scorecardresearch

Mutual Fund Return : 1 साल में 88% तक रिटर्न ! टॉप 13 वैल्यू फंड्स के निवेशकों को हुआ मोटा मुनाफा

Value Oriented Equity Mutual Funds ने एक साल में शानदार मुनाफा दिया है. इस कैटेगरी के 13 फंड्स में किए गए निवेश पर इस दौरान 50% से 88% तक रिटर्न मिला है.

Value Oriented Equity Mutual Funds ने एक साल में शानदार मुनाफा दिया है. इस कैटेगरी के 13 फंड्स में किए गए निवेश पर इस दौरान 50% से 88% तक रिटर्न मिला है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mutual Fund, NFO, Amfi, new fund offer, sectoral and thematic fund, mutual funds new favourites, mutual fund investors, sectoral and thematic funds return

Top Value Oriented Mutual Funds ने एक साल में 88% तक रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)

Top Value Oriented Mutual Funds giving Huge Returns: सिर्फ एक साल में 88% तक रिटर्न! ये कमाल किया है कुछ खास इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने. अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली ये स्कीम वैल्यू ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड की कैटेगरी में आती हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस कैटेगरी में आने वाली 13 स्कीमें ऐसी हैं, जिनका एक साल का रिटर्न 50% या उससे अधिक रहा है. इतना जबरदस्त रिटर्न देने वाली इन 13 स्कीम के बारे में हम आपको आगे बताएंगे. लेकिन सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि वैल्यू ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड क्या होते हैं और उनकी विशेषता क्या है?

वैल्यू ओरिएंटेड फंड कैसे कमाते हैं हाई रिटर्न

वैल्यू ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड भी इक्विटी म्यूचुअल फंड ही होते हैं. इन्हें वैल्यू ओरिएंटेड फंड इसलिए कहते हैं, क्योंकि इनका मुख्य फोकस उन शेयरों में निवेश करने पर रहता है, जिनका मौजूदा बाजार भाव उनके सही मूल्य की तुलना में काफी नीचे चल रहा हो. ऐसे अंडरवैल्यूड शेयर्स में भविष्य में वैल्यू अनलॉक होने यानी कीमतों में उछाल आने की काफी संभावना रहती है, जिसका फायदा निवेशकों को मिलता है. वैल्यू ओरिएंटेड फंड्स के फंड मैनेजर इसी तरह की वैल्यू इनवेस्टिंग फिलॉसफी पर चलकर हाई रिटर्न जेनरेट करने की कोशिश करते हैं.

50% से 88% तक रिटर्न देने वाले वैल्यू फंड

Advertisment

वैल्यू इनवेस्टिंग की जिस इनवेस्टिंग फिलॉसफी का जिक्र हमने ऊपर किया है, उसे फॉलो करने वाले 13 फंड ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में 50 से 88 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इन सभी 13 फंड्स के नाम और उनके पिछले एक के रिटर्न की जानकारी हम यहां दे रहे हैं. जबकि इसी दौरान वैल्यू फंड्स के बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI का रिटर्न 41.26% और BSE 500 TRI का रिटर्न 40.81% रहा है. यानी इन 13 फंड ने अपने बेंचमार्क की तुलना में करीब 10% ज्यादा रिटर्न दिया है.

Also read : SGB Trading at Premium: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक्सचेंज में क्यों बिक रहे महंगे? सेकेंडरी मार्केट में SGB ट्रेड करते समय क्या बरतें सावधानी

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले वैल्यू ओरिएंटेड फंड 

    1. Motilal Oswal BSE Enhanced Value ETF: एक साल में रिटर्न : 88.49%

    2. Motilal Oswal BSE Enhanced Value Index Dir : एक साल में रिटर्न : 86.71%

    3. UTI Nifty 500 Value 50 Index Dir : एक साल में रिटर्न : 85.43%

    4. Quant Value Dir : एक साल में रिटर्न : 74.07%

    5. JM Value Dir : एक साल में रिटर्न : 63.25%

    6. Nippon India Value Dir : एक साल में रिटर्न : 56.38%

    7. Kotak India EQ Contra Dir : एक साल में रिटर्न : 55.96%

    8. Tata Equity PE Dir : एक साल में रिटर्न : 55.62%

    9. Axis Value Dir : एक साल में रिटर्न : 54.13%

    10. Invesco India Contra Dir : एक साल में रिटर्न : 54.11%

    11. HSBC Value Dir : एक साल में रिटर्न : 54.06%

    12. ITI Value Dir : एक साल में रिटर्न : 53.16%

    13. ABSL Pure Value Dir : एक साल में रिटर्न : 51.03%

Also read : Mutual Fund SIP: हर महीने 2200 रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति, सोने पर सुहागा है टैक्स की बचत

इस लिस्ट में कुछ ऐसे फंड्स के नाम भी हैं, जिन्हें कॉन्ट्रा फंड्स (Contra Funds) की कैटेगरी में भी रखा जाता है. लेकिन  इन फंड्स की फिलॉसफी भी असल में वैल्यू ओरिएंटेड ही है, इसलिए इन्हें यहां शामिल किया गया है. वैल्यू ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम्स के ऊपर दिए गए रिटर्न के सभी आंकड़े उनके डायरेक्ट प्लान के हैं. 

Also read : Mutual Fund Returns : फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप या ELSS? रिटर्न देने में कौन है सबसे आगे, आपके लिए क्या है सही ऑप्शन

किनके लिए सही है वैल्यू ओरिएंटेड फंड

वैल्यू ओरिएंटेड फंड समेत किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए ही करना चाहिए. वैल्यू ओरिएंटेड फंड तो अपनी खास इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी के कारण उन्हीं शेयरों में निवेश करते हैं, जो अभी अंडरवैल्यूड हैं और लंबी अवधि में टर्न-अराउंड की संभावना रखते हैं.जाहिर है कि ऐसे फंड्स में निवेश का पूरा लाभ लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करने पर ही मिलने की संभावना रहती है. रिस्कोमीटर के हिसाब से ये स्कीम ‘वेरी हाई रिस्क’ कैटेगरी में आती है, इसलिए निवेशकों को अपनी रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से ही निवेश का फैसला करना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. उनके पिछले प्रदर्शन को भविष्य में वैसा ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करें.)

Equity Fund Mutual Fund