scorecardresearch

Delhi Polls: दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, आज शाम 6 बजे थमेगा शोर, किस पार्टी का किन मुद्दों पर रहा जोर

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, BJP और कांग्रेस जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां किन-किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी हैं, इन पार्टियों ने दिल्ली की जनता से क्या-क्या वादे किए हैं. यहां पार्टी के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, BJP और कांग्रेस जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां किन-किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी हैं, इन पार्टियों ने दिल्ली की जनता से क्या-क्या वादे किए हैं. यहां पार्टी के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi election 2025, Phalodi betting market, AAP vs BJP, election predictions, Arvind Kejriwal seat, दिल्ली चुनाव 2025, फलौदी सट्टा बाजार, आप बनाम भाजपा, चुनाव पूर्वानुमान, अरविंद केजरीवाल सीट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान होना है. Photograph: (Representative Image/IE)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा. अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली की सत्ता किसे मिलेगी अगले कुछ ही दिनों में फैसला आ जाएगा. दिल्ली के रण में आप, बीजेपी और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक पार्टियां किन-किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी हैं दो दिन बाद होने वाले मतदान से पहले आइए एक नजर डालते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों और ऑटो चालकों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इसके अलावा कुछ पार्टियों ने पानी-बिजली से लेकर महंगाई के मोर्चे पर भी घोषणाएं की हैं. यहां पार्टी के हिसाब से डिटेल पढ़ें.

आम आदमी पार्टी

Advertisment

महिला सम्मान योजना के तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है.

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है. इसके तहत सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

आप ने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली और 21,000 लीटर फ्री पानी देने की घोषणा की है.
आम आदमी पार्टी की सरकार में वापसी पर दिल्ली में छात्र-छात्राओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मेट्रो के किराए में भी 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा दलित छात्र छात्राओं को विदेश में पढ़ाने के लिए स्कालरशिप की भी घोषणा की गई है.

आप ने ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है. साथ ही ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है. ऑटो चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये देने का भी वादा किया गया है.

Also read : Maha kumbh 2025: बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान जारी, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

भाजपा

आम आदमी पार्टी की तरह भाजपा की ओर से भी दिल्ली की महिलाओं के खाते में सीधे वित्तीय मदद देने की घोषणा की गई हैय पार्टी ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की भी घोषणा की गई है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता की जाएगी.

भाजपा ने कहा है कि अगर दिल्ली में सरकार बनती है तो केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बिजली-पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रहेंगी.

भाजपा ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है. वहीं अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का वादा किया गया है.

भाजपा की ओर से घोषणा की गई है कि सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी.

भाजपा ने ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने का एलान किया है. साथ ही उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कालरशिप देने का भी वादा किया है.

भाजपा की ओर से बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज और पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की बात कही है. इस तरह से पार्टी ने बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज का वादा किया है. साथ ही 60-70 साल के बुजुर्गों के तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है.

इसी शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में सालाना 12 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट देने की घोषणा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली की चुनावी रैलियों में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आजादी के बाद टैक्सपेयर्स को कभी भी इतनी राहत नहीं दी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट 2025 में की गई घोषणाएं भी पार्टी के लिए दिल्ली की जनता का समर्थन हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

Also read : Stock Market Fall : ट्रम्प टैरिफ, रुपया से लेकर कैपेक्स तक, बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे के पीछे 6 बड़ी वजह

कांग्रेस

बात करें कि कांग्रेस की तो पार्टी की ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री करने की बात कही गई है.

आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस ने भी दिल्ली की महिलाओं को हर महीने वित्तीय मदद देने की घोषणा की है. पार्टी ने प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही है.

कांग्रेस ने सरकार बनने पर हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राशन किट देने की घोषणा की है. राशन किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, छह किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती होगी.

कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत शिक्षित युवा बेरोजगारों को 8500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

कांग्रेस ने दिल्ली में सभी को 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने की घोषणा की है.

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बुधवार को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव मैदान में इस बार 706 उम्मीदवार हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 है. दिल्ली में दो दिन बाद यानी बुधवार को मतदान होना है. वोटों की गिनती शनिवार को होगी और इसी दिन दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है.

Assembly Elections Aam Aadmi Party Bharatiya Janata Party Congress Delhi