scorecardresearch

How to retire early: 45 की उम्र में लेना है रिटायरमेंट तो ऐसे करें प्लानिंग, आराम से कटेगी आगे की जिंदगी

Tips for early retirement: 60 साल की उम्र तक जॉब करने की बजाय अगर आप 45-50 की उम्र में ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, तो वक्त रहते प्लानिंग करना जरूरी है.

Tips for early retirement: 60 साल की उम्र तक जॉब करने की बजाय अगर आप 45-50 की उम्र में ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, तो वक्त रहते प्लानिंग करना जरूरी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
How to retire early, Early retirement, FIRE strategy

FIRE strategy for early retirement : अगर आप जल्दी रिटायरमेंट लेकर अपनी जिंदगी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फायर स्ट्रैटेजी इसमें आपकी मदद कर सकती है. (Photo : Pixabay)

How to plan for early retirement: बहुत से नौकरीपेशा लोग 60 साल की उम्र तक जॉब करने की बजाय 45 या 50 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, ताकि अपनी आगे की जिंदगी को अपनी मर्जी से गुजार सकें. कई लोग ऐसा करना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि यह संभव है या नहीं और अगर मुमकिन है भी तो कैसे? 

फायर स्ट्रैटेजी को फॉलो करें 

कम उम्र में अपनी मर्जी से रिटायर होना बिलकुल संभव है, लेकिन इसके लिए वक्त रहते अच्छी तरह सोच-समझकर प्लानिंग करना जरूरी है. और इस प्लानिंग में फायर (FIRE) स्ट्रैटेजी आपके बहुत काम आ सकती है. फायर स्ट्रैटेजी में F.I.R.E. का मतलब है Financial Independence, Retire Early - यानी आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनें और जल्दी रिटायरमेंट लें. 

फायर स्ट्रैटेजी के 3 उसूल

Advertisment

फायर स्ट्रैटेजी के 3 मुख्य उसूल हैं :   
1. सबसे पहला उसूल ये कि आपको आर्थिक अनुशासन दिखाते हुए किसी भी तरह से अपने खर्च कम करने होंगे.
2. खर्च घटाने का मकसद ये है कि आप जितना भी कमाते हैं, उसका 50 से 70 फीसदी हिस्सा बचाएं. 
3. खर्च घटाने से हुई बचत का इस्तेमाल आपको ऐसे निवेश में करना है, जिसमें निवेश की लागत कम हो और रिटर्न बेहतर. इंडेक्स फंड इसका एक बेहतरीन उदाहरण है. 

अपने खर्चों का पहले से अंदाजा लगाना जरूरी

जल्द रिटायर होने के लिए सही प्लानिंग आप तभी कर पाएंगे, अगर आपको अपने खर्चों और जरूरतों का सही-सही अंदाजा होगा. तभी आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आराम से बिताने के लिए जरूरी कॉर्पस का कैलकुलेशन ठीक से कर पाएंगे. इस कैलकुलेशन के बिना रिटायरमेंट की प्लानिंग करना आसान नहीं है. 

4% के नियम से लगाएं कॉर्पस का अनुमान 

जल्द रिटायर होने के बाद आपको अपने खर्च के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी, इसे जानने में 4 फीसदी का थंब रूल आपकी मदद कर सकता है. ये नियम बताता है कि रिटायरमेंट के बाद आपको अपने कॉर्पस में से हर साल अधिकतम 4 फीसदी हिस्सा ही निकालना चाहिए. यानी अगर आपके पास 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस है, तो 4 फीसदी के नियम के अनुसार आप हर साल 4 लाख रुपये निकाल सकते हैं. यही नियम उल्टा कर दें तो आप अपने खर्च के हिसाब से जरूरी कॉर्पस का अनुमान लगा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि रिटायरमेंट का कॉर्पस फंड उस रकम का 25 गुना होना चाहिए, जो आपको एक साल में खर्च करना है. यानी अगर आपको एक साल में 5 लाख रुपये निकालने हैं, तो रिटायरमेंट फंड उसका 25 गुना यानी 1.25 करोड़ रुपये होना चाहिए.

ऐसे करें जल्द रिटायरमेंट की तैयारी 

आपके रिटायरमेंट कॉर्पस का टारगेट एक बार तय हो जाए, तो आपको उसी हिसाब से अपना बचत बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. FIRE के उसूल के हिसाब से हर महीने अपनी आय का 50 से 70 फीसदी हिस्सा बचाना होगा. आमदनी का इतना बड़ा हिस्सा बचाना आसान नहीं है. लेकिन अगर आपको जल्दी रिटायरमेंट का आनंद लेना है, तो इसके लिए कुछ न कुछ कुर्बानी तो देनी पड़ेगी. बचत बढ़ाने के लिए आप अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश भी कर सकते हैं. इसके लिए कोई पार्ट टाइम जॉब करें या स्किल बढ़ाकर आमदनी में इजाफा करें. बस इतना ध्यान रखें कि अतिरिक्त आमदनी पूरी तरह बचत में ही जानी चाहिए.

Also read : हाइब्रिड म्यूचुअल फंड का बढ़ा आकर्षण, FY24 में निवेशकों ने 72000 करोड़ का किया निवेश, क्या है स्कीम की खासियत

खर्च घटाने के लिए क्या करें 

अपना खर्च घटाने के लिए आप कार की जगह बाइक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने, घर खरीदने की जगह किराए के मकान में रहने, रेस्टोरेंट जाकर खाने-पीने से बचने जैसे कदम उठा सकते हैं. इसी तरह क्रेडिट कार्ड के लोन से पूरी तरह दूर रहें, लेकिन जरूरी खरीदारी के लिए उन पर मिलने वाले रिवॉर्ड या डिस्कॉउंट का इस्तेमाल करें.

Also read : रिस्‍की है फोन पर कार्ड डिटेल देना, शॉपिंग में लग सकती है लाखों की चपत, फ्रॉड से बचने के लिए करें ये उपाय

समझदारी से करें निवेश

जल्द रिटायर होने के लिए बचत के पैसों को सही जगह इनवेस्ट करना भी जरूरी है. लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न के लिए कम लागत वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स - जैसे इंडेक्स फंड वगैरह में निवेश कर सकते हैं. रेगुलर इनवेस्टमेंट का काम आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे, आपका रिटायरमेंट कॉर्पस उतनी जल्दी जमा हो पाएगा. अगर आप इन तमाम बातों पर ध्यान रखकर प्लानिंग करेंगे तो जल्द रिटायरमेंट का अपना लक्ष्य जरूर हासिल कर पाएंगे.

Retirement Corpus Retirement Planning How To Build A Sufficient Retirement Corpus