scorecardresearch

Asia Cup 2025: एशिया कप में किस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत, टूर्नामेंट में कब-कब खेलने उतरेगी टीम इंडिया, चेक करें शेड्यूल

कल यानी मंगलवार 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज यूएई में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच कब खेलने उतरेगी. कंप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम पाकिस्तान से कब भिड़ेगी, यहां पूरी डिटेल देखिए.

कल यानी मंगलवार 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज यूएई में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच कब खेलने उतरेगी. कंप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम पाकिस्तान से कब भिड़ेगी, यहां पूरी डिटेल देखिए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Asia cup

मंगलवार, 9 सितंबर से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की भिड़त कब किससे होगी, यहां शेड्यूल देखिए. (Image: BCCI, AP, X/@BhuviOfficial)

एशिया कप 2025 का आगाज कल यानी मंगलवार 9 सितंबर से हो रहा है. ये टूर्नामेंट हर दो साल में खेला जाता है और इस बार एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें उतर रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग शामिल हैं.

टूर्नामेंट कहां खेला जा रहा है?

एशिया कप 2025 का पूरा टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. इस दौरान कुल 19 मुकाबले दो बड़े मैदानों — अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे.

Advertisment
  • उद्घाटन मैच: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
  • फाइनल: दुबई में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी, जिसमें 12 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 6 मुकाबले सुपर-4 राउंड के तहत होंगे. अंत में खिताबी जंग यानी फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा और एशियाई क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा.

Also read: Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, सिर्फ 9 दिन खुली रहेगी रजिस्ट्रेशन विंडो

10 सितंबर को भारत खेलेगा अपना पहला मैच

भारत का पहला मुकाबला UAE के खिलाफ 10 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इसके बाद ग्रुप स्टेज में भारत का दूसरा बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. ये दोनों मुकाबलों की शुरुआत भी रात 8 बजे होगी.

कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा मुकाबला होगा 14 सितंबर, रविवार को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान. और दिलचस्प ये है कि अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचीं, तो ये महामुकाबला तीन बार तक देखने को मिल सकता है. 

Also read : The costliest chai in India : ये मुफ्त नहीं देश की सबसे महंगी चाय है ! क्रेडिट कार्ड के फ्री लाउंज एक्सेस की कड़वी हकीकत

भारत-पाक मैच पर BCCI सेक्रेटरी का लेटेस्ट बयान

एक मीडिया प्लेटफार्म बातचीत में BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उठ रहे विवाद पर विस्तार से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की इस मुकाबले में भागीदारी का फैसला बीसीसीआई का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नीतियों और खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार होता है.

सैकिया ने बताया कि सरकार ने यह गाइडलाइन्स बहुत सोच-समझकर बनाई हैं ताकि राष्ट्रीय स्तर पर सभी खेल संघों को स्पष्ट दिशा मिले. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का पूरी तरह बहिष्कार करना संभव नहीं है, क्योंकि अगर भारत बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स (ICC या ACC इवेंट्स) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार करता है, तो गंभीर प्रतिबंध लग सकते हैं.

सैकिया ने बताया कि ऐसे कदम से न केवल बीसीसीआई को नुकसान होगा, बल्कि उभरते खिलाड़ियों के करियर पर भी सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने नीति बनाते समय खेल फेडरेशन्स के हित और खिलाड़ियों के भविष्य दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा है.

टूर्नामेंट में भारत मेजबानी क्यों नहीं कर रहा?

असल में, इस बार एशिया कप भारत में होना था, लेकिन पाकिस्तान के साथ हालिया तनाव के चलते आयोजन यूएई शिफ्ट कर दिया गया. अब भारत-पाकिस्तान अपने मुकाबले सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलते हैं—चाहे वो एशिया कप हो या आने वाला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी.

Also read : Flexi Cap Fund : AI और फंड मैनेजर मिलकर चुनेंगे स्टॉक, जियो ब्लैकरॉक​ के फलेक्सी कैप फंड में क्या है खास

टीम इंडिया की स्क्वॉड

भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे. टीम में अन्य खिलाड़ियों की पूरी सूची इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

कब और कहां देखें लाइव मैच?

भारत के क्रिकेट प्रेमी SonyLIV ऐप पर सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. टीवी पर प्रसारण का जिम्मा Sony Sports Network संभाल रहा है.

Indian Cricket Team Team India