scorecardresearch

EPF Calculator: बेसिक सैलरी 30 हजार, फिर भी बना सकते हैं 2 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, लेकिन कैसे

EPFO Account : ईपीएफओ करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खातों को मैनेज कर रहा है. इन अकाउंट्स में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा डिपॉजिट होता है.

EPFO Account : ईपीएफओ करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खातों को मैनेज कर रहा है. इन अकाउंट्स में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा डिपॉजिट होता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
How you can get big corpus through EPFO

EPF Interest : हर साल इस EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. अभी इस पर ब्‍याज दर 8.15 फीसदी सालाना है. (PTI)

Employees provident Fund Calculator : नौकरीपेशा के लिए प्रोविडेंट फंड बचत का बेहतर विकल्‍प है. ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में काम करने वाले ज्‍यादातर कर्मचारी ईपीएफओ EPFO के सदस्‍य हैं. ईपीएफओ आज की तारीख में करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खातों को मैनेज कर रहा है. इन अकाउंट्स में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा डिपॉजिट होता है. हर साल इस EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. अभी इस पर ब्‍याज दर 8.25 फीसदी सालाना है.

Small Top Up Big Corpus: आपको भी मिला है 5% इंक्रीमेंट, कम न आंके, सही इस्‍तेमाल करें तो बन जाएंगे करोड़पति

Advertisment

बड़ा फंड तैयार करने में मददगार

बहुत से लोगों को निवेश और बचत करते समय EPF के महत्‍व का अंदाजा नहीं होता है. लेकिन अगर EPF के पैसों को बिना समय समय पर विद्ड्रॉल किए रिटायरमेंट तक रखें तो अच्‍छा खासा फंड (Retirement Fund) तैयार किया जा सकता है. बहुत से लोगों को इस पर ब्‍याज के कैलकुलेशन का पता नहीं होता है. हम आपको य‍हां बताते हैं कि आप रिटायरमेंट तक कितना फंड तैयार कर सकते हैं. ध्‍यान देने वाली बात है कि PF अकाउंट में जो राशि पेंशन फंड में जाती है, उस पर कोई ब्याज कैलकुलेट नहीं होता है.

FD: 8 से 9% मिलता रहेगा ब्‍याज, फिक्स्ड डिपॉजिट में बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो

ईपीएफ खाते में कैसे जुड़ता है ब्याज (Calculate Interest in EPF)

मान लिया कि कर्मचारी का मूल वेतन + महंगाई भत्ता 14,000 रुपये महीना है. 

कर्मचारी का मूल वेतन + महंगाई भत्ता = 14,000 रुपये
ईपीएफ में कर्मचारियों का योगदान = 12% × 14,000 = 1680 रुपये
ईपीएफ में इम्प्लॉयर का योगदान = 3.67% × 14,000 = 514 रुपये
ईपीएस में इम्प्लॉयर का योगदान = 8.33% × 14,000 = 1,166 रुपये।
ईपीएफ खाते में इम्प्लॉयर और कर्मचारी द्वारा कुल योगदान = 1680 रुपये + 514 रुपये = 2194 रुपये.

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फिलहाल ब्याज दर 8.25% है.
इसलिए हर महीने के लिए लागू ब्याज दर: 8.25%/12 = 0.6875%

मान लिया कि किसी ने वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में 14000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कंपनी ज्वॉइन की. अप्रैल के लिए कुल ईपीएफ योगदान 2194 रुपये होगा. ईपीएफ योजना में अप्रैल के लिए कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा.

वहीं मई महीने के लिए कुल ईपीएफ योगदान = 4388 रुपये (2194 रुपये + 2194 रुपये) होगा, जिस पर 4,388 * 0.679% = 30.1675 रुपये का ब्याज मिलेगा. इसी तरह आगे के महीनों के लिए ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है.

Strong Portfolio: पोर्टफोलियो के लिए चुनें 20 बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप, FY25 में दिला सकते हैं हाई रिटर्न

रिटायरमेंट पर कितना फंड  (20 हजार, 30 हजार, 40 हजार बेसिक पर)

EPF Calculator Case 1- बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये पर

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
मंथली बेसिक सैलरी + DA : 20,000 रुपये
आपकी ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5 फीसदी
पीएफ पर ब्‍याज: 8.25 फीसदी सालाना
रिटायरमेंट पर फंड: 1,40,55,018 रुपये (1.40 करोड़ रुपये )

EPF Calculator Case 2- बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये पर

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
मंथली बेसिक सैलरी + DA : 30,000 रुपये
आपकी ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5 फीसदी
पीएफ पर ब्‍याज: 8.25 फीसदी सालाना
रिटायरमेंट पर फंड: 2,10,82,527  रुपये (2.10 करोड़ रुपये )

EPF Calculator Case 3- बेसिक सैलरी 40 हजार रुपये पर

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
मंथली बेसिक सैलरी + DA : 40,000 रुपये
आपकी ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5 फीसदी
पीएफ पर ब्‍याज: 8.25 फीसदी सालाना
रिटायरमेंट पर फंड: 2,81,10,036 रुपये (2.80 करोड़ रुपये )

Calculate Interest in EPF Retirement Fund EPF Calculator