/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/28/ExAkiDgu8YONecSgvHaI.jpg)
NFO News : ये दोनों फंड्स निवेशकों को भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती कंपनियों में कम लागत पर निवेश का मौका देंगे. Photograph: (Image : Freepik)
New Fund Offer : बजाज फिनसर्व एएमसी ने 2 नए इंडेक्स फंड्स (MFO) लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसमें बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड और 'बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं. बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड का न्यू फंड ऑफर 22 अप्रैल 2025 को ओपन होगा और यह 6 मई 2025 तक ओपन रहेगा. वहीं, बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड का न्यू फंड ऑफर 25 अप्रैल 2025 को खुलेगा और 9 मई 2025 को बंद होगा. ये फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो कम लागत पर इंडेक्स आधारित निवेश के जरिए लंबे समय में बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं.
Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund
यह फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करता है. यह फंड उन हाई ग्रोथ (High Growth) वाली कंपनियों में निवेश करेगा, जो भविष्य में निफ्टी 50 का हिस्सा बन सकती हैं. यह फंड 100 प्रमुख कंपनियों के विविध क्षेत्रों में निवेश का अवसर देता है. यह एनएफओ 22 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक खुला रहेगा. बेंचमार्क NIFTY Next 50 TRI है.
Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund
यह फंड निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करता है. इसमें निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा. अन्य एक्टिव फंड्स की तुलना में इसका एक्सपेंस रेश्यो (Expense Ratio) कम होगा. निफ्टी 50 इंडेक्स फंड निवेश के लिए 25 अप्रैल 2025 से 9 मई 2025 तक खुला रहेगा. बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है.
दोनों फंड की खासियत
- दोनों फंड में मिनिमम निवेश 500 रुपये जरूरी होगा.
- दोनों में ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन व कैपिटल विदड्रॉवल) विकल्प उपलब्ध होगा. उनमें कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं है.
- SIP, SWP, और STP के विकल्प उपलब्ध हैं.
- दोनों फंड्स का प्रबंधन इलेश सावला, फंड मैनेजर, बजाज फिनसर्व AMC द्वारा किया जाएगा.
तेजी से बढ़ती कंपनियों में निवेश का मौका
बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन ने कहा कि ये दोनों फंड्स निवेशकों को भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती कंपनियों में कम लागत पर निवेश का मौका देंगे. हमारा फोकस पारदर्शिता और किफायती समाधान प्रदान करने पर है.
बजाज फिनसर्व एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर निमेश चंदन ने कहा कि निफ्टी 50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड्स निवेशकों को स्थिर और लंबी अवधि के ग्रोथ अवसर देने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं.