/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/6ETOs18oCgQwnFooi2dB.jpg)
iPhone 17 Launch Date: नए आईफोन की कहा कितनी कीमत, कैमरा, फीचर समेत हर डिटेल चेक करें.
Apple iPhone 17 Pro Max Price: ऐपल इस बार iPhone 17 सीरीज में बड़े डिज़ाइन और टेक्नोलॉजिकल बदलाव लेकर आ रहा है. सितंबर 2025 में लॉन्च होने जा रही इस सीरीज में चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air होंगे. अपकमिंग सीरीज में iPhone 17 Air बिल्कुल नया मॉडल नजर आ सकता है. Pro मॉडल्स में नया कैमरा लेआउट, तेज A19 चिप और 8K वीडियो सपोर्ट के साथ जबरदस्त अपग्रेड मिलेगा. वहीं Air मॉडल को Apple का अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है. लेकिन इन सबके साथ कीमतें भी बढ़ रही हैं, खासकर भारत जैसे मार्केट में जहां इंपोर्ट टैक्स और प्रोडक्शन कॉस्ट का असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.
iPhone 17 Series : कब हो रहा है लॉन्च और कीमत
ऐपल अपनी परंपरा के अनुसार इस बार भी 8 से 11 सितंबर 2025 के बीच iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस दौरान प्री-ऑर्डर के लिए विंडो भी खुलने की उम्मीद है. इस बार भारत में iPhone 17 Pro की कीमत 1,45,000 रुपये तक जा सकती है और iPhone 17 Air की कीमत लगभग 90,000 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि यह कीमतें चीन में बढ़े हुए टैरिफ और महंगे कंपोनेंट्स के कारण बढ़ी हैं.
नए आईफोन की कहां, कितनी हो सकती है कीमत?
भारत - 79,900 रुपये से शुरू
अमेरिका - 899 यूस डॉलर
चीन - 6,499 युआन या चीनी युआन (CNY)
संयुक्त अरब अमीरात - 3,799 दिरहम (AED)
लंदन (ब्रिटेन) - 849 ब्रिटिश पाउंड या पाउंड (£)
जर्मनी, फ्रांस - 1,019 यूरो (€)
ऑस्ट्रेलिया - 1,599 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (AUD)
कनाडा - 1,199 कनाडाई डॉलर (CAD)
जापान - 129,800 येन (JPY)
सिंगापुर - 1,429 सिंगापुर डॉलर (SGD)
iPhone 17 Pro में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
iPhone 17 Pro में इस बार Apple ने बड़ा डिज़ाइन बदलाव किया है. रियर कैमरा का सेटअप अब वर्टिकल की जगह हॉरिज़ॉन्टल होगा, जिसमें तीन कैमरे ट्रायंगल शेप में होंगे. Flash और LiDAR सेंसर को अब साइड में शिफ्ट किया गया है.
फोन में मिलेगा नया A19 Bionic चिपसेट जो 2nm टेक्नोलॉजी पर बना होगा. इसमें 12GB RAM और नया Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम भी होगा. कैमरे की बात करें तो तीनों रियर कैमरे 48MP के होंगे — Main, Ultra-Wide और Telephoto - और अब 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी होगी. फ्रंट कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है और अब यह 24MP का होगा, जिससे FaceTime और सेल्फी दोनों में क्वॉलिटी और बेहतर होगी.
iOS 26 आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा और कलर ऑप्शन में ब्लैक, सिल्वर, ग्रे, डार्क ब्लू और नया ऑरेंज-कॉपर टोन शामिल हो सकता है.
iPhone 17 Air: अब तक का सबसे पतला आईफोन
iPhone 17 Air Apple का डिज़ाइन इनोवेशन का नया चेहरा हो सकता है. सिर्फ 5.5mm की मोटाई और 145 ग्राम वज़न वाला यह फोन अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा. इसके लिए कंपनी ने टाइटेनियम-ऐल्युमिनियम मिक्स का उपयोग किया है, जिससे मज़बूती बनी रहती है पर वज़न नहीं बढ़ता.
फोन में 6.6-इंच की OLED स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, लेकिन इसमें एडैप्टिव प्रोमोशन (Adaptive ProMotion) नहीं होगा. रियर कैमरा सिंगल 48MP सेंसर होगा, जबकि फ्रंट कैमरा 24MP का रहेगा. डिज़ाइन में Pro मॉडल्स जैसा हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार देखने को मिलेगा.
बैटरी थोड़ी कम यानी लगभग 2,800mAh की होगी, लेकिन Apple ने iOS 26 में एडैप्टिव पॉवर मोड (Adaptive Power Mode) नामक फीचर देने की तैयारी की है जिससे बैटरी लाइफ बेहतर बन सके.