/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/PJFRAeDnBVNRmNyrgqdF.jpg)
EPF Members : अगर आपके EPF खाते में अभी तक ब्याज नहीं आया है, तो घबराएं नहीं. EPFO के नियमों के मुताबिक आपको पूरा ब्याज और कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा (Pixabay)
EPF Calculator : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट होल्डर हैं तो राहत की खबर है. आपके ईपीएफ अकाउंट में फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. यह ब्याज बीते फाइनेंशियल ईयर के शुरू में आपके पीएफ बैलेंस और उसमें मंथली योगदान को जोड़कर जो राशि होगी, उस पर जोड़ा जाएगा. यह प्रक्रिया 12 हिस्सों में अपनाई जाएगी. यानी हर महीने ब्याज पर ब्याज का फायदा आपको मिलेगा.
असल में केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाता धारकों के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. यह ब्याज दर EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है. इस आधिकारिक पुष्टि के साथ, अब EPFO द्वारा EPF खाता धारकों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
कैसे होता है ब्याज का कैलकुलेशन
EPF अकाउंट में ब्याज का कैलकुलेशन कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर की जाती है. हर महीने पीएफ खाते के क्लोजिंग बैलेंस (Provident Fund) पर ब्याज कैलकुलेट होता है.
मान लिया आपके ईपीएफ अकाउंट में 1 अप्रैल 2024 को 4,00,000 रुपये का बैलेंस था.
वहीं आपकी सैलरी और डीए मिलाकर 40,000 रुपये था. ऐसे में कर्मचारी का योगदान 40,000 का 12% यानी 4,800 रुपये मंथली और एम्प्लॉयर का योगदान 40,000 का 3.33% यानी 1,332 रुपये मंथली ईपीएफ में और बाकी 8.67% ईपीएस में जाता है.
इस तरह से कर्मचारी के पीएफ खाते में हर महीने 4,800 + 1,332 = 6,132 रुपये जमा होता है.
पीएफ खाते में जमा पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% की ब्याज दर है, जो मंथली बेसिस पर 8.25%/12 = 0.6875% होगा.
महीने दर महीने कितना जुड़ेगा ब्याज
महीना | EPF में मंथली डिपॉजिट | ईपीएफ में कुल जमा (Rs) | मंथली इंटरेस्ट (Rs) |
April 2024 | 6,132 रुपये | 4,06,132 | 2792.15 |
May 2024 | 6,132 रुपये | 4,12,264 | 2,834.31 |
June 2024 | 6,132 रुपये | 4,18,396 | 2,876.47 |
July 2024 | 6,132 रुपये | 4,24,528 | 2,918.63 |
August 2024 | 6,132 रुपये | 4,30,660 | 2,960.78 |
Sep 2024 | 6,132 रुपये | 4,36,792 | 3,002.95 |
Oct 2024 | 6,132 रुपये | 4,42,924 | 3,045.10 |
Nov 2024 | 6,132 रुपये | 4,49,056 | 3,087.26 |
Dec 2024 | 6,132 रुपये | 4,55,188 | 3,129.42 |
Jan 2025 | 6,132 रुपये | 4,61,320 | 3,171.57 |
Feb 2025 | 6,132 रुपये | 4,67,452 | 3,213.73 |
March 2025 | 6,132 रुपये | 4,73,584 | 3,255.89 |
कुल ब्याज |
EPFO : ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस
- सबसे पहले EPFO Member Passbook पोर्टल पर जाएं.
- अब अपना UAN नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
- इस पोर्टल पर अगर आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको UAN नंबर एक्विवेट करना होगा.
- आधार कार्ड की मदद से पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी भरकर UAN नंबर एक्विवेट कर लें और अब
- UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
- लॉग-इन करने के बाद, जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना है उसे सेलेक्ट करें.
- अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए व्यू पीएफ पासबुक (View PF Passbook) लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही नया विंडो खुलेगा. नए सिरे से UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके अपना डिटेल देखें.
- एन्युअल योगदान देखने के लिए व्यू पासबुक के तहत फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करें.