/financial-express-hindi/media/media_files/OTCkouPOdU207co6o1Wr.jpg)
बैंक आजकल एफडी पर अपने ग्राहकों को 8% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं, और स्मॉल फाइनेंस बैंक इससे भी अधिक ब्याज दे रहे हैं. Photograph: (Freepik)
Make the most of current FD rates before they start falling: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इन दिनों बेहतर रिटर्न मिल रहा है. अगर आप अपनी सेविंग को सुरक्षित निवेश विकल्प में लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है. बैंक आजकल एफडी पर अपने ग्राहकों को 8% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं, और स्मॉल फाइनेंस बैंक इससे भी अधिक ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई चाहते हैं तो बैंक रेट्स बदलने से पहले ही एफडी में निवेश कर सकते हैं.
बैंक फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंकों में पैसे की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, जिससे बैंकों के पास ज़्यादा पैसा है. पिछले एक साल में, बैंकों के पास जमा कम हो रहा था, इसलिए वे लोगों को लुभाने के लिए ज़्यादा ब्याज दे रहे थे. निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है. आप बिना अधिक जोखिम उठाए अपनी बचत पर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि,हाल ही में RBI ने रेपो रेट (repo rate) कम कर दिया है, जिससे कुछ बैंक अपनी जमा दरों को कम कर सकते हैं. अगर आप मौजूदा दरों पर ही निवेश करना चाहते हैं, तो जल्द ही सबसे अच्छी फिक्स्ड डिपॉजिट चुन लें.
एफडी में क्यों करें निवेश?
बजट 2025 से एफडी को बढ़ावा: बजट 2025 में एफडी पर TDS की सीमा बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए यह सीमा दोगुनी यानी डबल कर दी गई है. बैंक बाजार डॉट कॉम के CEO आदिल सेट्टी का कहना है कि सरकार ने एफडी पर टैक्स कटौती (TDS) की सीमा बढ़ा दी है. आम नागरिकों के लिए यह सीमा 40,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये हो गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 50,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है. इसका मतलब है कि अब कम लोगों को एफडी पर TDS की चिंता होगी, जिससे एफडी आम लोगों और रिटायर लोगों दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है.
ब्याज दर घटने से पहले एफडी करें
अभी एफडी की दरें अच्छी हैं, लेकिन यह हमेशा ऐसी नहीं रहेंगी. जैसे-जैसे ज्यादा लोग इन दरों का फायदा उठाने लगेंगे, बैंकों के पास ज़्यादा जमा हो जाएगा. जब बैंकों के पास पर्याप्त पैसा होगा, तो वे एफडी की दरें कम कर देंगे. इसलिए, अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब सही समय है.
एफडी में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- अलग-अलग बैंकों की दरों की तुलना करें. बड़े बैंक शायद 7-8% ब्याज दें, लेकिन छोटे बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) इससे भी ज़्यादा ब्याज दे सकती हैं. बस यह सुनिश्चित कर लें कि जिस बैंक में आप निवेश कर रहे हैं, वह भरोसेमंद है और डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा इंश्योरेंस कवरेज हासिल है.
- कितने समय के लिए निवेश करना है, इसके बारे में सोचें. एफडी की दरें इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप कितने समय के लिए अपना पैसा जमा करते हैं. अगर आपको यकीन है कि आपको कुछ समय के लिए पैसे की ज़रूरत नहीं होगी, तो लंबी अवधि के लिए निवेश करने से आपको ज़्यादा ब्याज मिल सकता है
- टैक्स के बारे में न भूलें. TDS की सीमा बढ़ गई है, लेकिन एफडी पर मिलने वाला ब्याज अभी भी टैक्स के दायरे में आता है. इसलिए, निवेश करने से पहले टैक्स के बारे में ज़रूर जान लें.
कुल मिलाकर, एफडी की दरें अभी अच्छी हैं और बजट में भी इसे बढ़ावा दिया गया है, इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का यह सबसे अच्छा समय है.
(Credit : Sanjeev Sinha)