/financial-express-hindi/media/media_files/Ea7RT5nmtUPG6fFLBnvd.jpg)
EPFO के पात्र कर्मचारियों को उनके 60 दिनों के वेतन के हिसाब से बोनस के रूप में अधिकतम 13,816 रुपये मिलेंगे. (Image: FE File)
Bonus For EPFO THESE employees: रेलवे के बाद अब एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की तरह EPFO ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा कर दी है. रेलवे दिवाली से पहले अपने पात्र कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दे रही है, वहीं EPFO की ओर से पात्र कर्मचारियों को 60 दिनों का बोनस देने का एलान किया गया है.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ईपीएफओ के पात्र ग्रुप C और ग्रुप B (नॉन-गजेटेड) कर्मचारियों को ये 60 दिनों का प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मिलेगा. दीवाली से पहले EPFO के पात्र कर्मचारियों के खाते में ये बोनस राशि भेजी जाएगी.
क्या है प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस?
प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) एक प्रोत्साहन योजना है जो कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. जिसका मकसद कर्मचारियों को उनकी कार्यकुशलता और प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है. यह विशेष रूप से रेलवे, EPFO जैसे सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लागू होता है. प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस आमतौर पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के एक निश्चित दिन के बराबर होता है, जो उनकी कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए प्रेरित करता है. उदाहरण के लिए रेलवे की ओर से हाल में अपने 11,72,240 कर्मचारियों को 78 दिनों का PLB देने का एलान किया गया था. अब ईपीएफओ की ओर से भी पात्र कर्मचारियों को 60 दिनों का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने की घोषणा की गई.
इस महीने 8 अक्टूबर को जारी अपने एक सर्कुलर के जरिए EPFO ने बताया है कि ये तय हुआ है कि एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के साथ काम कर रहे पात्र समूह C और समूह B (नॉन-गजेटेड) कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस (PLB) दिया जाएगा. ईपीएफओ की कंपीटेंट अथॉरिटी ने एडवांस पेमेंट का यह फैसला लिया है. इस फैसले के बाद ईपीएफओ के पात्र Group C और Group B कर्मचारियों को उनके 60 दिनों के वेतन के हिसाब से बोनस (PLB) के रूप में अधिकतम 13,816 रुपये मिलेंगे.
EPFO के इन कर्मचारियों को मिलेगा 60 दिनों का बोनस
हाल में जारी सर्कुलर के जरिए EPFO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पात्र एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों को 60 दिनों का बोनस देने की बात कही. इस बोनस से कौन-कौन लाभन्वित होंगे यहां डिटेल पढ़िए.
EPFO के ग्रुप सी और ग्रुप बी (नॉन-गजेटेड) कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. बशर्ते कि ये कर्मचारी आनुपातिक आधार पर सर्विस में हों और वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च के अंतिम दिन भी काम किए हों.
एक साल से कम समय तक सर्विस में रहे ईपीएफओ के पात्र कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा. हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 में उन्होंने कम से कम 6 महीने तक सर्विस की हो.
सात हजार रुपये से अधिक महीने वेतन पाने वाले ईपीएफओ कर्मचारी भी बोनस पाने के लिए हकदार हैं.
वित्त वर्ष 2023-24 में जो कर्मचारी मार्च महीने में असाधारण या हाफ पे लीव (आधे सैलरी पर अवकाश) पर होंगे, उन्हें सैलरी और भत्ते के आधार पर बोनस मिलेगा.
ईपीएफओ ने हाल में जारी सर्कुलर के जरिए कहा है कि हर पात्र कर्मचारी को एक साइन्ड अंडरटेकिंग जमा करनी होगी. सर्कुलर में कहा गया है कि अंडरटेकिंग पर लिखा होगा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए PLB के रूप में यह एडवांस पेमेंट समायोजित किया जाएगा और इसके लिए PLB के तहत किए गए किसी भी अतिरिक्त भुगतान को वापस लौटाना होगा. एडवांस पेमेंट उन ही शर्तों और नियमों के अधीन होगा जो PLB के अनुदान पर लागू होते हैं. सर्कुलर में पेमेंट 11 अक्टूबर, 2024 से पहले किए जाने की बात कही गई है. जिन कर्मचारियों को यह एडवांस मिल रहा है, उनकी कुल संख्या और दिए गए पैसे की जानकारी कार्यालय को देनी होगी. इन एडवांस की लागत "प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस" बजट से ली जाएगी.
ये कर्मचारी नहीं होंगे बोनस के नहीं होंगे हकदार
यह एडवांस उन पात्र कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा जो पहले ही EPFO से रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा, आकस्मिक/कॉन्ट्रैक्ट/अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी भी इस एडवांस बोनस के लिए हकदार नहीं हैं