scorecardresearch

Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजन एफडी पर हाइएस्ट इंटरेस्ट देने वाले 5 बैंक, फिक्स रेट पर अच्छी कमाई का मौका

Highest Interest rate on Senior Citzen FD: अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और इन दिनों अपनी सेविंग एफडी में लगाकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यहां हाइएस्ट इंटरेस्ट देने वाले टॉप 5 बैंकों की लिस्ट देखकर फैसला ले सकते हैं.

Highest Interest rate on Senior Citzen FD: अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और इन दिनों अपनी सेविंग एफडी में लगाकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यहां हाइएस्ट इंटरेस्ट देने वाले टॉप 5 बैंकों की लिस्ट देखकर फैसला ले सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Senior citizen Freepik

इन दिनों कुछ बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर 8.50 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रहे हैं. किसी बैंक एफडी में पैसा लगाने से पहले यहां लिस्ट चेक करें. (Image: Freepik)

Best Senior Citizen Fixed Deposits Rate: अगर आप एक सीनियर सिटिजन और अपने पैसे को सुरक्षित निवेश कर बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. इन दिनों कुछ सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर 7.10 से लेकर 8.50 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की चाह रखने वाले सीनियर सिटिजन यहां टॉप 5 सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

सीनियर सिटिजन एफडी पर ये SFB दे रहे हैं हाइएस्ट रिटर्न

Senior Citizen FD Table
Bank Name
Interest Rates (p.a.)
Highest slab
1-year tenure (%)
3-year tenure (%)
5-year tenure (%)
10-year tenure (%)
%Tenure
slice Small Finance Bank8.5018 months 1 day to 18 months 2 days7.008.258.256.75
Suryoday Small Finance Bank8.405 years7.908.158.407.65
Utkarsh Small Finance Bank8.152 years to 3 years6.508.157.757.50
ESAF Small Finance Bank8.10444 days5.256.506.256.25
Jana Small Finance Bank8.00Above 2 year to 3 years; 5 years7.758.008.007.00

Slice Small Finance Bank

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक इन दिनों सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज 8.50% दे रहा है. इसके लिए निवेशकों को SFB में 18 महीने 1 दिन से ज्यादा दिन तक FD कराना होगा. बैंक 1 साल की एफडी पर 7.00%, 3 साल की एफडी 8.25%, 5 साल की एफडी 8.25% और 10 साल की एफडी सालाना 6.75% ब्याज दे रहा है.

Suryoday Small Finance Bank

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन के लिए सबसे ज्यादा ब्याज 8.40% सालाना दे रहा है, जो 5 साल की FD पर लागू है. अन्य ब्याज दरें इस प्रकार हैं: 1 साल के लिए 7.90%, 3 साल के लिए 8.15%, 5 साल के लिए 8.40% और 10 साल के लिए 7.65%.

Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज 8.15% दे रहा है, जो 2 साल से 3 साल की FD पर लागू है. अन्य ब्याज दरें इस प्रकार हैं: 1 साल के लिए 6.50%, 3 साल के लिए 8.15%, 5 साल के लिए 7.75% और 10 साल के लिए 7.50%.

ESAF Small Finance Bank

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 444 दिनों (करीब 1 साल 3 महीने) की FD पर सबसे अधिक 8.10% ब्याज दे रहा है. अन्य अवधि के लिए ब्याज दरें इस प्रकार हैं: 1 साल – 5.25%, 3 साल – 6.50%, 5 साल – 6.25%, और 10 साल – 6.25%.

Jana Small Finance Bank

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन पर सालाना 8.00% ब्याज दे रहा है. निवेशकों के लिए इसके लिए बैंक में अपनी सेविंग 2 साल से अधिक और 3 साल साल तक या 5 साल की FD में लॉक करना होगा. बैंक 1 साल की एफडी पर 7.75%, 3 साल में 8.00%, 5 साल के लिए 8.00% और 10 साल की एफडी पर 7.00% ब्याज दे रहा है.

Also read: NSC vs Time Deposit: 5 साल के लिए करना है रिस्क फ्री निवेश, पोस्ट आफिस की किस स्कीम में होगा ज्यादा फायदा?

किस सरकारी और प्राइवेट बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज 

इसी तरह प्राइवेट और सरकारी बैंक विभिन्न अवधि की एफडी पर अपने सीनियर सिटिजन को 8 फीसदी तक रिटर्न दे रहे हैं. प्राइवेट बैंकों में सीनियर सिटिजन एफडी पर 7.55 से 8 फीसदी तक और सरकारी बैंकों में 7.10 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

Senior Citizen FD Table
Bank Name
Interest Rates (p.a.)
Highest slab
1-year tenure (%)
3-year tenure (%)
5-year tenure (%)
10-year tenure (%)
%Tenure

PRIVATE SECTOR BANKS

SBM Bank India8.005 years7.207.408.007.40
Bandhan Bank7.802 years to less than 3 years7.607.506.606.60
YES Bank7.753 years to less than 5 years7.157.757.507.50
DCB Bank7.7027 months to less than 28 months; Above 60 months to 61 months7.157.257.257.25
RBL Bank7.702 years 1 day to 3 years7.507.707.207.20
Tamilnad Mercantile Bank7.55400 days (TMB400)7.306.756.756.75
PUBLIC SECTOR BANKS
Central Bank of India7.502222 days; 3333 days7.007.007.007.00
Indian Overseas Bank7.25444 days7.106.706.706.70
Indian Bank7.20444 days6.606.756.506.75
Bank of Maharashtra7.20366 days6.706.706.606.60
Punjab & Sind Bank7.20444 days6.506.506.606.50
SBI7.10444 days - Amrit Vrishti6.756.87.057.05
Advertisment

(नोट: सीनियर सिटिजन एफडी रेट से जुड़ी बैंकों की यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. जिसमें अपडेट 27 अगस्त 2025 तक के हैं. बैंक समय-समय पर अपनी ब्याज दरें बदलते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे उपरोक्त किसी बैंक के स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से इंटरेस्ट रेट की पुष्टि कर लें.)

Also read : ITR 2025: YouTube से करते हैं कमाई तो कैसे फाइल करें आईटीआर, स्टेप बाय स्टेप फुल गाइड

FD पर ज्यादा रिटर्न ही जरूरी नहीं, निवेश से पहले देखें ये डिटेल

सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) एफडी पर ज्यादा ब्याज देने में सक्षम होते हैं. दरअसल इनका बिजनेस मॉडल बड़े बैंकों से अलग है. ये बैंक उन ग्राहकों को लोन देते हैं जिन्हें बड़े बैंक नहीं देते. ऐसे लोन पर आमतौर पर अधिक ब्याज लगता है, जिससे बैंक अपने डिपॉजिटर्स को भी बेहतर रिटर्न ऑफर कर पाते हैं. हालांकि, इसमें जोखिम भी होता है. अगर लोन लेने वाले ग्राहक डिफॉल्ट कर दें, तो बैंक की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.

स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखने से पहले बैंक की क्रेडिट रेटिंग जांचना जरूरी है. RBI से लाइसेंस प्राप्त बैंक DICGC के तहत कवर होते हैं, यानी किसी भी बैंक में 5 लाख रुपये तक की FD इंश्योरेंस कवरेज में आती है. इससे बड़ा निवेश करने पर जोखिम बढ़ सकता है. CRISIL, ICRA और CARE जैसी एजेंसियों की रेटिंग ‘A’ या उससे ऊपर होने पर बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत मानी जाती है.

सीनियर सिटीजन के लिए यह FD स्कीम आकर्षक विकल्प हो सकती है, लेकिन सावधानी जरूरी है. बैंक की रेटिंग चेक करें, DICGC कवरेज का ध्यान रखें और एक ही बैंक में अपनी सारी सेविंग न लगाएं. इस तरह आप ज्यादा ब्याज का फायदा ले सकते हैं और अपनी पूंजी भी सुरक्षित रख सकते हैं. निवेश का सही समय चुनें, क्योंकि भविष्य में ब्याज दरें घट सकती हैं. समझदारी यही है कि रिस्क और रिटर्न दोनों को अच्छे से समझकर ही फैसला लें.

Interest Rates Interest Rate Senior Citizen FD