scorecardresearch

Stock Market Fall : ट्रम्प टैरिफ, रुपया से लेकर कैपेक्स तक, बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे के पीछे 6 बड़ी वजह

Share Market : बजट 2025 के बाद आज सोमवार का दिन बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे साबित हुआ. बजट में पर्याप्त कैपेक्स पर फोकस न होने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान के चलते आज शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं.

Share Market : बजट 2025 के बाद आज सोमवार का दिन बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे साबित हुआ. बजट में पर्याप्त कैपेक्स पर फोकस न होने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान के चलते आज शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stocks market crash, investors loses wealth, bloodbath in share market, FII net sellers, Rupee value, tariff war

Stock Market in Red : कैपेक्‍स पर कम फोकस के चलते आज इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍टॉक में गिरावट आई, जिसका खामियाजा बाजार को उठाना पड़ा. Photograph: (Pixabay)

Why Stock Market Fall : बजट 2025 के बाद आज सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे साबित हुआ है. बजट में कैपेक्स पर पर्याप्‍त फोकस न होने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान के चलते आज शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. ​आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आ गई. आज इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 700 अंक कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 23250 के नीचे आ गया है. आखिरी बाजार में गिरावट के पीछे और क्‍या फैक्‍टर काम कर रहे हैं, इस बारे में फुल डिटेल. 

Stock Strategy : सरकार का फोकस कैपेक्‍स से हटकर कंजम्पशन पर, बाजार के लिए क्‍या हैं इसके मायने, किन शेयरों में बनेंगे निवेशकों के पैसे

अमेरिका ने किया टैरिफ वॉर का ऐलान

Advertisment

अमेरिका ने टैरिफ वॉर का ऐलान कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामनों पर 25 फीसदी टैरिफ, चीन के सामानों पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इन तीनों देशों से अमेरिका का कुल इंपोर्ट 40 फीसदी है. इस टैरिफ के जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगा दिया है, जबकि मैक्सिको भी इसकी तैयारी कर रहा है, जबकि चीन ने कहा है कि वो इसके खिलाफ WTO में केस करेगा. नए टैरिफ 4 फरवरी से लागू हो जाएंगे. 

Budget 2025 : Old vs New Tax Regime, रिटायरमेंट के बाद कौन सा टैक्‍स सिस्‍टम बेहतर करता है काम

कैपेक्स पर फोकस घटा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लगभग एक दशक में पहली बार, भारत सरकार ने कैपेक्स के बजाय कंजम्पशन और सेविंग्स पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. वैसे कैपेक्‍स पर कम फोकस के चलते आज इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍टॉक में गिरावट आई, जिसका खामियाजा बाजार को उठाना पड़ा. ब्रोकरेज के अनुसार  कई साल के बाद, रीसिप्ट प्रोजेक्शन एग्रेसिव दिख रहे हैं. भारत सरकार ने अगले साल से राजकोषीय घाटे के बजाय डेट-टु-जीडीपी रेश्यो को टारगेट करने की भी घोषणा की है. 

HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 वेल्थ क्रिएटर स्कीम, SIP और लम्‍प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान के बाद अन्य एशियाई मुद्राओं में गिरावट को देखते हुए भारतीय रुपया पहली बार 87 प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर तक कमजोर हो गया. लोकल यूनिट 0.5 फीसदी गिरकर 87.07 के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गई. ट्रेडर्स को मजबूत डॉलर की डिमांड के बीच और डेप्रिसिएशन की उम्मीद है.

रेट कट को लेकर संशय

बाजार का फोकस कॉरपोरेट अर्निंग के अलावा 7 फरवरी 2025 को आने वाले आरबीआई एमपीसी के एलान पर है. हाल की लिक्विडिटी उपायों के बाद, बाजार को आरबीआई पॉलिसी का इंतजार है. उम्‍मीद है कि आरबीआई आने वाले दिनों में रेट कट कर सकता है, लेकिन कब होगा, इसे लेकर संशय बना हुआ है. 

SIP in SBI MF : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम रही 25 साल की विनर, 3500 रुपये की एसआईपी को बनाया 2 करोड़

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.83 फीसदी गिरावट है तो निकेई 225 में 2.48 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.23 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हंगसेंग में 1.40 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 3.74 फीसदी की बड़ी गिरावट है तो कोस्‍पी करीब 3.07 फीसदी कमजोर हुआ है. 

अमेरिकी फ्यूचर्स में भारी गिरावट

टैरिफ वार के चलते अमेरिकी फ्यूचर्स पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 44,544.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की गिरावट रही और यह 19,627.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक टूटकर 6,040.53 क लेवल पर बंद हुआ.

stock Market Crash Nifty Sensex