/financial-express-hindi/media/media_files/WVmntHZKOwSW6XRF2kHu.jpg)
Life Certificate Submissions steps: हर साल की तरह इस बार भी पेंशन विभाग पूरे नवंबर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन चलाएगा. (Image: PTI)
Jeevan Pramaan Patra, How to submit Digital Life Certificate: पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट हर बार की तरह इस साल भी नवंबर में पूरे महीनेभर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) कैंपेन चलाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से मौजूदा महीने में 9 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी की गई. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 से 30 नवंबर तक देशभर के 800 शहरों में डीएलसी कैंपेन चलेगा.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या डीएलसी को एंड्रॉइड स्मार्टफोन के फेशियल ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है. इसके अलावा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस, आईआरआईएस स्कैनर, वीडियो केवाईसी, ग्रामीण डाक सेवकों के जरिए एलसी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऐप और सरकारी बैंकों द्वारा दी जाने वाली डोरस्टेप बैंकिंग सेवा जैसे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप एक पेंशनर्स हैं या आपके घर में कोई पेंशनर्स है तो फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक की मदद से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. फेस अथॉंटिकेशन तकनीक की मदद से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का पूरा प्रासेस यहां समझें.
ये है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का पूरा प्रासेस
सभी पेंशनरों को जीवन प्रमाण जमा करने के लिए विशिष्ट स्थानों पर जाने की अवश्यकता एक समस्या बनी रही. विशेषकर उन लोगों को जो अधिक बुजुर्ग थे या चलने फिरने में असमर्थ थे लेकिन अब पेंशन विभाग और ईपीएफओ के द्वारा सभी पेंशनरों के लिए इसे सुविधाजनक बना दिया गया है. फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करके अब सभी पेंशनर्स स्मार्टफोन के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए घर में या करीबियों के पास 5MP फ्रंट कैमरे वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन जिसमें इंटरनेट हो उसका इस्तेमाल करना होगा. और पेंशन वितरण प्राधिकारी जैसे कि बैंक या पोस्ट ऑफिस या अन्य के साथ रजिस्टर्ड आधार संख्या अपने पास तैयार रखना होगा.
फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनर्स कैसे घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं उसके बारे स्टेप्स यहां बताए गए हैं.
सबसे पहले एंड्रायड फोन में मौजूद Google Play Store से 'आधार फेस आरडी (अर्ली एक्सेस) ऐप और जीवन प्रमाण पत्र ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा.
(नोट: स्टेप्स को और सरल तरीके के समझने के लिए इस वीडियो की मदद ले सकते हैं)
वेरीफिकेशन के लिए पेंशनर्स को अपना चेहरा स्कैन करना होगा.
अब आप 'जीवन प्रमाण' ऐप पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे जरूरी डिटेल भरना होगा.
फ्रंट कैमरे से फोटोग्राफ खींचकर सबमिट करना होगा. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा. अब आप ओटीपी दर्ज करें.
इसके बाद आपको आधार कार्ड (Aadhaar card) पर लिखे नाम को दर्ज करना है और स्कैन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है.
फेस स्कैन के लिए आपसे परमिशन मांगा जाएगा. आपको हां पर क्लिक करना है.
फेस स्कैन का प्रोसेस पूरा करने के लिए आपको 'मुझे इसकी जानकारी है' पर क्लिक करना है.
इसके बाद ऐप द्वारा आपकी फोटो को स्कैन और रिकॉर्ड किया जाएगा.
फेस रिकॉर्ड का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन वेरीफाई आईडी और पीपीओ नंबर सबमिट हो जाएगा.
पेंशनर्स को हर महीने पेंशन मिलती रहे इसके लिए हर साल नवंबर के महीने में उन्हें जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है. पेंशनर्स ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से आईपीपीबी ऐप (IPPB) के जरिए अपबायो-मीट्रिक डिवाइस, आईरिस स्कैनर, वीडियो-केवाईसी का इस्तेमाल से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (digital life certificates) जमा कर पाते हैं. डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंकों के सुपर सीनियर पेंशनर्स को डोर स्टेप डिलिवरी यानी घर में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ताकि काफी बुढ़े और कमजोर हो चुके पेंशनर्स को हर महीने पेंशन मिल सके.
नवंबर 2024 में चलेगा अभियान
देशभर में एक महीने तक चलने वाले इस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन को सफल बनाने के लिए पेंशन विभाग की मदद पेंशन वितरण बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ, मंत्रालय/विभाग, यूआईडीएआई करेंगे. डीएलसी कैंपेन 3.0 अन्य तकनीकी विकल्पों के साथ-साथ फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग करके इसे पूरा करने के दृष्टिकोण के साथ पेंशनर्स के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा.
बता दें कि डीएलसी 1.0 अभियान नवंबर 2022 के महीने में 37 शहरों में आयोजित किया गया था, जिसके तहत पूरे भारत में 35 लाख केंद्र सरकार के पेंशनर्स ने डीएलसी जमा किया था. डीएलसी अभियान 2.0 नवंबर, 2023 में 100 शहरों में 597 स्थानों पर आयोजित किया गया था, जिसके तहत 45.46 लाख केंद्र सरकार के पेंशनर्स ने अपनी डीएलसी जमा की थी. डीएलसी अभियान 3.0 अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा और इस बार नवंबर 2024 में सभी पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटल तरीके से सबमिट कराने की कोशिश है.
अभियान की ऐसे होगी निगरानी
डीएलसी अभियान 3.0 की निगरानी रियल टाइम आधार पर डीएलसी अभियान पोर्टल पर की जाएगी. सभी पेंशन वितरण बैंक शिविर स्थानों/दिनांकों/नोडल अधिकारियों सहित अभियान योजनाएं तैयार करेंगे. जिन्हें डीएलसी अभियान पोर्टल पर साझा किया जाएगा. पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सभी पेंशनर्स तक जानकारी पहुंचाने के लिए पेंशन वितरण बैंकों के साथ समन्वय करेंगे. केंद्र सरकार के पेंशनर्स, रक्षा पेंशनर्स और ईपीएफओ के पेंशनर्स 1 से 30 नवंबर तक चलने वाले डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के तहत लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.