scorecardresearch

SBI Card: इन क्रेडिट कार्ड से हर 100 रुपये की शॉपिंग पर मिलेंगे 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स, फायदा उठाने का मौका

SBI Credit Card : इस फेस्टिव सीजन एसबीआई कार्ड के चुनिंदा कार्ड का इस्तेमाल कर Ajio और JioMart जैसे फ्लेटफार्म से हर 100 रुपये की शॉपिंग पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने का मौका है. फायदा उठाने के लिए यहां पूरी डिटेल देखें.

SBI Credit Card : इस फेस्टिव सीजन एसबीआई कार्ड के चुनिंदा कार्ड का इस्तेमाल कर Ajio और JioMart जैसे फ्लेटफार्म से हर 100 रुपये की शॉपिंग पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने का मौका है. फायदा उठाने के लिए यहां पूरी डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI Card Rewards points

Reliance SBI Card PRIME और सामान्य Reliance SBI Card धारक अब Ajio और JioMart पर अपनी खरीदारी पर शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं. (Image: X/@SBICard_Connect)

Best SBI Credit Card Rewards: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने इस सीजन के लिए खास घोषणा की है जिसके तहत चुनिंदा कार्ड के जरिए हर 100 रुपये की शॉपिंग पर 20 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलने वाले है. ऐसे में कार्डहोल्डर के पास प्वाइंट्स जुटाने का मौका है. एसबीआई कार्ड का यह ऑफर 1 अक्टूबर से लागू है.

इन दोनों कार्ड से शॉपिंग करके कमा सकते हैं रिवार्ड प्वॉइंट्स

इस फेस्टिव सीजन एसबीआई कार्ड के चुनिंदा कार्ड - Reliance SBI Card PRIME और Reliance SBI Card, दोनों का इस्तेमाल कर कार्ड होल्डर Ajio और JioMart जैसे फ्लेटफार्म से हर 100 रुपये की शॉपिंग पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं. इन दोनों एसबीआई कार्ड (Credit Card) के लिए ऑफर 1 अक्टूबर 2025 से लागू है, जो कार्डहोल्डर्स के  शॉपिंग को और भी फायदेमंद बनाएगा.

Advertisment

Also read : क्या रिटायरमेंट के लिए काफी होंगे 1 करोड़ रुपये, हिसाब लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान

किस पर कितना मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट?

Reliance SBI Card PRIME: हर 100 रुपये की खरीदारी पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स

Reliance SBI Card (सामान्य): हर 100 रुपये की खरीदारी पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स

एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर सिर्फ Ajio और JioMart पर की गई शॉपिंग पर लागू है. कार्डहोल्डर्स अपनी ऑनलाइन शॉपिंग से एक्ट्रा बेनिफिट्स भी उठा सकते हैं और पॉइंट्स को भविष्य में ऑफर्स और डिस्काउंट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also read : PM Kisan: किसान कॉल सेंटर पर कॉल करने से 2 मिनट में आ जाएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये? सरकार ने दी ये जानकारी

SBI Card पर नवंबर से लागू होंगे नए ट्रांजैक्शन चार्ज

इसके अलावा एसबीआई कार्ड ने नए ट्रांजैक्शन चार्ज की भी घोषणा की है. जो अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 नंवबर से लागू होगी. 1 नवंबर 2025 से लागू होने वाले नए SBI Card ट्रांजेक्शन चार्जेज के तहत थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए एजुकेशन पेमेंट पर 1% चार्ज लागू होगा. हालांकि, स्कूल या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीन से किए गए भुगतान इस शुल्क से मुक्त रहेंगे. इसके अलावा, 1,000 रुपये से अधिक वाले वॉलेट लोड ट्रांजेक्शन पर भी 1% शुल्क लागू किया जाएगा. यह बदलाव SBI Card की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है.

Credit Card SBI Card