scorecardresearch

Diwali Bonanza for Central Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मियों को दीवाली से पहले मिलेगा 30 दिनों का Bonus, फुल डिटेल

Diwali Bonus: वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पात्र केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिनों का नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने की घोषणा की है. बोनस के रूप में यह एडवांस पेमेंट पात्र कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले होनी है.

Diwali Bonus: वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पात्र केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिनों का नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने की घोषणा की है. बोनस के रूप में यह एडवांस पेमेंट पात्र कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले होनी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
बिना नौकरी स्विच किए भी आप वर्तमान कंपनी में इन तरीकों से पा सकते अच्छा सैलरी हाइक

Diwali Bonanza for Central Government Employees: नॉन-प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस को एड-हॉक बोनस भी कहा जाता है जो दिवाली से पहले केंद्र सरकार के पात्र कर्मचारियों को मिलेगा. (Image: PTI)

Diwali Bonanza for Central Government Employees:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के पात्र कर्मचारियों को ये 30 दिनों का नॉन-प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस मिलेगा. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने इसी गुरूवार 10 अक्टूबर को जारी एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी. नॉन-प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस को एड-हॉक बोनस भी कहा जाता है.

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

मंत्रालय की ओर से हाल में जारी आर्डर में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पात्र कर्मचारियों की सैलरी के बराबर 30 दिनों का बोनस देने की बात कही गई है. आर्डर के मुताबिक पात्र कर्मचारियों में ग्रुप C के लोग और ग्रुप B के नॉन-गेजेटेड कर्मचारी शामिल हैं जो किसी भी प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस स्कीम का हिस्सा नहीं हैं. बोनस की गणना के लिए अधिकतम मंथली सैलरी 7,000 रुपये तय की गई है. यह बोनस सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेस (Central Para Military Forces) और सशस्त्र बलों (Armed Forces) के कर्मियों, साथ ही उन केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों पर भी लागू होगा जो केंद्र सरकार के सैलरी स्ट्रक्चर का पालन करते हैं.

Advertisment

Also read : रेलवे के बाद EPFO कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दीवाली से पहले मिलेगा 60 दिनों का Bonus, फुल डिटेल

ये कर्मचारी होंगे बोनस के हकदार

इस बोनस के लिए केंद्र सरकार के वे कर्मचारी हकदार होंगे जो 31 मार्च 2024 तक सर्विस में थे और जिन्होंने वर्ष के दौरान कम से कम 6 महीने की निरंतर सेवा दी है. जो कर्मचारी एक वर्ष से कम समय तक सर्विस कर चुके हैं, उन्हें काम किए गए महीनों के आधार पर बोनस मिलेगा.

कैसे होगा बोनस का कैलकुलेशन

बोनस की राशि की गणना औसत वेतन को 30.4 से विभाजित करके की जाएगी, फिर उसे 30 दिनों से गुणा किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी की मंथली तनख्वाह 7,000 रुपये है, तो उनका 30 दिनों का नॉन-प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस लगभग 6,908 रुपये आएगा. जो अस्थायी श्रमिक (Casual laborers) लगातार तीन सालों में हर साल कम से कम 240 दिन काम कर चुके हैं, वे भी इस बोनस के लिए पात्र होंगे. ऐसे श्रमिकों के लिए बोनस 1,200 प्रति माह के आधार पर तय की जाएगी.

आर्डर के अनुसार, सभी पेमेंट को निकटतम रुपये में राउंडेड किया जाएगा और खर्चों को संबंधित मंत्रालयों और विभागों द्वारा उनके स्वीकृत बजट के भीतर कवर किया जाएगा.

Also read : SIP Return : 5000 रुपये मंथली एसआईपी से बना 10 करोड़, HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर भी दिया 200 गुना रिटर्न

यह बोनस केंद्र सरकार के कर्मचारियों की आर्थिक हालत में सुधार लाने का एक प्रयास है, खासकर त्योहारों के मौसम में जब खर्च बढ़ जाता है. इस साल कर्मचारियों को 30 दिनों का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा.

Central Government Employees Diwali