scorecardresearch

High Return : 10 साल में सब पर भारी पड़े ये 5 म्यूचुअल फंड, सभी ने 20000 रुपये SIP को 10 साल में बनाया 1 करोड़

Best Mutual Funds Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी अब लबातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह, यहां मिलने वाला हाई रिटर्न है. म्यूचुअल फंड में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ज्यादा पॉपुलर हो रहा है,

Best Mutual Funds Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी अब लबातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह, यहां मिलने वाला हाई रिटर्न है. म्यूचुअल फंड में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ज्यादा पॉपुलर हो रहा है,

author-image
Sushil Tripathi
New Update
How your wealth increase 1 crore in every year

SIP Return : मयूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हें, जिन्होंने बीते 10 साल में 24 फीसदी से 29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. (Freepik)

SIP 10 Years Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी अब लबातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह, यहां मिलने वाला हाई रिटर्न है. म्यूचुअल फंड में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, जहां निवेशक एक साथ रकम लगाने की बजाए मंथली बेसिस पर अलग अलग इंस्टालमेंट में निवेश कर सकते हैं. मयूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हें, जिन्होंने बीते 10 साल में 24 फीसदी से 29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि इनमें 20 हजार मंथली एसआईपी करने वाले करोड़पति बन गए, जबकि उनका कुल निवेश 25 लाख रुपये ही हुआ. हमने यहां ऐसी ही 5 इक्विटी स्कीम की जानकारी दी है.

SIP Top-Up : सैलरी में इंक्रीमेंट के पैसों से एसआईपी को करते जाएं टॉप अप, फिर 10, 15 20 साल में दिखेगा कमाल

Quant Small Cap 

Advertisment

क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.25 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ.

मंथली SIP : 20,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 29.06%
10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,25,08,301 रुपये 

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 22,967 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2024)

NPS New Rules : एनपीएस के नए नियम से 40% बढ़ सकती है आपकी पेंशन, रिटायरमेंट फंड में भी भारी इजाफा, क्या आप करते हैं निवेश

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 28.4 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.20 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ.

मंथली SIP : 20,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.4%
10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,20,57,370 रुपये 

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये 
कुल एसेट्स : 56,469 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2024)

HSBC Small Cap Fund

एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.30 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 1 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ.

मंथली SIP : 20,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.40%
10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 95,56,573 रुपये (कररब 1 करोड़ रुपये)

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 16,397 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (30 जून, 2024)

SIP Investment : 1500 रुपये की SIP से मिला 2 करोड़, हर मार्केट कैप में पैसा लगाने वाली स्कीम का कमाल, लॉन्च के बाद से ही हाई रिटर्न

SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ.

मंथली SIP : 20,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24%
10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 93,97,430 रुपये (करीब 94 लाख रुपये)

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 30,836 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.59% (30 जून, 2024)

NPS : रिटायर होते ही हाथ में आएंगे 40 लाख फंड, साथ ही हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन, नौकरी लगते ही रोज बचाएं 100 रुपये

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ.

मंथली SIP : 20,000 रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24%
10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 94,04,779 रुपये (करीब 94 लाख रुपये)

कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 12,628 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.69% (30 जून, 2024)

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Sip SIP Return mutual funds Mutual Funds Return