scorecardresearch

Dhanteras 2024: धनतेरस पर Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे ऐप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, निवेश से पहले जान लें फायदे और नुकसान

Digital Gold investment: देश में Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने यूजर को बिना नया अकाउंट बनाए कम समय में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दे रहे हैं. 

Digital Gold investment: देश में Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने यूजर को बिना नया अकाउंट बनाए कम समय में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दे रहे हैं. 

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
digital gold, gold buying, gold buy on dhanteras

Dhanteras 2024: दिवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है, जो 5 दिवसीय उत्सव का पहला दिन है. इस दिन लोग सोना, चांदी और बर्तन खरीदते हैं, जो आमतौर पर इस खास त्योहार की परंपरा है. (Express Photo)

Digital Gold investment: धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन फेस्टिव सीजन में सोने की बढ़ती कीमतें और मेकिंग चार्ज इसे काफी महंगा बना देते हैं. इसके अलावा, सही सेलर ढूंढना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस समस्या का सरल समाधान है डिजिटल गोल्ड. इसके माध्यम से आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मौजूदा बाजार कीमत पर शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. इसे खरीदना और बेचना भी आसान है, और यह हमेशा बाजार मूल्य पर उपलब्ध होता है. अब सवाल है इसे कैसे खरीदें? इसमें पैसा लगाने से पहले यहां जान लें डिजिटल गोल्ड क्या है? इन विकल्प के फायदे और और नुकसान के बारे में भी समझ लें. 

डिजिटल गोल्ड: छोटे निवेश के लिए आसान विकल्प

डिजिटल गोल्ड एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप बहुत ही छोटी रकम से भी सोने में निवेश कर सकते हैं. यह निवेश 99.9% शुद्धता वाले सोने से सपोर्टेड होता है, जिसे आप कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ज्वेलर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं. इस तरह की खरीदारी में आपको डिमैट खाते की जरूरत नहीं होती, और आप केवल 1 रुपये से भी सोने में निवेश शुरू कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Investment Tips on Diwali: इस दीपावली घर की सफाई के साथ ही पोर्टफोलियो को भी चमकाएं, बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्स

डिजिटल गोल्ड के फायदे

छोटे निवेश की सुविधा: सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते डिजिटल गोल्ड

आप 1 रुपये से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं, जो छोटे निवेशकों के लिए एक बड़ी सुविधा है. डिजिटल गोल्ड खरीदने का एक बड़ा फायदा यह है कि आप इसे 1 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक हर रोज खरीद सकते हैं. जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो यह कागज पर होता है, लेकिन इसकी कीमत फिजिकल गोल्ड की तरह ही बाजार के अनुसार बढ़ती और घटती है.

सुरक्षा की चिंता नहीं

आपको इसे रखने या चोरी होने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सेलर आपकी ओर से इसकी देखभाल करेंगे.

कोई डिमैट खाता नहीं चाहिए

डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए डिमैट खाते की जरूरत नहीं होती.

फिजिकल गोल्ड में बदलना

डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड, जैसे कि सोने के सिक्के या बार में बदला जा सकता है, और यहां तक कि ज्वेलरी के रूप में भी बदला जा सकता है. कुछ प्लेटफॉर्म्स आपको अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल में बदलने की सुविधा भी देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं, जैसे कि आपके पास कम से कम एक ग्राम सोना होना चाहिए.

इसके अलावा डिजिटल गोल्ड को बेचना बहुत आसान है. यह उतना ही सरल है जितना कि किसी को UPI के जरिए पैसे भेजना. शुद्धता की बात करें, तो अंतर फिजिकल गोल्ड 22 कैरेट या 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है, जबकि डिजिटल गोल्ड 24 कैरेट या 100 फीसदी शुद्ध होता है. 

डिजिटल गोल्ड के नुकसान

डिजिटल गोल्ड खरीदने पर 3% GST लागू होता है. कुछ प्लेटफॉर्म इसके अलावा स्टोरेज फीस भी लेते हैं.

डिजिटल गोल्ड पर सेबी या किसी अन्य सरकारी रेगुलेटर की सीधी निगरानी नहीं होती, जिससे इसमें जोखिम बढ़ सकता है.

Also read : Gold ETF vs Digital Gold: इस धनतेरस पर क्या खरीदने में है समझदारी, गोल्ड ईटीएफ और डिजिटल गोल्ड में क्या है बेहतर?

डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए ये ऐप हैं बेस्ट

भारत में प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर को बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए या नया अकाउंट बनाए जल्दी से डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देते हैं. 

Google Pay पर कैसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

Google Pay ऐप खोलें और "Gold Locker" सर्च करें. यहां आपको सोने की वर्तमान कीमत दिखाई देगी, जिसमें टैक्स शामिल हैं. "खरीदें" विकल्प पर क्लिक करें, राशि डालें, और लेन-देन पूरा करें.

digital gold googlepay

आप इसी विकल्प से अपने पते पर फिजिकल गोल्ड के सिक्के भी मंगवा सकते हैं, लेकिन यह सेवा केवल कुछ चुनिंदा पिन कोड के लिए उपलब्ध है.

Paytm पर कैसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

Paytm ऐप खोलें और "Paytm Gold" पर क्लिक करें. यहां आप एक बार में 2,00,000 रुपये तक का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.

digital gold paytm

Paytm अक्सर सीमित समय के ऑफर और डील्स भी देता है. इसके अलावा, Paytm में एक व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) सेट करने का विकल्प है, जिससे आप अपने पोर्टफोलियो में ऑटोमैटिकली डिजिटल गोल्ड जोड़ सकते हैं.

PhonePe से ऐसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

digital gold phonepe

PhonePe पर डिजिटल गोल्ड खरीदना बहुत आसान है. सबसे पहले, PhonePe ऐप खोलें और "Wealth" सेक्शन में जाएं. फिर "Gold" विकल्प पर क्लिक करें. यहां से, आप अपनी जरूरत के अनुसार डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. 

इन विकल्पों के जरिए आप कहीं भी और कभी भी सोना खरीद सकते हैं, जो इसे बहुत सुविधाजनक बनाता है. एक और दिलचस्प ऐप है जो लोगों को डिजिटल गोल्ड के रूप में पैसे बचाने की अनुमति देते हैं. उस ऐप का नाम Jar है. Jar ऐप यूजर को रोजाना सिर्फ 10 रुपये से डिजिटल गोल्ड में बचत करने की सुविधा देता है. यह ऐप आपके ऑनलाइन लेन-देन से बचा हुआ पैसा अपने आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देता है. इससे आपको बचत करने में आसानी होती है और आप अपने सोने को कैस या फिजिकल गोल्ड के रूप में भी बदल सकते हैं.

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर घर बैठे इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं सोना और चांदी, ऑनलाइन ऑर्डर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

ये भी जानें

डिजिटल गोल्ड की तुलना में फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए दो अहम कारक हैं. पहला, यह सोना हमेशा आपके पास रहेगा, और इसे गहनों के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि फिजिकल गोल्ड बेचने पर आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें बर्बादी, बनाने के खर्च और अन्य चीजें शामिल होती हैं.

भारत में MMTC-PAMP इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डिजिटल गोल्ड का सबसे लोकप्रिय सेलर है, और आप इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. भारत की MMTC और सिंगापुर की PAMP, दोनों के ज्वॉइंट वेंचर से सोना और चांदी खरीदने के तरीकों के बारे में इन लिंक की मदद से डिटेल चेक कर सकते हैं.

Where To Invest This Diwali Diwali Dhanteras Diwali Shopping