scorecardresearch

Car Loan: कार खरीदने के लिए कहां मिल रहा सबसे सस्ते दर पर कर्ज? 5 लाख तक के लोन पर कितनी बनेगी मंथली EMI? चेक करें

Interest on car loan: फेस्टिव सीजन में कुछ बैंक जीरो प्रासेसिंग फीस पर कार लोन दे रहे हैं. अगर आप कार खरीदने के लिए सस्ते ब्याज दर पर पैसे उधार लेने की सोच रहे हैं तो यहां तमाम बैंकों के ऑफर चेक कर सकते हैं.

Interest on car loan: फेस्टिव सीजन में कुछ बैंक जीरो प्रासेसिंग फीस पर कार लोन दे रहे हैं. अगर आप कार खरीदने के लिए सस्ते ब्याज दर पर पैसे उधार लेने की सोच रहे हैं तो यहां तमाम बैंकों के ऑफर चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Cheapest Car Loan

Car Loan: एसबीआई और यूको बैंक इन दिनों जीरो प्रासेसिंग चार्ज पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं. (Image: freepik)

Cheapest Car Loan: घर लेने के बाद ज्यादातर लोगों का सपना कार खरीदना होता है. जिनमें से कई लोग कार खरीदने के लिए पहले से प्लानिंग करते हैं और पैसे बचाते हैं. इस जर्नी में कुछ पैसे कम पड़ने पर लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए कार लोन का सहारा लेते हैं. इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने के लिए अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह का है जिसमें आप सस्ते लोन की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. 

कार खरीदने के लिए किसी बैंक से लोन लेने के दौरान अप्लाई करने से पहले तमाम बैंकों के कार लोन स्कीम और उस पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों की आपस में तुलना करना जरूरी होता है. ऐसा करने पर आपको सस्ते कार लोन विकल्प चुनने का अवसर मिल सकता है. इसके अलावा कार खरीदारों को बैंक कार लोन की प्रासेसिंग फीस, जरूरी डाक्युमेंट्स और लोन के शर्तों व नियमों को अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए.

Advertisment

Also read: Highest FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन 20 बैंकों में मिल रहा 8% से अधिक ब्याज, कमाई का अच्छा मौका

इस फेस्टिव सीजन में कौन सा बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रहा है यहां लिस्ट चेक करें.

                                       नई कार खरीदने के लिए लोन और प्रासेसिंग चार्ज
बैंक का नामब्याज दर (%)5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक कार लोन पर कितनी बनेगी EMIप्रोसेसिंग फीस
(% of loan amount)
Union Bank of India8.70 - 10.4510,307 - 10,735Rs 1,000
Punjab National Bank8.75 - 10.6010,319 - 10,7720.25% (Rs. 1,000 - Rs. 1,500)
Bank of Baroda8.95 - 12.7010,367 - 11,300Up to Rs 2,000
Canara Bank8.70 - 12.7010,307 - 11,3000.25% (Maximum Rs 2,500)
Bank of India8.85 - 12.1010,343 - 11,1480.25% (Rs. 1,000 - Rs. 5,000)
UCO Bank8.45 - 10.5510,246 - 10,759Nil
State Bank of India9.05-10.1010,391-10,648NIL
IDBI Bank8.80 - 9.6510,331 - 10,294Rs 2,500
Bank of Maharashtra*8.70 - 13.0010,307 - 11,3770.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
Indian Overseas Bank**8.85 - 12.0010,343 - 11,1220.50% (Rs 500 - Rs 5,000)
ICICI Bank9.10 onwards10,403 onwardsUp to 2%
HDFC Bank9.20 onwards10,428 onwardsUp to 0.50% (Rs 3,500 - Rs 8,000)
Karnataka Bank8.88 - 11.3710,350 - 10,9640.60% (Rs 3,000 - Rs 11,000)
Federal Bank8.85 onwards10,343 onwardsRs 2,000 - Rs 4,500
Punjab and Sind Bank***8.85 - 10.2510,343 - 10,6850.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
South Indian Bank8.75 onwards10,319 onwards0.75% (Max: Rs 10,000)
IDFC First Bank9.00 onwards10,379 onwardsUp to Rs 10,000
City Union Bank9.90-11.5010,599-10,9961.25% (Min: Rs 1,000)
*मौजूदा हाउसिंग लोन उधारकर्ताओं और कॉर्पोरेट सैलरी खाता धारकों के लिए ब्याज दर में 0.25% की रियायत.
**800 से अधिक क्रेडिट स्कोर रहने पर कार खरीदारों के लिए ब्याज दर में 0.50% और 750-799 क्रेडिट स्कोर वालों को कार लोन पर ब्याज दर में 0.25% रियायत मिल सकती है.
***पीएसबी अपना वाहन सुगम स्कीम के तहत कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50% तक की रियायत.
Rates and charges as of 11th September 2024
Source: Paisabazaar.com

(नोट: कार लोन ब्याज दर से जुड़ी लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम ने तैयार की है. लिस्ट में शामिल सभी बैंकों के डिटेल 11 सितंबर तक के हैं. कार लोन लेने का फैसला करने से पहले ब्याज दर से जुड़ी सटीक जानकारी की पुष्टि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और शाखा से कर लें क्योंकि वाहन कंपनियां समय-समय में वाहनों की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं जिससे बैंक भी कार लोन की दरें बदलते रहते हैं.)

इन बैंकों में कार लोन पर जीरो है प्रोसेसिंग फीस

कार लोन के लिए ज्यादातर बैंक प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं. हालाकि, कुछ बैंक ये जीरो होता हैं. यानी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. लिस्ट में शामिल एसबीआई और यूको बैंक जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोगों को कार लोन ऑफर कर रहे हैं. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1000 रुपये, IDBI बैंक 2500 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक जैसे बैंक 2000 से 10000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं. केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया जैसे कई बैंक लोन अमाउंट के हिसाब से 1.25% फीसदी हिस्से तक प्रोसेसिंग चार्ज ले रहे हैं.

Also read : Best FD rates: एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें डिटेल

इन बातों का ध्यान रख बचा सकते हैं पैसे

ध्यान रहे लोन की ब्याज दर आवेदकों के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है यानी बेहतर है, तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना अधिक है.

मौजूदा हाउसिंग लोन लिये ग्राहकों और कॉर्पोरेट सैलरी खाताधारकों को कुछ बैंक कार लोन ब्याज दर में 0.25% की रियायत देते हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक पीएसबी अपना वाहन सुगम (PSB Apna Vahan Sugam) स्कीम के तहत कार खरीदारों को प्रोसेसिंग फीस पर 50% तक रियायत ऑफर कर रहा है.

कार लोन के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)

एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इत्यादि)

सैलरी स्लिप, फॉर्म 16

नॉन-सैलरीड/प्रोफेशनल/कारोबारी के मामले में ऑडिटेड बैलेंस शीट, दो साल का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, शॉप एंड एस्टैबलिशमेंट सर्टिफिकेट/ सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट/कॉपी ऑफ पार्टनरशिप

कृषि या उससे संबंधित एक्टिविटीज से जुड़े लोगों के मामले में फोटो लगी हुई खसरा/चिट्टा (जिसमें क्रॉपिंग पैटर्न दिया हो)-पट्टा/खतौनी (लैंड होल्डिंग दी हो). सभी जमीन फ्री होल्ड बेसिस पर होना चाहिए और ओनरशिप प्रूफ लोन लेने वाले के नाम पर होना चाहिए.

(Note:  सभी जानकारियां संबंधित बैंक की वेबसाइट से ली गई है. जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट में शामिल एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, सैलरी स्लिप यानी इनकम प्रूफ जैसे डिटेल की मांग सभी बैंक करते हैं .) 

Auto Loan loan Car Loan