scorecardresearch

LIC Jeevan Utsav: इस स्कीम में आजीवन होगी कमाई, साथ में इंश्योरेंस कवर, लोन की सुविधा के साथ कई फायदे

LIC New Plan: देश में इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया प्रोडक्ट  जीवन उत्सव पेश किया है. ये एक ट्रेडिशनल प्लान है, जिसका मतलब है कि ये बाजार से लिंक्ड नहीं है. यानी इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा.

LIC New Plan: देश में इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया प्रोडक्ट  जीवन उत्सव पेश किया है. ये एक ट्रेडिशनल प्लान है, जिसका मतलब है कि ये बाजार से लिंक्ड नहीं है. यानी इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC New Plan Detail

LIC New Scheme: एलआईसी का जीवन उत्सव प्लान में प्रीमियम भुगतान की न्यूनतम अवधि 5 साल और अधिकतम अवधि 16 साल है. (Reuters)

LIC Jeevan Utsav Plan 871: देश में इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया प्रोडक्ट  जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav Plan) पेश किया है. ये एक ट्रेडिशनल प्लान है, जिसका मतलब है कि ये बाजार से लिंक्ड नहीं है. यानी इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा. जीवन उत्सव की बात करें तो यह इंश्योरेंस, सेविंग्स और पेंशन (Pension) का एक कॉम्बिनेशन है.एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है.

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार यह स्कीम गारंटीड रिटर्न देगी और पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वालों को जीवन भर इंश्योरेंस राशि का 10 फीसदी मिलेगा. मोहंती ने कहा कि नया प्रोडक्ट बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि लोन की सुविधा और समय से पहले निकासी का विकल्प भी इस नए उत्पाद की विशेषताओं में शामिल है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम योजना है जिसमें प्रीमियम पेमेंट टर्म के दौरान गारंटीड अतिरिक्त लाभ शामिल है.

Advertisment

एग्रेसिव इन्वेस्टर्स vs लो रिस्क इन्वेस्टर्स: म्यूचुअल फंड में कैसे बनाएं परफेक्ट पोर्टफोलियो, चुनें इक्विटी और डेट का सही रेश्यो

प्रीमियम भुगतान की अवधि

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि यह स्कीम 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र वालों के लिए है. इसके तहत प्रीमियम भुगतान की न्यूनतम अवधि 5 साल और अधिकतम अवधि 16 साल है. यह प्रोडक्ट जीवन भर इनकम और जोखिम कवर की गारंटी देता है. बयान के मुताबिक प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी साल के अंत में 40 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीशुदा अतिरिक्त राशि मिलेगी. 

रेगुलर इनकम बेनिफिट या फ्लेक्सी इनकम

प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर पॉलिसीधारक उपलब्ध 2 विकल्पों में से एक चुन सकता है. पहला विकल्प नियमित आय लाभ का है. इसके तहत तीन से छह साल के बाद प्रत्येक पॉलिसी साल के अंत में मूल बीमा राशि का 10 फीसदी दिया जाएगा. दूसरा विकल्प लचीली आय देता है. इसके तहत 5.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा. 

Dream Home: शहरी इलाकों में अभी 1.8 करोड़ घरों की कमी, PMAY और HFC का तालमेल पूरा कर सकता है सबके लिए ड्रीम होम का सपना

LIC Jeevan Utsav के फायदे 

→ एलआईसी का जीवन उत्सव एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग्स, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है.
→ पॉलिसी 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति के लिए ली जा सकती है.
→ प्रीमियम पेमेंट टर्म का ऑप्शन सिर्फ 5 साल से 16 साल तक.
→ रेगुलर इनकम बेनिफिट या फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट चुनने का विकल्प.
→ डिफाइन ईयर के बाद, चुनी गई प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित आय से फ्लेक्सी आय) के आधार पर हर साल बीमित राशि का 10 फीसदी मनी बैक के रूप में भुगतान किया जाता है.
→ इस योजना के तहत बड़ी बीमा राशि उपलब्ध है.
→ सबसे पसंदीदा विकल्प चुनने के लिए विभिन्न प्रीमियम भुगतान शर्तें विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं.
→ प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीड एडिशन.
→ जीवन बीमा कवरेज पॉलिसी धारक के जीवन भर उपलब्ध रहता है।
→ यह स्कीम लोन/सरेंडर के माध्यम से पॉलिसीधारक की लिक्विडिटी आवश्यकताओं को पूरा करती है.
→ कम से कम 2 फुल ईयर के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद लोन सुविधा उपलब्ध है.
→ प्रीमियम के कम से कम 2 साल के भुगतान के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है.
→ वैकल्पिक राइडर लाभ उपलब्ध है. इस योजना के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स में से अधिकतम 4 राइडर्स का लाभ उठाया जा सकता है (पात्रता / नियम और शर्तों के अधीन).
→ डेथ बेनेफिट मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 फीसदी से कम नहीं होगा.
→ 'सम एश्योर्ड आन डेथ' को 'बेसिक सम एश्योर्ड' से ज्यादा या 'सालाना प्रीमियम का 7 गुना' के रूप में परिभाषित किया गया है.

Income Pension LIC Jeevan Utsav Plan Lic