/financial-express-hindi/media/media_files/8xr4nx4RP905OsjbQ8aF.jpg)
एयरपोर्ट लाउंज में शांत माहौल के अलावा आरामदायक सीटें, खाने-पीने की चीजें, वाई-फाई जैसी कई सेवाएं फ्री में उपलब्ध होती हैं. (Image: Freepik)
Best Visa credit cards for airport lounge access: बार-बार उड़ान भरने वालों को सफर के दौरान आराम और अन्य जरूरी सुविधाओं की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोगों के लिए प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मददगार साबित होते हैं क्योंकि कई कार्ड यूजर को फ्री में एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस ऑफर करते हैं. एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधा कार्ड के साथ मिलने वाली एक खास बेनिफिट ह, जो लोगों को व्यस्त टर्मिनलों के शोर-शराबे से अलग एक शांत वातावरण प्रदान करते हैं. एयरपोर्ट लाउंज में शांत माहौल के अलावा आरामदायक सीटें, खाने-पीने की चीजें, वाई-फाई जैसी कई सेवाएं फ्री में उपलब्ध होती हैं.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के फायदों का पूरा लाभ उठाने के लिए, यह समझना जरूरी है कि आपके क्रेडिट कार्ड से कौन-कौन से विशेष फायदे जुड़े हैं. कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड, अक्सर मुफ्त लाउंज एक्सेस की पेशकश करते हैं. आप इन लाउंज का उपयोग उड़ान से पहले, ट्रांजिट के दौरान, या अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर कर सकते हैं, यह आपके द्वारा चुने गए कार्ड पर निर्भर करता है.
वीजा क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस
वीजा क्रेडिट कार्ड यूजर को वीजा से जुड़े लाउंज में एक्सेस प्रदान करते हैं. ये लाउंज यात्रियों को आराम करने और अपने फ्लाइट का इंतजार करते समय खाने-पीने की चीजों का आनंद लेने के लिए एक बेहतर माहौल प्रदान करते हैं. इन कार्डों के फायदों में मेंबरशिप फीस में रियायत या फ्री विजिट्स शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा मेंबरशिप ऑप्शन भी हो सकते हैं.
पैसाबाजार के मुताबिक वीजा एक पेमेंट नेटवर्क के रूप में काम करता है और इसके अपने लाउंज नहीं होते. फिर भी, वीजा ने कुछ घरेलू एयरपोर्ट लाउंज के साथ पार्टनरशिप की है, जिनका लाभ पात्र कार्डहोल्डर उठा सकते हैं.
हमने कुछ प्रीमियम वीजा नेटवर्क वाले क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट तैयार की है जो एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री दिलाते हैं.
क्रेडिट कार्ड | बेस्ट फिक्स | लाउंज एक्सेस | मिनिमन इनकम |
SBI Card Elite | International & Domestic Lounges | Visa (Dom.) – 8 p.a. Priority Pass (Int.) – 6 p.a. | 60,000* रुपये |
Axis Vistara Card | Economy Traveller | Dom. 8 visits p.a. | Check with bank** |
Air India SBI Platinum Card | Domestic Air India Traveller | Dom. 8 visits p.a. | 40,000* रुपये |
Standard Chartered Priority Visa Infinite credit card | High Net Worth Individuals | (Dom.) 8 visits p.a. Priority Pass (Int.) – Free membership | Check with bank** |
Air India SBI Signature Card | International & Domestic Air India Traveller | (Dom.) 8 visits p.a. Priority Pass (Int.) – Free membership | 60,000* रुपये |
- *बताई गई मिनिमम इनकम लिमिट सिर्फ सैलरीड एप्लिकेंट पर लागू होती है. सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए जरूरतें अलग हो सकती हैं.
- **इन कार्डों के लिए इनकम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एप्लिकेशन प्रासेस के दौरान बैंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं. आगे की जानकारी के लिए बैंक प्रतिनिधियों से परामर्श करना उचित है.
क्या सभी सुविधाएं मुफ्त हैं?
कुछ सुविधाएं जैसे फैक्स सर्विसेज, शॉवर, इंटरनेट या वाई-फाई लाउंज ऑपरेटर की विवेक पर निर्भर करती हैं. इन सेवाओं का उपयोग करने पर लोगों को अलग से चार्ज भी देने पड़ सकते हैं.
इसके अलावा फ्री ऑफर में शामिल न होने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए चार्ज लग सकता है. मालिश या स्पा ट्रीटमेंट (massages or spa treatments) जैसी सेवाओं के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.