scorecardresearch

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की तैयारी

सरकार दिवाली और दशहरा से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ जाएगी.

सरकार दिवाली और दशहरा से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DA Hike 2025

Dearness Allowance: लंबे समय से 8वीं वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है. (Image: FE File)

DA Hike 2025 for Central Govt Employees and Pensioners: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए त्योहारों से पहले राहत की खबर है. लंबे समय से 8वीं वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance -DA) बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है. माना जा रहा है कि सरकार दिवाली और दशहरा जैसे त्योहारों से पहले इस बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिससे 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की खर्च करने की क्षमता बढ़ जाएगी.

DA कितनी बढ़ सकती है?

कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% होने की संभावना है. केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाती है. पहला रिविजन जनवरी-जून अवधि के लिए होली के त्योहार से पहले किया जाता है और दूसरा जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए दिवाली के आसपास. इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को है, इसलिए संभावना है कि सरकार इसे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली उपहार के रूप में घोषित करेगी.

Advertisment

पिछले साल मोदी सरकार ने DA बढ़ोतरी की घोषणा 16 अक्टूबर को की थी, यानी दिवाली से करीब पखवाड़ा पहले. इस बार भी कर्मचारियों को इसी समय तक बढ़े हुए भत्ते का ऐलान होने की उम्मीद है.

मौजूदा महंगाई के रुझानों को देखकर, जुलाई 2025 में DA बढ़ोतरी लगभग 3-4% हो सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और इसके एरियर्स (arrears) अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ 3 महीने का भुगतान भी किया जा सकता है.

Also read : DA Hike: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा! केंद्र सरकार इस दिन कर सकती है ऐलान

DA की गणना कैसे होती है?

7वें पे कमीशन के नियमों के अनुसार DA की गणना की जाती है. इसमें औद्योगिक कर्मचारियों के लिए 12 महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) लिया जाता है. जुलाई 2024 से जून 2025 तक का औसत 143.6 रहा. इसी आधार पर जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा.

Also read : Asia Cup 2025: एशिया कप में किस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत, टूर्नामेंट में कब-कब खेलने उतरेगी टीम इंडिया, चेक करें शेड्यूल

मंथली कितना बढ़कर आएगी सैलरी और पेंशन

मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है (7वें CPC के अनुसार न्यूनतम बेसिक). पुराने DA (55%) के हिसाब से उन्हें 9,900 रुपये मिलते थे. नए DA (58%) के अनुसार यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा, यानी हर महीने लगभग 540 रुपये अधिक मिलेंगे.

वहीं, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक पेंशन 20,000 रुपये है, तो पेंशन में लगभग 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी पूरी तरह से CPI-IW के आंकड़ों पर आधारित है.

DA बढ़ोतरी से न सिर्फ महंगाई के असर को कम किया जा सकेगा, बल्कि त्योहारों के दौरान कर्मचारियों और पेंशनर्स के खर्च करने योग्य बजट में भी बढ़ोतरी होगी. यह कदम उनके वित्तीय सुरक्षा और जीवनस्तर को बनाए रखने में मदद करेगा.

Da Hike Central Government Employees