/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/Dy51WXSk0F8AvcYJOCWp.jpg)
इन योजनाओं में पैसा लगाकर फायदा उठाने का ये सही समय हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इन पर भी ब्याज दरें कम होने की संभावना है. (Image: Freepik)
Which Scheme Offers Higher Return: भारतीय रिजर्व बैंक के रेट कट के बाद बैंकों ने भी एक-एक कर ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है. कई प्रमुख बैंक्स पहले ही रेट घटा चुके हैं और बाकी कतार में हैं. ऐसे समय में आम निवेशक के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि पैसा कहां लगाया जाए, जहां रिटर्न भी अच्छा मिले और निवेश सुरक्षित भी रहे?
मौजूदा समय में जहां बैंक एफडी की दरें धीरे-धीरे कम हो रही हैं, वहीं कुछ 5 साल की मैच्योरिटी वाली योजनाएं ऐसी हैं जो अब भी 7% से 8% तक या उससे ज्यादा सालाना ब्याज दे रही हैं. इन योजनाओं में पैसा लगाकर फायदा उठाने का ये सही समय हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इन पर भी ब्याज दरें कम होने की संभावना है. आइए नजर डालते हैं उन स्कीम्स पर जो इस वक्त बेहतर रिटर्न ऑफर कर रही हैं.
NSC: गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स बचत
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम इस समय 7.7% सालाना कंपाउंड ब्याज दे रही है. यह 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. ब्याज अंत में मैच्योरिटी पर एकमुश्त मिलता है.
SCSS: 60 साल से ऊपर वालों के लिए बेहतर विकल्प
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए आदर्श विकल्प है जो सुरक्षित और उच्च रिटर्न चाहते हैं. इसमें वर्तमान में 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि किसी भी सरकारी स्कीम में सबसे अधिक है. यह स्कीम 5 साल में मेच्योर होती है और इसमें ज्यादातर बैंकों की एफडी से 1% से 1.5% अधिक रिटर्न भी मिल रही है.
POMIS: रेगुलर इनकम के लिए बेहतरीन
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) हर महीने एक निश्चित इनकम चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प है. इसमें फिलहाल 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक निवेश किया जा सकता है. यह स्कीम खासकर उन रिटायर हो रहे लोगों के लिए जो बुढ़ापे में रेगुलर इनकम की इच्छा रखते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: सुरक्षित और स्थिर विकल्प
5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit) इस समय 7.5% सालाना ब्याज दे रही है. यह स्कीम भी पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार हर तीन महीने में इन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की दरें रिवाइज करती है.
बैंक एफडी: कुछ बैंक दे रहे हैं बेहतर रेट
हालांकि बैंकों में एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरें घट रही हैं, लेकिन अभी भी कुछ बैंक 5 साल की एफडी पर 7% के आसपास रिटर्न दे रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें और भी आकर्षक हो सकती हैं.
5 साल की बैंक एफडी पर सालाना ब्याज दर (%) | ||
बैंक का नाम | आम ग्राहकों के लिए | सीनियर सिटिजन के लिए |
State Bank of India - SBI FD | 6.50% | 7.50% |
Punjab National Bank - PNB FD | 6.50% | 7.00% |
Bank of Baroda FD | 6.80% | 7.40% |
HDFC Bank FD | 7.00% | 7.50% |
Axis Bank FD | 7.00% | 7.75% |
ICICI Bank FD | 7.00% | 7.50% |
YES Bank FD | 7.25% | 8.00% |
Federal Bank FD | 7.10% | 7.60% |
Bandhan Bank FD | 7.00% | 7.50% |
(नोट: बैंक एफडी रेट से जुड़ी ये जानकारी बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. निवेशकों को सलाह है कि बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में किसी बैंक में पैसे लगाने से पहले इंटरेस्ट रेट की पुष्टि कर लें.)