/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/29/e-passbook-post-office-2025-09-29-13-30-24.jpg)
e-Passbook एक ऑनलाइन सुविधा है, जिसके जरिए ग्राहक पोस्ट ऑफिस की प्रमुख योजनाओं जैसे सेविंग्स अकाउंट, PPF और सुकन्या समृद्धि अकाउंट की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. (Image: X/@@CPMGMP)
Check PPF SSY NSC and Other Savings Scheme Balances Online Anytime: डिजिटल दौर में अब पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं देने लगा है. लंबे समय तक लोग अपनी सेविंग और निवेश योजनाओं की जानकारी सिर्फ फिजिकल पासबुक से ही देखते थे, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस ने ई-पासबुक सर्विस शुरू कर दी है. अब आप घर बैठे अपने PPF, SSY, NSC और अन्य सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
ई-पासबुक क्या है?
ई-पासबुक एक ऑनलाइन सुविधा है, जिसके जरिए ग्राहक पोस्ट ऑफिस की प्रमुख योजनाओं जैसे सेविंग्स अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. फिलहाल इसमें बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधा है, जबकि आने वाले समय में पूरी स्टेटमेंट सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे देखें मिनी स्टेटमेंट?
- इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाएं और अपनी योजना चुनें.
- अकाउंट डिटेल्स भरें और मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें.
- वेरिफिकेशन के बाद बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट विकल्प चुनें.
- चुनी गई सुविधा स्क्रीन पर दिख जाएगी. जरूरत पड़ने पर इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
ई-पासबुक में डिटेल्स देखने के स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट posbseva.indiapost.gov.in/indiapost/signin
पर जाएं. - मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें.
- OTP भरकर लॉगिन करें और ई-पासबुक आइकन पर क्लिक करें.
- अपना अकाउंट नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
- कैप्चा एंटर करें और ई-पासबुक देखें.
ई-पासबुक सर्विस से पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अब बैंक की तरह ही डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. अब अकाउंट की जानकारी के लिए हर बार शाखा जाने की जरूरत नहीं, और निवेश पर नजर रखना भी आसान हो गया है.
Also read: RBI MPC Meeting : क्या रिजर्व बैंक इस बार घटाएगा ब्याज दर, क्या है अर्थशास्त्रियों की राय
ये भी जानें
पोस्ट ऑफिस के कुछ जरूरी सेवाओं पर लागू चार्ज का ब्योरा इस प्रकार है.
डुप्लीकेट पासबुक: 50 रुपये
स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट या डिपॉजिट रिसीट: 20 रुपये प्रति केस
लॉस्ट/म्यूटिलेटेड सर्टिफिकेट पर पासबुक: 10 रुपये
नॉमिनेशन बदलने/कैंसिल करने पर: कोई चार्ज नहीं
अकाउंट ट्रांसफर या प्लेज करने पर: 100 रुपये
चेकबुक: साल में 10 पन्ने मुफ्त, उसके बाद 2 रुपये प्रति पन्ना