scorecardresearch

Best Return: 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली किस स्‍कीम पर है ज्‍यादा ब्‍याज, रेट कट के दौर में बिना देर किए कर लें लॉक

These Scheme Offers Higher Return: जहां बैंक एफडी की दरें धीरे-धीरे कम हो रही हैं, वहीं कुछ 5 साल की मैच्योरिटी वाली योजनाएं ऐसी हैं जो अब भी 7% से 8% तक या उससे ज्यादा सालाना ब्याज दे रही हैं.

These Scheme Offers Higher Return: जहां बैंक एफडी की दरें धीरे-धीरे कम हो रही हैं, वहीं कुछ 5 साल की मैच्योरिटी वाली योजनाएं ऐसी हैं जो अब भी 7% से 8% तक या उससे ज्यादा सालाना ब्याज दे रही हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office Scheme, Post Office Small Saving Scheme, National Savings Certificates, NSC, Senior Citizens Savings Scheme, SCSS​, National Savings Time Deposit,  Post Office TD, National Savings Monthly Income, Post Office MIS, Fixed Deposit, Bank FD, Post Office FD

इन योजनाओं में पैसा लगाकर फायदा उठाने का ये सही समय हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इन पर भी ब्याज दरें कम होने की संभावना है. (Image: Freepik)

Which Scheme Offers Higher Return: भारतीय रिजर्व बैंक के रेट कट के बाद बैंकों ने भी एक-एक कर ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है. कई प्रमुख बैंक्स पहले ही रेट घटा चुके हैं और बाकी कतार में हैं. ऐसे समय में आम निवेशक के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि पैसा कहां लगाया जाए, जहां रिटर्न भी अच्छा मिले और निवेश सुरक्षित भी रहे?

मौजूदा समय में जहां बैंक एफडी की दरें धीरे-धीरे कम हो रही हैं, वहीं कुछ 5 साल की मैच्योरिटी वाली योजनाएं ऐसी हैं जो अब भी 7% से 8% तक या उससे ज्यादा सालाना ब्याज दे रही हैं. इन योजनाओं में पैसा लगाकर फायदा उठाने का ये सही समय हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इन पर भी ब्याज दरें कम होने की संभावना है. आइए नजर डालते हैं उन स्कीम्स पर जो इस वक्त बेहतर रिटर्न ऑफर कर रही हैं.

Advertisment

Also read : Top Rated FD : AAA या AA+ रेटिंग वाली कॉरपोरेट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम, 9% तक मिल रहा है ब्‍याज, है ना अच्‍छी डील

NSC: गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स बचत

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम इस समय 7.7% सालाना कंपाउंड ब्याज दे रही है. यह 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. ब्याज अंत में मैच्योरिटी पर एकमुश्त मिलता है.

SCSS: 60 साल से ऊपर वालों के लिए बेहतर विकल्प

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए आदर्श विकल्प है जो सुरक्षित और उच्च रिटर्न चाहते हैं. इसमें वर्तमान में 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि किसी भी सरकारी स्कीम में सबसे अधिक है. यह स्कीम 5 साल में मेच्योर होती है और इसमें ज्यादातर बैंकों की एफडी से 1% से 1.5% अधिक रिटर्न भी मिल रही है.

Also read : NFO : बजाज फिनसर्व AMC ने लॉन्च की 2 नई म्यूचुल फंड स्कीम, इन न्यू फंड ऑफर की क्या है खासियत

POMIS: रेगुलर इनकम के लिए बेहतरीन

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) हर महीने एक निश्चित इनकम चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प है. इसमें फिलहाल 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक निवेश किया जा सकता है. यह स्कीम खासकर उन रिटायर हो रहे लोगों के लिए जो बुढ़ापे में रेगुलर इनकम की इच्छा रखते हैं.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: सुरक्षित और स्थिर विकल्प

5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit) इस समय 7.5% सालाना ब्याज दे रही है. यह स्कीम भी पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार हर तीन महीने में इन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की दरें रिवाइज करती है.

बैंक एफडी: कुछ बैंक दे रहे हैं बेहतर रेट

हालांकि बैंकों में एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरें घट रही हैं, लेकिन अभी भी कुछ बैंक 5 साल की एफडी पर 7% के आसपास रिटर्न दे रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें और भी आकर्षक हो सकती हैं.

5 साल की बैंक एफडी पर सालाना ब्याज दर (%)
बैंक का नामआम ग्राहकों के लिएसीनियर सिटिजन के लिए
State Bank of India - SBI FD6.50%7.50%
Punjab National Bank - PNB FD6.50%7.00%
Bank of Baroda FD6.80%7.40%
HDFC Bank FD7.00%7.50%
Axis Bank FD7.00%7.75%
ICICI Bank FD7.00%7.50%
YES Bank FD7.25%8.00%
Federal Bank FD7.10%7.60%
Bandhan Bank FD7.00%7.50%

(नोट: बैंक एफडी रेट से जुड़ी ये जानकारी बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. निवेशकों को सलाह है कि बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में किसी बैंक में पैसे लगाने से पहले इंटरेस्ट रेट की पुष्टि कर लें.)

Post Office Time Deposit POMIS Fixed Deposit Scss Nsc