scorecardresearch

EPFO Alert : नया पेंशन फॉर्म समय से न जमा करने पर रुक जाएगी पेंशन, ईपीएफओ ने कहा फेक अलर्ट से बचें

EPFO News : ऐसी खबरें सर्कुलेट हो रही हैं कि ईपीएफओ ने सभी पेंशनर्स को एक नया नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर वे 28 जुलाई 2025 तक एक नया EPFO फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उनकी पेंशन बंद हो सकती है. 

EPFO News : ऐसी खबरें सर्कुलेट हो रही हैं कि ईपीएफओ ने सभी पेंशनर्स को एक नया नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर वे 28 जुलाई 2025 तक एक नया EPFO फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उनकी पेंशन बंद हो सकती है. 

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
EPFO, EPFO new pension form, EPFO Alert for Pensioners, new pension form

EPFO News : इस सप्ताह की शुरुआत में, EPFO ने PF ऑटो विदड्रॉल लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. Photograph: (AI Generated)

EPFO New Pension Form : क्या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनर्स के लिए नया फॉर्म जारी किया है. ऐसी खबरें सर्कुलेट हो रही हैं कि सभी पेंशनधारकों को एक नया नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर वे 28 जुलाई 2025 तक एक नया EPFO फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उनकी पेंशन बंद हो सकती है. 

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने यह साफ किया है कि कि EPFO ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है. ये खबरें पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं. पेंशन बंद होने और नए फॉर्म की आवश्यकता की खबरों पर विश्वास न करें.

Advertisment

Also Read : Low Return : 1 साल में 14 म्‍यूचुअल फंड ने दिया 10 से 16% निगेटिव रिटर्न, आपकी स्‍कीम भी करा रही है घाटा तो क्‍या करें 

PIB फैक्ट-चेक: EPFO ने कोई नया फॉर्म जारी नहीं किया

PIB फैक्ट-चेक के अनुसार, EPFO ने न तो कोई नया फॉर्म जारी किया है और न ही ऐसा कोई निर्देश दिया है, जिसमें फॉर्म न भरने पर पेंशन रोकने की बात कही गई हो.

PIB फैक्ट-चेक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सभी पेंशनर्स को एक इमरजेंसी नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 28 जुलाई 2025 तक नया पेंशन फॉर्म जमा नहीं जमा करते हैं तो उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी. ये पूरी तरह से अफवाह है, यह दावा फर्जी है.

Also Read : 15 साल के 5 टॉपर, इन म्‍यूचुअल फंड ने 14 से 16 गुना बढ़ाई दौलत, लिस्‍ट में SBI और HDFC की स्‍कीम

PIB फैक्ट-चेक की ओर से सब्सक्राइबर्स से कहा गया है कि वे इस तरह की गलत सूचनाओं पर विश्वास न करें. EPFO से संबंधित कोई भी जानकारी केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट या सत्यापित सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए ही प्राप्त करें.

EPFO ने PF ऑटो विदड्रॉल लिमिट बढ़ाई

इस सप्ताह की शुरुआत में, EPFO ने PF ऑटो विदड्रॉल लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इस बदलाव की घोषणा श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने की. इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में EPFO सदस्यों को तेजी से फंड उपलब्ध कराना है.

Also Read : सिर्फ 17 साल की प्लानिंग में कैसे बनेगा 2 करोड़ फंड, समझें SIP का परफेक्ट 8-4-3-2 फॉर्मूला

3 दिनों में ऑटो-सेटलमेंट

नई ऑटो-सेटलमेंट प्रणाली के तहत, अब सदस्य अपने एडवांस में अग्रिम निकासी दावों को 3 दिनों के भीतर स्वचालित रूप से प्रॉसेस करवा सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल 1 लाख रुपये तक के दावों के लिए थी. यह सुधार लाखों ग्राहकों को लाभान्वित करेगा और उन्हें जरूरत के समय तेजी से फंड तक पहुंच सुनिश्चित करेगा.

Epfo Pension