Senior Citizen FD