scorecardresearch

SBI, HDFC, ICICI समेत देश के तमाम बैंकों को इस तारीख तक बदलना होगा अपना डोमेन, RBI ने क्यों दिया ये अहम आदेश

RBI New Circular: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. उन्हें यह काम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करना होगा.

RBI New Circular: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. उन्हें यह काम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करना होगा.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
RBI MPC, आरबीआई, RBI Monetary Policy, रेपो रेट, repo rate, rate cut, RBO MPC decision on repo rate, home loan emi, auto loan emi, fixed deposit rates, bank deposit rates

RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. (File Photo : PTI)

RBI New Circular : डिजिटल बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. उन्हें यह काम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करना होगा. RBI ने यह फैसला डिजिटल लेनदेन में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड और फेक वेबसाइट्स के मामलों को देखते हुए लिया है.

फर्जी वेबसाइट्स और फिशिंग अटैक से बचाव

नए “bank.in” डोमेन की मदद से फर्जी वेबसाइट्स और फिशिंग अटैक से बचा जा सकेगा और आम लोगों का भरोसा डिजिटल बैंकिंग पर और मजबूत होगा. इस बारे में RBI ने 7 फरवरी 2025 को फाइनेंशियल सेक्टर में लोगों का भरोसा बढ़ाने की पॉलिसी के तहत इस डोमेन की घोषणा की थी. RBI ने उस वक्त कहा था, “यह पहल साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और डिजिटल बैंकिंग व पेमेंट सिस्टम्स में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए की जा रही है.”

Advertisment

Also read : SBI MF NFO: एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, इस FOF में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, निवेश रणनीति समेत हर डिटेल

Bank.in डोमेन से बढ़ेगी सुरक्षा 

सिर्फ भारतीय बैंकों को दिया जाने वाला एक्सक्लूसिव डोमेन होने की वजह से “bank.in” के इस्तेमाल से ग्राहकों की सेफ्टी बढ़ेगी. इससे ग्राहक असली और सुरक्षित वेबसाइट को आसानी से पहचान पाएंगे. RBI का कहना है कि “.bank.in डोमेन के इस्तेमाल से ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ेगी, फिशिंग अटैक कम होंगे और डिजिटल बैंकिंग में भरोसा मजबूत होगा.”

publive-imagepublive-image

Also read : SBI Report : स्मार्ट सिटी मिशन के कामकाज में यूपी देश का नंबर वन राज्य, 10 साल में बुनियादी ढांचे को दी नई पहचान

IDRBT करेगा रजिस्ट्रेशन की निगरानी

इस डोमेन का रजिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) के जिम्मे होगा, जिसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा अधिकृत किया गया है. RBI ने अपने सर्कुलर में कहा है, “बैंक sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन की प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं. IDRBT इस प्रक्रिया में बैंकों की पूरी मदद करेगा.”

Also read : Small Cap Return Chart : स्मॉल कैप फंड्स के लिए कैसा रहा बीता 1 साल? चेक करें सभी 27 स्कीम्स का रिटर्न चार्ट

कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में ही शुरू हो जाएगा और सभी बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी वेबसाइट्स को नए डोमेन पर माइग्रेट कर लेना होगा. RBI ने यह साफ कर दिया है कि यह अंतिम तारीख है और इसके बाद सभी बैंकों को “.bank.in” डोमेन ही इस्तेमाल करना होगा.

Reserve Bank Of India Rbi