/financial-express-hindi/media/media_files/LuyKBN7cM4RPoR3cAstK.jpg)
क्रेडिट कार्ड के कैश एडवांस ऑप्शन फीचर का इस्तेमाल करके यूजर कैश निकालने सकते है.
Credit Card Cash Withdrawal: ऑनलाइन शॉपिंग के तेजी से बढ़ रहे चलन से क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ी है. कार्ड के इस्तेमाल ने लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाया है. इसके जरिए शॉपिंग करने पर कार्डहोल्डर को रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक और फ्यूल सरचार्ज पर छूट जैसे तमाम बेनिफिट मिल जाते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से फ्यूल खर्च कम करने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं, जो फ्यूल खरीद पर रिवार्ड प्वॉइंट और कैशबैक देते हैं. ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड को रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक और फ्यूल सरचार्ज पर छूट जैसे बेनिफिट्स के लिए जानते हैं. इसके साथ कई और भी फीचर आते हैं जो जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. उन्हीं में से एक कैश एडवांस ऑप्शन फीचर के बारे में आज यहां हम जानेंगे.
कैश एडवांस ऑप्शन फीचर क्रेडिट कार्ड का बेहद खास फीचर है. क्रेडिट कार्ड के इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर कैश निकालने सकते है. यह फीचर इमरजेंसी जैसी स्थिति में काफी कारगर साबित हो सकता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड के इस फीचर के इस्तेमाल पर आमतौर पर चार्ज लगता है.
क्रेडिट कार्ड के कैश एडवांस ऑप्शन फीचर के तहत कैश निकासी करने से पहले इन पहलुओं के बारे में भी समझ लेना जरूरी है.
कितना निकाल सकते हैं कैश?
कैश निकासी की लिमिट क्रेडिट कार्ड से जुड़ी होती है. कार्डहोल्डर के क्रेडिट प्रोफाइल, कार्ड जारी करने वाली संस्था और स्पेसिफिक कार्ड टाइप से कैश निकासी की लिमिट तय होती है. बैंक आमतौर पर कुल क्रेडिट लिमिट के 20% से 40% तक कैश निकासी की लिमिट की अनुमति देते हैं. मिसाल के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट 3 लाख रुपये है, तो आप 60,000 रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच कैश निकालने के पात्र हो सकते हैं, जो आपकी निर्दिष्ट क्रेडिट लिमिट का 20% से 40% है. क्रेडिट लिमिट का बैलेंस कार्ड का उपयोग करके किए गए लेनदेन तक ही सीमित है.
कैश निकासी फीचर के इस्तेमाल पर कितना लगता है चार्ज
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकासी के लिए वित्तीय संस्थान चार्ज वसूलते हैं. आमतौर पर बैंक निकाली गई राशि पर 2.5%-3% नकद निकासी शुल्क लगाएगा, जिसमें न्यूनतम शुल्क 250 रुपये से 500 रुपये तक होगा. ग्राहकों को निकाली गई राशि को चुकाते समय यह राशि चुकानी होगी. आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों से मासिक ब्याज दर भी वसूलेगा, जो वे नकद निकासी की तारीख से लेकर कर्ज चुकाने तक वसूलेंगे. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कैश निकासी के लिए चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं. दरअसल ये कैश निकासी पर चार्ज कार्ड जारी करने वाले बैंक के आधार पर निर्भर करता है.
मिसाल के लिए अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1 लाख रुपये कैश निकालते हैं, तो इसके लिए निकासी चार्ज 2,000 रुपये से 3,000 रुपये तक लग सकता है. ये गौर करने वाली बात है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकालने पर बैंक इंटरेस्ट चार्ज भी वसूलते हैं, यह मंथली आधार पर 3.5% तक हो सकता है. मिसाल के लिए यहां आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर चार्ज और फीस की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
विवरण | प्रभार |
ब्याज मुक्त अवधि | कोई नहीं |
नकद अग्रिम प्रभार | 2.5%-3% |
नकद अग्रिम सीमा | आपकी क्रेडिट सीमा का 20%-40% |
नकद अग्रिम पर ब्याज दर | 3.40% प्रति माह और 40.8% वार्षिक |
क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी करने से पहले इन दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है. पहला कैश निकासी पर ब्याज निकासी की तारीख के तुरंत बाद लगना शुरू हो जाता है. दूसरा इस तरह की कैश निकासी को क्रेडिट माना जाता है, जिससे आपका क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेशियो (credit utilization ratio) बढ़ जाएगा. नतीजतन, इससे आपकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट में कमी आएगी.
क्या अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहिए?
कार्डहोल्डर को इस बात पर गौर करना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर ट्रांजेक्शन की तारीख से लेकर चुकाने तक ब्याज लगता है, जिससे यह विकल्प महंगा पड़ सकता है. इसके अलावा, रेगुलर कार्ड ट्रांजेक्शन के उलट एडवांस कैश निकासी पर कोई रिवार्ड प्वॉइंट जैसा बेनिफिट भी नहीं मिलता है. इसके अलावा एडवांस कैश निकासी के लिए कोई इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं है. यानी बकाया रकम पूरी तरह से चुकाए जाने तक ब्याज लगता रहेगा. क्रेडिट कार्ड के कैश एडवांस विकल्प का इस्तेमाल अगर समझदारी से किए जाए तो इमरजेंसी जैसी स्थिति में काफी मददगार साबित हो सकता है. इस विकल्प की तमाम बारिकियों को समझ लेने के बाद क्रेडिट कार्ड यूजर इस फीचर के इस्तेमाल पर विचार कर सकते हैं. हालांकि कार्ड से कैश निकासी पर सभी क्रेडिट अमाउंट का भुगतान वक्त पर करें या फिर संभव हो तो समय सीमा से पहले भी चुका सकते हैं.