/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/LePjyaNN2O6DIpahnqZu.jpg)
Best Investment Schemes : इन्वेस्टमेंट की दुनिया में ऐसे कुछ फॉर्मूला हैं, जो आपको ये बता सकते हैं कि कौन सी स्कीम आपका पैसा पहले डबल या ट्रिपल करेगी. (Freepik)
Double and Triple Return: निवेश के लिए कौन सी स्कीम चुनें, जिससे कम से कम समय में पैसा 2 गुना या 3 गुना बढ़ जाए. निवेश की शुरूआत में ऐसा तो हर निवेशक सोचता होगा. वैसे इक्विटी से जुड़े विकल्पों में तो कुछ भी सटीक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि रिटर्न बाजार के प्रदर्शन से लिंक होता है. लेकिन कहीं अगर पहले से ब्याज तय हो या फिक्स्ड इनकम जैसी स्कीम में यह कैलकुलेट किया जा सकता है कि कहां ज्यादा फायदा होगा.
तो क्या निवेश और बचत की दुनिया में ऐसा कोई फॉर्मूला है, जो कम समय में पैसा तेजी से बढ़ाने के लिए सही स्कीम चुनने (Investment) में मदद करे. इन्वेस्टमेंट की दुनिया में ऐसे कुछ फॉर्मूला हैं, जो आपको ये बता सकते हैं कि कौन सी स्कीम आपका पैसा पहले डबल या ट्रिपल करेगी. फाइनेंशियल टारगेट सेट करते समय निवेश और बचत के खास नियम रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114 और रूल ऑफ 144 आपकी मदद कर सकते हैं.
तुरंत कर सकते हैं कैलकुलेशन
बेहद उपयोगी और तुरंत कैलकुलेशन करने वाले फॉर्मूला हैं, जिसके जरिए आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी तय सालाना ब्याज दर पर आपके द्वारा किया गया निवेश कितने समय में डबल, ट्रिपल या 4 गुना हो जाएगा. रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114, रूल ऑफ 144 खास तौर से नए निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी फॉर्मूला हैं, जो उन्हें सही स्कीम चुनने में मदद कर सकते हैं. ये उन निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी फॉर्मूला हैं, जो अभी निवेश और बचत की दुनिया में नए हैं. इसे समझना और इसके जरिए कैलकुलेट करना बहुत आसान है.
कैसे काम करते हैं ये फॉर्मूला?
रूल ऑफ 72 के जरिए यह जान सकते हैं कि किसी स्कीम में आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 9% मिलता है. ऐसे में आपको 72 में 9 से डिवाइड करना होगा. 72/9 = 8 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपका फंड 8 साल में डबल हो जाएगा.
रूल ऑफ 114 के जरिए जान सकते हैं कि पैसा कितने दिनों में 3 गुना हो जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 9 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 10 लाख रुपए निवेश किए हैं तो 114 / 9= 12.66 साल में आपके पैसे 30 लाख रुपये हो जाएंगे.
रूल ऑफ 144 बताता है कि आपका पैसा कितने समय में 4 गुना हो जाएगा. अगर आपने 9 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 10 लाख रुपए निवेश किए हैं तो 144 / 9 = 16 साल में आपका निवेश 40 लाख रुपये हो जाएगा.
(नोट: आपको बता दें नियम 72, 114 और 144 करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. परिणाम में मामूली अंतर आ सकता है.)
चार्ट से समझें कौन सी स्कीम चुनें
2 गुना होने में समय | 3 गुना होने में समय | 4 गुना होने में समय | |
ब्याज दर | Rule 72 | Rule 114 | Rule 144 |
6% | 12 साल | 19 साल | 24 साल |
8% | 9 साल | 14,25 साल | 18 साल |
10% | 7.2 साल | 11.4 साल | 14.4 साल |
12% | 6 साल | 9.5 साल | 12 साल |
15% | 4.8 साल | 7.6 साल | 9.6 साल |