scorecardresearch

EPFO 3.0 : प्रोविडेंट फंड का पैसा ATM और UPI से कैसे निकलेगा? क्‍या होगी इसकी पूरी प्रक्रिया

EPFO New Platform : नई सुविधाओं के तहत EPF मेंबर्स अब अपना पीएफ का पैसा जरूरत पड़ने पर मिनिमम समय में ATM और UPI के जरिए निकाल सकते हैं. खाताधारक UPI प्लेटफॉर्म पर अपना PF बैलेंस देख सकेंगे.

EPFO New Platform : नई सुविधाओं के तहत EPF मेंबर्स अब अपना पीएफ का पैसा जरूरत पड़ने पर मिनिमम समय में ATM और UPI के जरिए निकाल सकते हैं. खाताधारक UPI प्लेटफॉर्म पर अपना PF बैलेंस देख सकेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
atm based pf fund withdrawal, EPFO 3.0, PF Withdraw Through ATM, PF Withdraw Through UPI, EPF account, ATM based fund PF withdrawals, PF balance, ईपीएफओ, प्रोविडेंट फंड

PF Fund Withdrawal : अगर आप ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्‍डर हैं, तो ATM और UPI से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकाल सकेंगे. (AI Generated)

PF Withdraw Through ATM : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नए प्‍लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. नया प्‍लेटफॉर्म जून महीने में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है, जैसा कि सरकार की ओर से संकेत भी मिल रहे हैं. नया प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च होने के बाद अगर आप ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्‍डर हैं, तो ATM और UPI से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकाल सकेंगे. यह कदम 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को राहत देने वाला हो सकता है. 

Also Read : 1 लाख को 50 लाख बनाने वाला लार्ज एंड मिडकैप फंड, इन दिग्‍गज शेयरों में लगाता है आपका पैसा

Advertisment

EPFO 3.0 क्या है? क्‍या मिलेंगी सुविधाएं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को बेहतर सुविधा देने के लिए EPFO 3.0 नाम का नया प्‍लेटफॉर्म पेश किया है. यह एक मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सर्विसेज प्रदान करेगा, जैसे:

ऑटो क्लेम सेटलमेंट (स्वचालित दावा निपटान)

डिजिटल करेक्शन (डिजिटल सुधार)

एटीएम (ATM) आधारित फंड की निकासी

नई सुविधाओं के तहत EPF मेंबर्स अब अपना पीएफ का पैसा जरूरत पड़ने पर मिनिमम समय में ATM और UPI के जरिए निकाल (EPF Withdrawal) सकते हैं. खाताधारक UPI प्लेटफॉर्म पर अपना PF बैलेंस देख सकेंगे. वहीं खाताधारक अपनी पसंद के बैंक खाते में फंड को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा उपाय भी होंगे, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, अकाउंटहोल्‍डर OTP वेरिफिकेशन के जरिए अपने EPF खाते को अपडेट कर सकते हैं.

Also Read : Double Return : 3 साल का ताला खुलते ही इन 4 ELSS में पैसे हो गए डबल, 26 से 32% की दर से मिला रिटर्न

ATM से PF का पैसा कैसे निकालें?

EPFO 3.0 के तहत, PF खाताधारकों को विदड्रॉल कार्ड दिए जाएंगे, जो बैंक के एटीएम कार्ड की तरह होंगे. 

यह कार्ड खाताधारकों के PF अकाउंट (Provident Fund) से लिंक होगा. 

जितनी राशि निकालनी है, उसके लिए ऑनलाइन क्‍लेम करना होगा, अब 95% दावे ऑटोमेटेड हैं, यानी 3 दिन के अंदर क्‍लेम सेटलमेंट पूरा हो जाएगा.  

जिसके बाद इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM मशीनों से सीधे अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे.

PF खाते का कितना बैलेंस निकाल सकते हैं, यह आपके द्वारा बताए गए कारण पर निर्भर होगा. यह पर्सेंटेज कुल पीएफ बैलेंस का 50 से 90 फीसदी हो सकता है. 

Also Read : सुकन्या कैलकुलेटर : SSY में 6,000 रुपये मंथली डिपॉजिट पर 22.50 लाख होगी ब्‍याज से कमाई, कितना मिलेगा टोटल फंड

PF का पैसा निकालने के लिए क्‍या होगा जरूराी 

आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए. 

UAN से लिंक किया गया मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए.

UAN को केवाईसी दस्तावेजों (जैसे आधार, पैन, खाता संख्या और IFSC कोड) से लिंक होना चाहिए.

Also Read : बैंक की बजाय यहां डिपॉजिट करें 15 लाख, आजीवन मिलेगा 10 हजार रुपये महीना, पूरा मूलधन भी खाते में रहेगा सेफ

PF विद्ड्रॉल के लिए जरूरी डॉक्‍युमेंट 

एड्रेस प्रूफ 

पहचान पत्र (Id Proof)

खाली और कैंसल किया हुआ चेक, जिसमें IFSC कोड और बैंक खाता संख्या हो.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)

एटीएम/यूपीआई इंटीग्रेशन

Upi Atm Provident Fund EPF Withdrawal Epfo