scorecardresearch

Digital Gold: धनतेरस पर जियो का स्मार्ट गोल्ड लॉन्च, सिर्फ 10 रुपये में खरीद सकते हैं 100% खरा सोना

Jio Digital Gold: जियो का स्मॉर्ट गोल्ड एक डिजिटल गोल्ड है. ग्राहक इस डिजिटल गोल्ड को कहीं भी और कभी भी जियो फाइनेंस ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इसमें निवेश सिर्फ 10 रुपये से शुरू कर सकते हैं.

Jio Digital Gold: जियो का स्मॉर्ट गोल्ड एक डिजिटल गोल्ड है. ग्राहक इस डिजिटल गोल्ड को कहीं भी और कभी भी जियो फाइनेंस ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इसमें निवेश सिर्फ 10 रुपये से शुरू कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Jio Smart Gold

Jio Smart Gold: जियो का ये स्मार्ट गोल्ड 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के वैल्यू में उपलब्ध है. (Image: JioFinance App)

जियो स्मार्ट गोल्ड: धनतेरस के साथ आज से 5 दिवसीय दीवाली महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है. आज के दिन शुभ अवसर पर सालों से सोना खरीदने की परंपरा चली आ रही है. धनतेरस के दिन कीमती धातु की खरीदारी को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. त्योहारी सीजन में अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो जियो के स्मार्ट गोल्ड में पैसे लगा सकते हैं. धनतेरस पर जियो ने स्मार्ट गोल्ड लॉन्च किया है. जियो का यह गोल्ड 100 फीसदी प्योर है. इसे खरीदने के लिए ज्वेलरी स्टोर के चक्कर लगाने और घंटों लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. 

जियो का स्मॉर्ट गोल्ड एक डिजिटल गोल्ड है. स्मार्ट गोल्ड ग्राहकों को सोना खरीदने और अपने निवेश को नकद, सोने के सिक्कों या सोने के गहनों में भुनाने की पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और सहज प्रक्रिया प्रदान करता है. ग्राहक अब कभी भी, कहीं भी इस डिजिटल गोल्ड में सिर्फ 10 रुपये निवेश कर खरीद सकते हैं.

Advertisment

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे ऐप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, निवेश से पहले जान लें फायदे और नुकसान

ग्राहक रुपये या ग्राम के वैल्यू में स्मार्ट गोल्ड खरीदने के लिए लचीले विकल्प भी चुन सकते हैं. वे सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म से सोने के सिक्के खरीदने और उन्हें अपने दरवाजे पर मंगवाने का विकल्प भी रखते हैं. ग्राहक कभी भी अपने स्मार्ट गोल्ड यूनिट को कैश या फिजिकल गोल्ड में बदल सकते हैं. फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर होती है जबकि जियो स्मार्ट गोल्ड 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के वैल्यू में उपलब्ध है.

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर घर बैठे इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं सोना और चांदी, ऑनलाइन ऑर्डर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

स्मार्ट गोल्ड में ग्राहक द्वारा किए गए निवेश के बराबर 24 कैरेट भौतिक सोना पूरी तरह से सुरक्षित और बीमाकृत वॉल्ट में संग्रहीत किया जाएगा. इसके अलावा, ग्राहक अपने जियो फाइनेंस ऐप पर सोने की लाइव मार्केट कीमतें देख सकते हैं, जिससे हमेशा पारदर्शिता सुनिश्चित होती है.

Also read : Investment Tips on Diwali: इस दीपावली घर की सफाई के साथ ही पोर्टफोलियो को भी चमकाएं, बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्स

भारत में सोना खरीदना लंबे समय से दीर्घकालिक धन सृजन का एक पसंदीदा तरीका रहा है. स्मार्ट गोल्ड ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के सोने का स्वामित्व प्राप्त करने का अनूठा तरीका प्रदान करता है, जैसे कि अपने कीमती संपत्ति की सुरक्षित भंडारण की चिंता या धनतेरस के शुभ समय में लंबी कतारों में खड़े होना.

Jio Financial Services