/financial-express-hindi/media/media_files/8xr4nx4RP905OsjbQ8aF.jpg)
यहां उन टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी दी गई है जो यात्रियों को शानदार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और अन्य विशेष लाभ प्रदान करते हैं. (Image : Freepik)
Best Credit Card for Airport Lounge Access: अब एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतज़ार करना बिल्कुल भी बोरिंग या थकाने वाला नहीं लगेगा, खासकर अगर आपके पास ऐसा क्रेडिट कार्ड हो जो आपको मुफ्त में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देता है. एयरपोर्ट लाउंज में आपको आरामदायक जगह, बढ़िया खाना-पीना और तेज वाई-फाई जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं, जो आपकी यात्रा को और भी मजेदार बना देती हैं. यही वजह है कि आज लोग क्रेडिट कार्ड चुनते समय सबसे पहले यह देखते हैं कि उसमें लाउंज एक्सेस का फायदा है या नहीं.
जो लोग अक्सर हवाई सफर करते हैं, उनके लिए यह सुविधा तो सोने पर सुहागा है. ऐसे ही यात्रियों के लिए यहां बेस्ट 5 क्रेडिट कार्ड्स की एक लिस्ट शेयर की गई है, जिनमें आपको फ्री लाउंज एक्सेस के साथ-साथ और भी कई जबरजस्त बेनिफिट्स मिलेंगे.
Also read : iPhone 17 Price: नया ऐपल आईफोन भारत में कितना महंगा, क्या अमेरिका-चीन में मिलेगा सस्ता?
ये हैं एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री दिलाने वाले टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स
IDFC FIRST Select Credit Card
- हर तिमाही 2 बार फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट बशर्ते बीते महीने कार्ड के इस्तेमाल से 20,000 रुपये खर्च होना चाहिए.
- कोई जॉइनिंग या सालाना फीस नहीं
- फॉरेक्स मार्कअप - 1.99%
- अन्य फायदे: कई डील्स और डिस्काउंट्स
HSBC Live+ Credit Card
- साल में 4 बार फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, जो हर तिमाही में 1 बार के लिए है.
- जॉइनिंग और एनुअल चार्ज - 999 रुपये
- 2 लाख रुपये सालाना खर्च करने पर ये चार्ज माफ
Axis Bank ACE Credit Card
- साल में 4 बार फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट
- Google Pay से बिल पेमेंट पर 5% कैशबैक
- जॉइनिंग और एनुअल चार्ज - 499 रुपये
Kotak Royale Signature Credit Card
- हर तिमाही 2 फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट
- फ्यूल ट्रांजैक्शन (500 से 5,000 रुपये) पर 1% सरचार्ज वेवर
- जॉइनिंग चार्ज - 1,499 रुपये
- एनुअल - 999 रुपये
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
- सालाना 4 बार डोमेस्टिक और 8 बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
- जॉइनिंग और रिन्युअल चार्ज - 1,499 रुपये
- इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए बेहतर विकल्प
(नोट: इस लेख में दिए गए क्रेडिट कार्ड्स के फीचर्स, फायदे और ऑफर्स डिटेल्स सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त में से किसी भी क्रेडिट कार्ड, बैंक या वित्तीय संस्था का समर्थन नहीं करता है. ध्यान दें कि कार्ड जारी करने वाली बैंक्स और कंपनियां समय-समय पर अपने नियम, सुविधाएं, शुल्क और शर्तों में बदलाव करती रहती हैं. ऐसे में किसी भी क्रेडिट कार्ड का चयन करने से पहले संबंधित बैंक या संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य करें. इसके अलावा, कार्ड से जुड़ी सभी टर्म्स और कंडीशंस को ठीक से समझने और अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद ही कोई निर्णय लें.)