/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/29/pYq4lvQ3TeqaHmlNLzRP.jpg)
EPS : इम्प्लॉई पेंशन स्कीम, को मैनेज करने का काम EPFO का होता है. यह ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारियों के लिए है. (Pixabay)
EPS कैलकुलेटर : आप ईपीएफ (Employee Pension Fund) मेंबर हैं यानी प्रोविडेंट फंड के लिए सैलरी से पैसा कटता है, तो आपको जानना चाहिए कि आपको कितनी पेंशन मिलेगी. इसके लिए ईपीएफओ का एक फॉर्मूला या कह सकते हैं कि कैलकुलेटर है. इस कैलकुलेटर और अपनी सैलरी व पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर आप चंद मिनट में अपना पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं.
इम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS), को मैनेज करने का काम EPFO का होता है. यह ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए है. इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपके नौकरी का कार्यकाल कम से कम 10 साल होगा. हालांकि यह पेंशन आपको 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलनी शुरू होगी. अब जानते हैं कि इस स्कीम के तहत आपकी पेंशन (EPF Calculator) कितनी बनेगी.
PF में योगदान के क्या हैं नियम
पहलने से चली आ रही पेंशन स्कीम की बात करें तो हर महीने PF खाते में कर्मचारी की बेसिक सैलरी + डीए का 12 फीसदी जमा होता है. आपका एम्प्लॉयर का योगदान भी 12 फीसदी ही होता है. कंपनी द्वारा किए जाने वाले योगदान में से 8.33 फीसदी राशि कर्मचारी के पेंशन फंड (EPS) में जाती है और बाकी 3.67 फीसदी राशि ही पीएफ खाते में जाती है. मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15 हजार रुपए है. ऐसे में 15000 X 8.33 /100 = 1250 रुपए हर महीने उसके पेंशन खाते में जाएंगे.
पेंशन के लिए ईपीएस कैलकुलेटर
मान लिया कि आपने 25 साल में नौकरी शुरू की है और 58 साल की उम्र में आप रिटायर हो रहे हैं. यानी आपके नौकरी की अवधि 33 साल रही. पुरानी पेंशन स्कीम के तहत अधिकतम पेंशन योग्य सैलरी 15000 रुपये है.
कर्मचारी की मंथली पेंशन = पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा /70.
मंथली पेंशन: 15,000X 33/70 = 7072 रुपए
हायर पेंशन स्कीम : कितनी बनेगी पेंशन
मान लिया कि आपने 25 साल में नौकरी शुरू की है और 58 साल की उम्र में आप रिटायर हो रहे हैं. यानी आपके नौकरी की अवधि 33 साल रही. मान लिया की EPS से बाहर निकलने से पहले पिछले 60 महीनों में आपकी बेसिक सैलरी 40,000 रुपये है. किसी भी कर्मचारी का EPS से बाहर निकलने से पहले पिछले 60 महीनों का पेंशन योग्य वेतन उसका औसत मासिक वेतन होता है. नए नियम में एक्चुअल बेसिक सैलरी के आधार पर पेंशन के लिए कैलकुलेशन होगा.
मंथली पेंशन: 40,000X 33/70 = 18857 रुपए
(नोट: EPFO ने अब तक हायर पेंशन कैलकुलेशन की प्रक्रिया घोषित नहीं की है. हमने यहां पुराने फॉर्मूले पर कैलकुलेशन किया है. EPFO की ओर से इसकी जानकारी मिलने पर ही कैलकुलेशन में क्लेरिटी आएगी.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us