/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/22/qjBQFMgq5lXC4kFUFXVH.jpg)
RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. (File Photo : PTI)
RBI New Circular : डिजिटल बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करें. उन्हें यह काम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करना होगा. RBI ने यह फैसला डिजिटल लेनदेन में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड और फेक वेबसाइट्स के मामलों को देखते हुए लिया है.
फर्जी वेबसाइट्स और फिशिंग अटैक से बचाव
नए “bank.in” डोमेन की मदद से फर्जी वेबसाइट्स और फिशिंग अटैक से बचा जा सकेगा और आम लोगों का भरोसा डिजिटल बैंकिंग पर और मजबूत होगा. इस बारे में RBI ने 7 फरवरी 2025 को फाइनेंशियल सेक्टर में लोगों का भरोसा बढ़ाने की पॉलिसी के तहत इस डोमेन की घोषणा की थी. RBI ने उस वक्त कहा था, “यह पहल साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और डिजिटल बैंकिंग व पेमेंट सिस्टम्स में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए की जा रही है.”
Bank.in डोमेन से बढ़ेगी सुरक्षा
सिर्फ भारतीय बैंकों को दिया जाने वाला एक्सक्लूसिव डोमेन होने की वजह से “bank.in” के इस्तेमाल से ग्राहकों की सेफ्टी बढ़ेगी. इससे ग्राहक असली और सुरक्षित वेबसाइट को आसानी से पहचान पाएंगे. RBI का कहना है कि “.bank.in डोमेन के इस्तेमाल से ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ेगी, फिशिंग अटैक कम होंगे और डिजिटल बैंकिंग में भरोसा मजबूत होगा.”
IDRBT करेगा रजिस्ट्रेशन की निगरानी
इस डोमेन का रजिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) के जिम्मे होगा, जिसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा अधिकृत किया गया है. RBI ने अपने सर्कुलर में कहा है, “बैंक sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन की प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं. IDRBT इस प्रक्रिया में बैंकों की पूरी मदद करेगा.”
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में ही शुरू हो जाएगा और सभी बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी वेबसाइट्स को नए डोमेन पर माइग्रेट कर लेना होगा. RBI ने यह साफ कर दिया है कि यह अंतिम तारीख है और इसके बाद सभी बैंकों को “.bank.in” डोमेन ही इस्तेमाल करना होगा.