/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/mCo8VdQALAlSjhd4Uda2.jpg)
What is Largecap: लार्जकैप सेगमेंट में आमतौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां शामिल हैं. (Pixabay)
Large Cap Mutual Fund Schemes Return: फाइनेंशियल ईयर 2024 की बात करें तो बीते करीब 1 साल में ऐसे कई लार्जकैप म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दी है. कम से कम 10 लार्जकैप फंड ऐसे दिख रहे हैं, जिनमें 1 साल के दौरान 40 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न (Largecap Funds Return in FY24) मिला है. लार्ज-कैप फंड म्यूचुअल फंड की वह कैटेगरी है, जो लार्ज कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. लार्जकैप म्यूचुअल फंड अलग अलग लार्जकैप स्टॉक के जरिए आपके पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड कर देते हैं. लार्जकैप सेगमेंट में आमतौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां शामिल हैं. इनमें आरआईएल, टीसीएस, एचयूएल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर हैं.
एक सुरक्षित विकल्प
म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. वहीं इन स्कीम में रिटर्न भी हाई है. कई स्कीम तो स्टॉक मार्केट की तरह ही रिटर्न दे रही हैं. इसी के चलते म्यूचुअल फंड निवेश का पॉपुलर विकल्प बन गया है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी स्टॉक मार्केट की तरह ही अलग-अलग कैटेगरी हैं. मसलन लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप फंड. जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर है. इक्विटी सेगमेंट में भी लार्जकैप म्यूचुअल फंड (Largecap Mutual Funds) ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं. असल में लार्जकैप स्टॉक्स में बाजार का उतार चढ़ाव का अच्छे से सामना करने की क्षमता होती है.
क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया
FY24: 40%-71% रिटर्न देने वाले लार्जकैप फंड
ICICI प्रू भारत 22 एफओएफ: 71%
JM लार्जकैप: 48%
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड: 47%
DSP निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स: 45%
ICICI प्रू ब्लूचिप फंड: 44%
बड़ौदा बीएनपी परिबा लार्जकैप: 43%
इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप: 43%
HDFC टॉप 100: 41%
बंधन लार्जकैप फंड: 41%
मिरे एसेट इक्विटी अलोकेटर FoF: 40%
सोर्स- वैल्यू रिसर्च
(नोट: यहां सिर्फ 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाली स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है. अगर अनरेटेड या 3 स्टार, 2 स्टार 0 1 स्टार वाली स्कीम भी जोड़ दें तो रिटर्न और ज्यादा दिख सकता है.)
लार्ज-कैप फंड में किसे करना चाहिए निवेश
अगर आप बाजार के उतार चढ़ाव को पसंद नहीं करते या ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता नहीं है, फिर भी इक्विटी की तरह ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो लार्ज-कैप फंड आपके लिए परफेक्ट विकल्प है. हालांकि ऐसा नहीं है कि लार्ज-कैप में रिस्क नहीं है या बाजार के वोलैटिलिटी का असर नहीं होता, लेकिन इनमें अस्थिरता मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में कम होती है. ये मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में बाजार की अस्थिरता से मजबूती से निपट सकते हैं. असल में लार्जकैप फंड में अलग अलग सेक्टर की अलग अलग ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक होते हैं. इन ब्लूचिप का मार्केट कैप ज्यादा होता है और इनका बेस भी मजबूत होता है. ऐसी कंपनियां कैश रिच होती हैं.