scorecardresearch

NSC vs Time Deposit: 5 साल के लिए करना है रिस्क फ्री निवेश, पोस्ट आफिस की किस स्कीम में होगा ज्यादा फायदा?

NSC vs Time Deposit: पोस्ट ऑफिस की NSC और टाइम डिपॉजिट, दोनों स्कीम्स सुरक्षित निवेश विकल्प हैं. अगर आप 5 साल की अवधि के लिए बिना जोखिम निवेश करना चाहते हैं, तो दोनों में से कहां ज्यादा फायदा होगा, यहां डिटेल चेक करें.

NSC vs Time Deposit: पोस्ट ऑफिस की NSC और टाइम डिपॉजिट, दोनों स्कीम्स सुरक्षित निवेश विकल्प हैं. अगर आप 5 साल की अवधि के लिए बिना जोखिम निवेश करना चाहते हैं, तो दोनों में से कहां ज्यादा फायदा होगा, यहां डिटेल चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Money Post Office Scheme

NSC vs Time Deposit : 5 साल के लिए करना है रिस्क फ्री निवेश, पोस्ट आफिस की किस स्कीम में होगा ज्यादा फायदा? (Image : X/@IPPB)

NSC vs Time Deposit: पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट, दोनों ही भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं. अगर आप 5 साल के लिए बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं, तो बड़ा सवाल है कि इनमें से कौन-सा विकल्प ज्यादा लाभ देगा. दोनों योजनाएं गारंटीड रिटर्न और सरकारी सुरक्षा के साथ आती हैं, लेकिन सही चुनाव करने के लिए ब्याज दर और टैक्स बेनिफिट पर नजर डालना जरूरी है. तो फिर 5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में से किसमें ज्यादा फायदा मिलेगा? यहां पूरी डिटेल देखकर निवेश का फैसला कर सकते हैं.

रिस्क फ्री निवेश की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की दोनों प्रमुख योजनाएं - नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट (TD) बेहतर विकल्प मानी जाती हैं. दोनों स्कीम्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी देती हैं. लेकिन ब्याज दर, भुगतान के तरीके और मैच्योरिटी (maturity) पर मिलने वाली राशि के आधार पर इनमें अहम अंतर है.

Advertisment

Also read : Premium Aarogya Savings Account: प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट क्या है? और इसमें IPPB कस्टमर को कौन से मिलते हैं हेल्थ केयर बेनिफिट

NSC कैलकुलेटर

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पर फिलहाल 7.7% ब्याज मिल रहा है. मौजूदा दर जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए लागू है. NSC की मैच्योरिटी 5 साल होती है, जिसमें ब्याज सालाना कंपाउंडेड है और इसका भुगतान मैच्योरिटी के समय किया जाता है.

दरअसल NSC में ब्याज सालाना कंपाउंड होकर रिइनवेस्ट हो जाता है और इसे मैच्योरिटी पर ही निकाला जा सकता है. यानी निवेशक को पूरे 5 साल बाद एक साथ पूरी राशि मिलती है, जिसमें मूलधन और कंपाउंड ब्याज दोनों शामिल होते हैं. NSC में निवेश 80C टैक्स बेनिफिट के तहत आता है.

अगर कोई निवेशक इस स्कीम में 10 लाख रुपये एक साथ लगाता हैं तो 5 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम 14,49,033 रुपये होगी. इसमें ब्याज 4,49,033 रुपये होगा.

एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये 

सालाना ब्याज : 7.7% सालाना कंपाउंडेड

मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल

मैच्‍योरिटी पर अमाउंट: 14,49,033 रुपये

ब्याज का फायदा: 4,49,033 रुपये

Also read : How to File Your ITR : खुद से भरना चाहते हैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न? ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, जिसे पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है, में 4 निवेश के लिए लोगों को 4 विकल्प मिलते हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब 1 से 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर ब्याज दर 6.9% से लेकर 7.5% तक है. 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.9% ब्याज, 2 साल पर 7%, 3 साल पर 7.1% और 5 साल पर 7.5% ब्याज मिल रहा है.

खास बात है कि टाइम डिपॉजिट में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है, लेकिन निवेशकों को भुगतान सालाना किया जाता है. निवेशक लिखित में ECS मैंडेट या स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन देकर ब्याज को सीधे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी करा सकते है. एनएससी की तरह 5 साल की TD पर निवेशकों को 80C टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है.

अगर कोई निवेशक 5 साल के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में 10 लाख रुपये जमा करता है तो सालाना ब्याज दर 7.50 फीसदी के हिसाब से मैच्योरिटी पर 14,49,948 रुपये मिलेंगे, जिसमें 4,49,948 रुपये ब्याज का फायदा होगा.

एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये 
सालाना ब्याज : सालाना 7.5% तिमाही कंपाउंडेड
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
मैच्‍योरिटी पर अमाउंट: 14,49,948 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,49,948 रुपये

Post Office Time Deposits National Savings Time Deposit Account Post Office Time Deposit National Savings Certificate