scorecardresearch

FD Rates: दिसंबर में सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, चेक करें 40 बैकों की रेट लिस्ट

Best FD Rates: साल के आखिरी महीने में अगर आप अपनी सेविंग को सीनियर सिटिजन एफडी में रखकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यहां 35 से अधिक बैंकों और उनके द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरें चेक कर सकते हैं.

Best FD Rates: साल के आखिरी महीने में अगर आप अपनी सेविंग को सीनियर सिटिजन एफडी में रखकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यहां 35 से अधिक बैंकों और उनके द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरें चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Senior citizen Freepik

Best FD rates for senior citizens: सुरक्षित निवेश के साथ-साथ रिटर्न की गारंटी चाहने वाले निवेशकों के लिए एफडी एक बेहतर विकल्प है. (Image: Freepik)

Highest Interest Rates on Senior Citizen FD:अपने पैसों को सुरक्षित रखने और उस पर अच्छा रिटर्न पाने वालों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक लोकप्रिय विकल्प है. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, और तय अवधि में अच्छे रिटर्न के साथ जमा राशि के वापसी की गारंटी मिलती है. यही वजह है कि FDs निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं.

खास बात ये है कि वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर आम लोगों की तुलना में FD स्कीम्स पर अधिक रिटर्न मिलती हैं. अगर आप 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और अपने पैसों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी चाहते हैं, तो एफडी में पैसे रखकर कमाई कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : LPG Price Hike: गैस सिलेंडर फिर से हुआ महंगा, दिल्ली-मुंबई में 16.5 रुपये बढ़ी कीमत

सीनियर सिटिजन एफडी पर मिलता है अधिक रिटर्न

सीनियर सिटिजन एफडी में निवेश से पहले लोगों को कुछ जरूरी बातों को भी समझ लेना जरूरी है. वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम खासतौर पर 60 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए डिजाइन की गई हैं. इस एफडी पर आम लोगों की तुलना में बुजु्गों को 0.5 से 0.75 फीसदी अधिक रिटर्न मिलती हैं. बैंक निवेश के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम ऑफर करते हैं. वरिष्ठ नागरिक अपनी सहूलियत और ब्याज दर के हिसाब से मनमुताबिक एफडी स्कीम में पैसे लगा सकते हैं.

जरूरत पड़ने पर आराम से कर सकते हैं फंड का इंतजाम

अगर आप किसी एक बैंक के एफडी स्कीम में बड़ी रकम रखने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह थोड़ा-थोड़ा करके एक से अधिक बैंकों में पैसा रखें. ऐसा इसलिए ताकि जब आपकों पैसों की जरूरत पड़ें तो उस वक्त किसी एक बैंक से पैसे निकाल सकें. ऐसे में आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी. इन दिनों कई बैंक में तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज निकासी का विकल्प देते हैं. कुछ बैंक मंथली आधार पर ब्याज निकासी का विकल्प भी देते हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से आप बैंक एफडी की इन सुविधाओं को देखते हुए एफडी में निवेश करने का फैसला ले सकते हैं. 

कई एफडी स्कीम लिक्विडिटी के साथ आती है. यानी जरूरत पड़ने पर निवेशक मैच्यिरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इस प्रक्रिया में उन्हें कुछ ब्याज गवानी पड़ सकती है. मैच्योरिटी से पहले पैसे के निकासी पर कई बैंक पेनाल्टी लगाते हैं, जो आमतौर पर 0.5% से 1% तक हो सकता है. यह पैनाल्टी अलग-अलग बैंकों में अलग होते हैं. इसके अलावा अपनी FD को लोन या ओवरड्राफ्ट के लिए कोलेटेरल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

FD पर आप अपनी FD पर लोन भी आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसके तहत FD की वैल्यू का 90% तक आप लोन ले सकते हैं. मान लीजिए आपकी FD की कीमत 1.5 लाख रुपये है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है. अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज देना होगा. जैसे मान लीजिए की आपकी FD पर 6% ब्याज मिल रहा है तो आपको 7 से 8% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.

Also read : FPI Outflow: विदेशी निवेशकों ने नवंबर में बेचे 21612 करोड़ के शेयर, बॉन्ड बाजार में एफपीआई का कैसा रहा रुख

सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक ब्याज

इन दिनों बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर 7.50 से 9.50 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और साल के आखिरी महीने में अपनी सेविंग को बैंक एफडी में पैसे रखकर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां 40 बैंकों की रेट लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

सीनियर सिटिजन एफडी टेबल
बैंक का नामसालाना ब्याज दर
सबसे अधिक ब्याज
1 साल की एफडी पर ब्याज (%)
3 साल की एफडी पर ब्याज (%)
5 साल की एफडी पर ब्याज (%)
ब्याज (%)टेन्योर
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank8.5018 months7.758.007.75
Equitas Small Finance Bank8.75444 days8.608.507.75
ESAF Small Finance Bank8.752 years to less than 3 years6.507.256.75
Jana Small Finance Bank8.751 year to 3 years8.758.758.20
NorthEast Small Finance Bank9.50546 days to 1111 days7.509.506.75
Suryoday Small Finance Bank9.10Above 2 years to 3 years8.559.108.75
Ujjivan Small Finance Bank8.7512 months8.757.707.70
Unity Small Finance Bank9.501001 days8.358.658.65
Utkarsh Small Finance Bank9.102 years to 3 years; 1500 days8.609.108.35
प्राइवेट बैंक
Axis Bank7.7515 months to less than 2 years; 5 years to 10 years7.207.607.75
Bandhan Bank8.551 year8.557.756.60
City Union Bank8.00333 days7.256.756.50
CSB Bank7.75401 days5.506.256.25
DBS Bank8.00376 days to 540 days7.507.007.00
DCB Bank8.5519 months to 20 months7.608.057.90
Federal Bank7.9050 months ; 777 days7.307.507.25
HDFC Bank7.904 Year 7 Months (55 months)7.107.507.50
ICICI Bank7.8015 months to less than 18 months7.207.507.50
IDFC First Bank8.40400 days to 500 days7.007.307.25
IndusInd Bank8.491 year 5 months to less than 1 year 6 months8.257.757.75
Jammu & Kashmir Bank7.501 year to less than 3 years7.507.257.00
Karur Vysya Bank8.10760 days - Special Deposit7.407.407.40
Karnataka Bank8.00375 days7.857.007.00
Kotak Mahindra Bank7.90390 days to less than 23 months7.607.606.70
RBL Bank8.60500 days8.008.007.60
SBM Bank India8.75Above 18 months to less than 2 years 3 days7.557.808.25
South Indian Bank7.901 year 7 days7.207.206.50
Tamilnad Mercantile Bank8.10300 days (TMB300)7.507.007.00
YES Bank8.2518 months to less than 24 months7.758.008.00
सरकारी बैंक
Bank of Baroda7.80400 days - Bob Utsav7.357.657.40
Bank of India7.80400 days7.307.256.75
Bank of Maharashtra7.85333 days7.257.007.00
Canara Bank7.75444 days7.357.307.20
Central Bank of India7.95444 days7.357.257.00
Indian Bank7.801 year to 375 days6.606.756.75
Indian Overseas Bank7.80444 days7.607.007.00
Punjab National Bank7.75400 days7.307.507.00
Punjab & Sind Bank7.95555 days6.806.506.50
State Bank of India7.75444 days - Amrit Vrishti7.307.257.50
Union Bank of India7.80456 days7.307.207.00
Interest rates as of 27 November 2024

(नोट: विभिन्न अवधि की सीनियर सिटिजन एफडी रेट को लेकर 40 बैकों की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. लिस्ट में बैकों के ब्याज दर से जुड़े अपडेट 27 नवंबर तक के है. बता दें कि ये लिस्ट पाठकों की जानकारी के लिए है. बैंक समय-समय पर अपने ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को किसी एफडी स्कीम में पैसे लगाने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से पुष्टि करने की सलाह दी जाती है.)  

Also read : Debit Card for Airport Lounge Access: एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट डेबिट कार्ड, बेनिफिट और रिवार्ड्स देखकर करें फैसला

स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका पैसा कितना है सेफ

सरकारी और प्राइवेट बैंक की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर अधिक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. हालांकि इसमें निवेश पर लोगों का पैसा कितना सुरक्षित है, इसे लेकर चिंता हो रही है तो ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसे रखने वाले लोग सरकारी संस्था DICGC के बीमा का लाभ उठा सकते हैं. DICGC आपके पैसे की सुरक्षा करती है. अगर आपका बैंक किसी कारणवश बंद हो जाता है, तो DICGC आपको 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर देती है.

Fixed Deposit Interest Rates Senior Citizen FD Bank Fixed Deposits