scorecardresearch

NFO : बजाज फिनसर्व AMC ने लॉन्च की 2 नई म्यूचुअल फंड स्कीम, इन न्यू फंड ऑफर की क्या है खासियत

2 New Fund Offer Launch : बजाज फिनसर्व एएमसी ने 2 नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसमें बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड और 'बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं.

2 New Fund Offer Launch : बजाज फिनसर्व एएमसी ने 2 नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसमें बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड और 'बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Motilal Oswal Special Opportunities Fund, new fund offer, nfo, new mutual fund schemes, motilal oswal amc, motilal oswal mutual fund, mutual fund new scheme, special situation fund

NFO News : ये दोनों फंड्स निवेशकों को भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती कंपनियों में कम लागत पर निवेश का मौका देंगे. Photograph: (Image : Freepik)

New Fund Offer : बजाज फिनसर्व एएमसी ने 2 नए इंडेक्स फंड्स (MFO) लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसमें बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड और 'बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं. बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड का न्यू फंड ऑफर 22 अप्रैल 2025 को ओपन होगा और यह 6 मई 2025 तक ओपन रहेगा. वहीं, बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड का न्यू फंड ऑफर 25 अप्रैल 2025 को खुलेगा और 9 मई 2025 को बंद होगा. ये फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो कम लागत पर इंडेक्स आधारित निवेश के जरिए लंबे समय में बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं.

Also Read : SBI म्यूचुअल फंड की 5 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम, 127 गुना बढ़ा चुकी है निवेशकों की दौलत, मिलता है डबल बेनेफिट

Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund

Advertisment

यह फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करता है. यह फंड उन हाई ग्रोथ (High Growth) वाली कंपनियों में निवेश करेगा, जो भविष्य में निफ्टी 50 का हिस्सा बन सकती हैं. यह फंड 100 प्रमुख कंपनियों के विविध क्षेत्रों में निवेश का अवसर देता है. यह एनएफओ 22 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक खुला रहेगा. बेंचमार्क NIFTY Next 50 TRI है.

Also Read : Top Rated FD : AAA या AA+ रेटिंग वाली कॉरपोरेट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम, 9% तक मिल रहा है ब्‍याज, है ना अच्‍छी डील

Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund

यह फंड निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करता है. इसमें निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा. अन्य एक्टिव फंड्स की तुलना में इसका एक्सपेंस रेश्यो (Expense Ratio) कम होगा. निफ्टी 50 इंडेक्स फंड निवेश के लिए 25 अप्रैल 2025 से 9 मई 2025 तक खुला रहेगा. बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है.

दोनों फंड की खासियत 

  • दोनों फंड में मिनिमम निवेश 500 रुपये जरूरी होगा.
  • दोनों में ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन व कैपिटल विदड्रॉवल) विकल्प उपलब्ध होगा. उनमें कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं है.
  • SIP, SWP, और STP के विकल्प उपलब्ध हैं.
  • दोनों फंड्स का प्रबंधन इलेश सावला, फंड मैनेजर, बजाज फिनसर्व AMC द्वारा किया जाएगा.

Also Read : SCSS : क्‍या वरिष्‍ठ नागरिकों को एससीएसएस में तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए फंड? समझें क्‍या हो सकते हैं फायदे

तेजी से बढ़ती कंपनियों में निवेश का मौका

बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन ने कहा कि ये दोनों फंड्स निवेशकों को भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती कंपनियों में कम लागत पर निवेश का मौका देंगे. हमारा फोकस पारदर्शिता और किफायती समाधान प्रदान करने पर है.

Also Read : Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

बजाज फिनसर्व एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर निमेश चंदन ने कहा कि निफ्टी 50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड्स निवेशकों को स्थिर और लंबी अवधि के ग्रोथ अवसर देने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं.

Bajaj Finserv AMC New Fund Offer