/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/11/senior-citizen-fd-rates-2025-08-11-16-34-57.jpg)
Fixed Deposit: सीनियर सिटिजन्स के लिए FD एक सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प माना जाता है. (AI Image)
Highest Interest Rates on Senior Citizen FD: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 अगस्त 2025 को हुई मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखा, लेकिन इसके बावजूद कई बैंकों ने सीनियर सिटिजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव किया है. माना जा रहा है कि बैंक अभी भी इस साल की शुरुआत में हुई रेपो रेट कटौती के असर को समायोजित कर रहे हैं.
फरवरी 2025 से अब तक RBI तीन बार में कुल 1% की कटौती कर चुका है - फरवरी में 25 बेसिस पॉइंट (bps), अप्रैल में 25 बेसिस पॉइंट और जून में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती. अब सात बैंक - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया (BoI), केनरा बैंक, बंधन बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक - ने सीनियर सिटिजन्स के लिए FD रेट्स में रिवाइज किया है, जिनमें कुछ बदलाव RBI की ताजा घोषणा से पहले और कुछ बाद में हुए.
सीनियर सिटिजन्स के लिए FD एक सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प माना जाता है, और ताजा रेट्स में कुछ बैंक अब भी 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नए रेट 10 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 7.20% (2 साल से कम 3 साल तक)
1 साल से कम 2 साल: 7.00%
3 साल से कम 5 साल: 7.00%
5 साल से 10 साल: 7.00%
बंधन बैंक ( Bandhan Bank )
नए रेट 9 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 7.80% (2 साल से कम 3 साल तक)
1 साल: 7.60%
5 साल से 10 साल: 6.60%
केनरा बैंक ( Canara Bank )
नए रेट 7 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 7.00% (444 दिन)
1 साल से 1 साल 3 महीने: 6.75%
5 साल से 10 साल: 6.75%
बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
नए रेट 4 अगस्त 2025 से लागू
स्पेशल FD:
777 दिन (Star Utsav): 7.10%
999 दिन (Green Deposit Scheme): 7.00% (सुपर सीनियर: 7.15%)
3 साल से कम 5 साल: 7.00%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
नए रेट 8 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 8.00% (2 से 3 साल और 5 साल)
181 दिन से 365 दिन: 7.75%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
नए रेट 5 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 7.95% (24 महीने)
12 महीने से कम 24 महीने: 7.75%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
नए रेट 5 अगस्त 2025 से लागू
अधिकतम ब्याज दर (सीनियर): 8.10% (18 से 24 महीने)
24 महीने 1 दिन से 36 महीने: 8.00%
RBI ने रेपो रेट स्थिर रखा है, लेकिन माना जा रहा है कि बैंक अपनी लिक्विडिटी और पहले की कटौतियों को देखते हुए FD रेट्स में बदलाव कर रहे हैं. जो सीनियर सिटिजन्स सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए शिवालिक SFB और जना SFB जैसे छोटे फाइनेंस बैंक फिलहाल 8% से ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं, जबकि पब्लिक सेक्टर बैंक सुरक्षा के लिहाज से अब भी सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं.