/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1tx9kXAsCuHSAA65scGz.jpg)
Best Stock to Buy: इन शेयरों की लिस्ट में Hero MotoCorp, Gujarat State Fertilizers & Chemicals और Cummins India शामिल हैं. (Pixabay)
Stock Market Investment Ideas : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 14 से 17 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.
यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 से 17,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में Hero MotoCorp, Gujarat State Fertilizers & Chemicals और Cummins India शामिल हैं.
Hero MotoCorp
CMP : 4600 रुपये
Buy Range : 4585-4495 रुपये
Stop loss : 4310 रुपये
Upside : 10% –13%
हीरो मोटोकॉर्प ने वीकली चार्ट पर करीब 4,518 के स्तर पर रिवर्स हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न से ब्रेकआउट किया है. यह एक मजबूत ट्रेंड पलटने का संकेत है, जिससे साफ है कि अब मध्यम अवधि में ऊपर की ओर रुझान (uptrend) शुरू हो गया है.
पैटर्न बनने के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम कम था, लेकिन ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम में तेज बढ़त देखने को मिली, जो बताती है कि शेयर में खरीदारी बढ़ी है और यह तेजी के संकेत को और मजबूत करती है.
स्टॉक ने हाल ही में 4,480 से 4,180 रुपये के बीच के कंसोलिडेशन जोन (consolidation zone) को भी पार कर लिया है, जिससे इसके तकनीकी चार्ट का नजरिया और मजबूत हुआ है.
तेजी के रुझान को सपोर्ट करते हुए, वीकली RSI अपने सिग्नल लाइन के ऊपर निकल चुका है और 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है. यह बताता है कि स्टॉक में तेजी की रफ्तार बढ़ रही है और चार्ट का सेटअप भी सकारात्मक है.
इस विश्लेषण के मुताबिक, स्टॉक 5,000 से 5,135 रुपये के स्तर तक जा सकता है. इसका होल्डिंग पीरियड लगभग 3 से 4 हफ्ते का है.
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd
CMP : 213 रुपये
Buy Range : 211-207 रुपये
Stop loss : 194 रुपये
Upside : 14%–17%
GSFC ने वीकली चार्ट पर 207 रुपये के स्तर पर फालिंग चैनल (falling channel) से साफ ब्रेकआउट किया है. इसके साथ ही एक बुलिश कैंडल बना है, जो यह दिखाती है कि स्टॉक का गिरावट वाला दौर खत्म हो गया है और अब नया ऊपर जाने वाला ट्रेंड शुरू हो रहा है.
यह स्टॉक फिलहाल 20, 50, 100 और 200-दिनों के सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है, जो इसकी आंतरिक मजबूती और बेहतर होते ट्रेंड को दर्शाता है.
तेजी के इस सेटअप को और मजबूत करते हुए, वीकली RSI अपने सिग्नल लाइन के ऊपर निकल चुका है और करीब 56 के पास मौजूद हॉरिजॉन्टल रेजिस्टेंस को भी पार कर चुका है. यह नए जोश और सकारात्मक रुझान की पुष्टि करता है.
अगर स्टॉक हाल के ऊपरी स्तरों (swing highs) से ऊपर टिकता है, तो आने वाले हफ्तों में इसमें तेज उछाल की संभावना है.
इस विश्लेषण के मुताबिक, स्टॉक 239 से 245 रुपये तक जा सकता है. इसका होल्डिंग पीरियड लगभग 3 से 4 हफ्ते है.
Cummins India Ltd
CMP : 3807 रुपये
Buy Range : 3750-3676 रुपये
Stop loss : 3494 रुपये
Upside : 12%–15%
CUMMINSIND ने वीकली चार्ट पर करीब 3,700 रुपये के पास मौजूद मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन को साफ़ तौर पर ब्रेकऑउट किया है. यह ब्रेकआउट एक बुलिश कैंडल के साथ हुआ है, जो मिड टर्म के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है.
यह ब्रेकआउट बढ़ते हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो कीमत में तेजी के इस मूव को और भरोसेमंद बनाता है और आगे और बढ़त की संभावना दिखाता है.
स्टॉक लगातार हायर हाई–हायर लो पैटर्न बना रहा है और अपनी ऊपर जाती ट्रेंडलाइन से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो यह दर्शाता है कि खरीदारी का रुझान मजबूत है.
मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी के पक्ष में हैं - वीकली RSI 50 से ऊपर मजबूती से बना हुआ है और उसकी सिग्नल लाइन ऊपर की ओर ढलान लिए है, जो मजबूत रफ्तार की पुष्टि करता है.
इस विश्लेषण के मुताबिक, स्टॉक 4,151 से 4,260 रुपये के स्तर तक जा सकता है. इसका होल्डिंग पीरियड लगभग 3 से 4 हफ्ते का है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)