scorecardresearch

BHIM App UPI Circle : भीम ऐप ने यूजर्स के लिए शुरू की यूपीआई सर्कल की सुविधा, क्या है इसकी खूबी, कैसे मिलेगा फायदा

BHIM App UPI Circle : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी NPCI भीम सर्विसेज ने BHIM ऐप पर यूपीआई सर्किल के नाम से नई सुविधा लॉन्च की है.

BHIM App UPI Circle : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी NPCI भीम सर्विसेज ने BHIM ऐप पर यूपीआई सर्किल के नाम से नई सुविधा लॉन्च की है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPI new limits, UPI transaction limit September 2025, NPCI UPI update, UPI high value transactions, UPI limit for insurance, UPI limit for capital markets, UPI 5 lakh limit, UPI changes from 15 September, यूपीआई नई लिमिट, यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट, एनपीसीआई नया नियम, यूपीआई इंश्योरेंस पेमेंट

NPCI भीम सर्विसेज (NBSL) ने BHIM ऐप पर UPI Circle के नाम से एक नई सुविधा लॉन्च की है. (Photograph : IE File)

BHIM App UPI Circle by NPCI: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सब्सिडियरी NPCI भीम सर्विसेज (NBSL) ने BHIM ऐप पर यूपीआई सर्किल (UPI Circle) के नाम से एक नई सुविधा लॉन्च की है. 23 अप्रैल को लॉन्च इस फीचर के जरिए कोई भी प्राइमरी यूजर (UPI account holder) अपने यूपीआई खाते से पैसे भेजने के लिए 5 सेकेंडरी यूजर्स को ऑथराइज़ कर सकता है, लेकिन हर ट्रांजैक्शन तभी पूरा होगा, जब प्राइमरी यूजर उसे भीम ऐप में लाइव अप्रूव करेंगे. इस नई सुविधा से ऐसे लोग भी आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे, जो किसी वजह से अब तक ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

UPI Circle क्या है और कैसे काम करता है?

UPI Circle फीचर में प्राइमरी यूजर अपने भरोसेमंद यूजर्स को सेकेंडरी यूजर के रूप में जोड़ सकते हैं. ये सेकेंडरी यूजर BHIM ऐप के जरिए प्राइमरी यूजर के अकाउंट से पेमेंट इनिशिएट कर सकते हैं, लेकिन हर बार पेमेंट तभी पूरा होगा, जब प्राइमरी यूजर उसे BHIM ऐप में लाइव UPI पिन डालकर अप्रूव करेगा. इस नई सुविधा को शुरू किए जाने के मौके पर NBSL की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ललिता नटराज ने कहा, "UPI Circle हमारे पैसों के लेन-देन और मैनेज करने के तरीकों को बेहतर बनाता है और आपस में पहले से कनेक्टेड सोसायटी को सपोर्ट करता है."

Advertisment

Also read : Deloitte Internship 2025: डेलॉयट ने किया इंटर्नशिप का एलान, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रुपये, चेक करें एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने का तरीका

UPI Circle से किन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा

यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए कारगर है जो डिजिटल पेमेंट से अभी भी झिझकते हैं या जिन्हें तकनीकी जानकारी कम है. मिसाल के तौर पर : 

- बुजुर्गों को परिवार का कोई सदस्य सेकेंडरी यूजर बना सकता है. इस तरह वे जब भी वे पेमेंट करेंगे, प्राइमरी यूजर यानी परिवार का दूसरा सदस्य फौरन BHIM ऐप से मंजूरी दे पाएगा.

- मां-बाप अपने बच्चों को लिमिटेड पेमेंट की इजाजत दे सकते हैं. इससे उनकी पढ़ाई या जेबखर्च के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा, साथ ही सेफ्टी भी बनी रहेगी.

- कारोबारी यूजर्स या व्यापारी अपने स्टाफ को भुगतान की सीमित इजाजत दे सकते हैं. इस तरह वे पेट्रोल, टोल या वेंडर पेमेंट जैसे ऑपरेशनल खर्च की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी कर पाएंगे.

- वर्किंग प्रोफेशनल्स भी अपने डिपेंडेंट्स को डिजिटल पेमेंट का एक्सेस दे सकते हैं. इसमें हर ट्रांजैक्शन की लाइव निगरानी और मंजूरी का ऑप्शन भी उनके पास रहेगा.

Also read : RBI New Circular: रिजर्व बैंक का आदेश, देश के हर बैंक को इस्तेमाल करना होगा Bank.in डोमेन, क्या है इसकी वजह और डेडलाइन

कैसे करें BHIM UPI Circle का इस्तेमाल?

  1. BHIM ऐप खोलें और ‘UPI Circle’ सेक्शन में जाएं.

  2. ‘Add Secondary User’ पर टैप करें और यूजर का UPI ID डालें या QR कोड स्कैन करें.

  3. “Approve every payment” यानी Partial Delegation का विकल्प चुनें.

  4. सेकेंडरी यूजर को इन्वाइट मिलेगा, जिसे उसे स्वीकार करना होगा.

  5. सेकेंडरी यूजर के इन्वाइट स्वीकार करने के बाद वे पेमेंट इनीशिएट कर पाएंगे.

  6. प्राइमरी यूजर के लाइव अप्रूव करने पर पेमेंट पूरा हो जाएगा.

Also read : SBI MF NFO: एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, इस FOF में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, निवेश रणनीति समेत हर डिटेल

BHIM ऐप के नए वर्जन पर मिलेगी सुविधा

UPI Circle फीचर BHIM ऐप को और ज्यादा भरोसेमंद और इस्तेमाल में आसान बनाता है. यह न सिर्फ पैसे भेजने के तरीके को सुविधाजनक बनाता है, बल्कि डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी भी बनाता है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और डिपेंडेंट्स के लिए यह एक बड़ी राहत की बात है.

NPCI Digital Payment Upi