scorecardresearch

Top Rated FD : AAA या AA+ रेटिंग वाली कॉरपोरेट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम, 9% तक मिल रहा है ब्‍याज, है ना अच्‍छी डील

Fixed Deposit : कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत होती है, जिसके चलते ये कॉरपोरेट एफडी लाती हैं, जिससे जनता से फंड जुटाया जा सके. वहीं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करती हैं.

Fixed Deposit : कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत होती है, जिसके चलते ये कॉरपोरेट एफडी लाती हैं, जिससे जनता से फंड जुटाया जा सके. वहीं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
top rated FD, top rated corporate FD, corporate FD, company fixed deposit

Select best corporate FD : कॉरपोरेट एफडी चुनते समय सबसे पहले रेटिंग चेक करें कि स्‍कीम सुरक्षित है या कम सुरक्षित. (AI Generated)

AAA Rated Corporate FD : आरबीआई रेट कट के मूड में है और 2 बार दरों में कमी कर चुका है. जिसके बाद बैंकों ने अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज घटाना शुरू कर दिया है. इसलिए अभी के दौर में मजबूत रेटिंग वाली कॉरपोरेट एफडी (Fixed Deposit) भी बेहतर विकल्‍प हो सकती हैं. कॉरपोरेट एफडी या कंपनी एफडी, जिसे कंपनी टर्म डिपॉजिट के रूप में भी जाना जाता है, एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम होती है, जिनमें बैंक एफडी की तुलना में कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है. आम तौर पर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां, कॉरपोरेट एफडी ऑफर करती हैं. रेटिंग एजेंसियां इन स्‍कीम पर अपनी ओर से रेटिंग भी जारी करती हैं. 

Also Read : SBI म्यूचुअल फंड की 5 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम, 127 गुना बढ़ा चुकी है निवेशकों की दौलत, मिलता है डबल बेनेफिट

Advertisment

कंपनियां क्‍यों लाती हैं FD स्‍कीम 

इन कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत होती है, जिसके चलते ये कॉरपोरेट एफडी लाती हैं, जिससे जनता से फंड जुटाया जा सके. वहीं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करती हैं. इन पर ब्‍याज दरें बैंक एफडी की तुलना में 1 से 1.50 फीसदी तक ज्यादा हो सकती हैं. इनकी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम का वैल्यूएशन ICRA, CARE और CRISIL सहित कई रेटिंग एजेंसियां करती हैं और उस आधार पर रेटिंग देती हैं. 

Also Read : SCSS : क्‍या वरिष्‍ठ नागरिकों को एससीएसएस में तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए फंड? समझें क्‍या हो सकते हैं फायदे

कॉरपोरेट एफडी पर ब्याज और रेटिंग

श्रीराम फाइनेंस

ICRA: AA+/Stable
इंडिया रेटिंग्स: AA+/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.47% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.97% सालाना

बजाज फाइनेंस

CRISIL : AAA/Stable
ICRA : AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.40% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.65% सालाना

मुथूट कैपिटल सर्विसेज

CRISIL – A+/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.38% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.88% सालाना

LIC हाउसिंग फाइनेंस

CRISIL : AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.75%
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.00% सालाना

महिंद्रा फाइनेंस

CRISIL: AAA/Stable
इंडिया रेटिंग्स: AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.10% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.35% सालाना

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

CRISIL: AA/Positive
CARE: AA/Positive
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.60% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 7.90% सालाना

सुंदरम होम फाइनेंस

CRISIL: AAA/Stable
ICRA: AAA/Stable
टेन्‍योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.90% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.40% सालाना

ICICI होम फाइनेंस

CRISIL – AAA/Stable
ICRA – AAA/Stable
CARE – AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.65% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 7.90% सालाना

(सोर्स : पैसा बाजार डॉट कॉम, Clear Tax)

Also Read : Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

क्‍या बैंक FD के मुकाबले होता है रिस्‍क?

कॉरपोरेट एफडी में बैंक एफडी के मुकाबले कुछ रिस्क होता है. इसकी एक वजह यह है कि कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एफडी के जरिए फंड जुटाती हैं. जिसका मतलब है कि कॉरपोरेट एफडी और उस पर मिलने वाला ब्याज सीधे उस कंपनी के बिजनेस से लिंक है. बिजनेस में डिफाल्‍ट करने का खतरा मौजूद होता है. हालांकि इसकी संभावनाएं बहुत कम होती हैं. अगर रेटिंग एजेंसियों ने हाई रेटिंग दी है तो इसका मतलब है कि रिस्क ना के बराबर है.

Also Read : SWP Chart : 5 लाख रुपये वन टाइम करें इन्‍वेस्‍ट, 21 साल बाद हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का चार्ट

कॉरपोरेट एफडी कैसे चुनें?

सबसे पहले रेटिंग चेक करें. स्‍कीम सुरक्षित है या कम सुरक्षित, इस आधार पर इनकी रेटिंग की जाती है.  AA और AAA क्रेडिट रेटिंग वाली स्‍कीम बेहतर हैं. 

कॉरपोरेट एफडी में निवेश करते समय ग्रुप की विश्वसनीयता पर ध्‍यान दें. 

कॉरपोरेट एफडी के मामले में लंबी अवधि की बजाए छोटी अवधि की स्कीम को चुनें. इससे रिस्क कम हो जाता है.

निवेश के पहले यह चेक कर लें कि कंपनी का बिजनेस मजबूत है या नहीं. मैनेजमेंट भरोसेमंद है या नहीं. 

(source for bank rates and rating : paisa bazaar)

Corporate FD Fixed Deposit