/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/18/X4HpCca6mfeZri0i0HfK.jpg)
EPF withdrawal through UPI and ATM: ईपीएफ में जमा पैसों को यूपीआई या एटीएम की मदद से निकालने की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है. (File Photo : Financial Express)
EPF Withdrawal Through UPI, ATM: कर्मचारियों के एंप्लॉईज प्रॉविडेंट फंड (EPF) खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रॉसेस अब और भी आसान होने वाली है. सरकार ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एक नई सुविधा लाने की तैयारी कर ली है, जिससे आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते में जमा पैसों को यूपीआई (UPI) और एटीएम (ATM) के जरिये निकाल पाएंगे. यह सुविधा मई-जून 2025 तक लागू होने की उम्मीद है.
EPF के पैसे निकालने में कैसे काम आएगा UPI?
पीएफ में जमा पैसों को यूपीआई के जरिये निकालने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस का अब तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अब तक सामने आए सुझावों के मुताबिक यह प्रक्रिया कुछ इस तरह रहने की उम्मीद है:
अपने पसंदीदा यूपीआई ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) को ओपन करें और ‘EPFO Withdrawal’ ऑप्शन पर जाएं.
यूएएन (UAN) दर्ज करें : अपने ईपीएफओ अकाउंट से लिंक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को दर्ज करें.
KYC वेरिफिकेशन कंप्लीट होना चाहिए. यानी आपका आधार, पैन और बैंक खाता पहले से वेरिफाइड और अपडेटेड होना चाहिए.
विथड्रॉल का टाइप चुनें: आपको बताना होगा कि यह फुल विथड्रॉल है या पार्शियल.
फुल विथड्रॉल रिटायरमेंट या बेरोजगारी के मामलों में किया जा सकता है. जबकि आंशिक विथड्रॉल मेडिकल इमरजेंसी, होम लोन पेमेंट, एजुकेशन जैसे उद्देश्यों के लिए की जा सकती है.
निकाला जाने वाला अमाउंट भरें. यह रकम EPFO के दिशानिर्देशों के हिसाब से होनी चाहिए.
OTP वेरिफिकेशन: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) की मदद से ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करें.
वेरिफिकेशन सफल होने पर निकाली जाने वाली रकम फौरन आपके लिंक किए गए बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगी.
ATM से कैसे निकाले जाएंगे EPF में जमा पैसे?
एंप्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) मेंबर्स को एटीएम कार्ड जारी करेगा. इस ATM कार्ड की मदद से मेंबर अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकाल पाएंगे. यानी आपको सबसे पहले ईपीएफओ द्वारा जारी एटीएम कार्ड लेना होगा. इसके बाद आपको किसी ऐसे एटीएम में जाना होगा, जिसमें ईपीएफ में जमा पैसे निकालने की सुविधा मौजूद है. वहां आप अपने ईपीएफओ द्वारा जारी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकाल पाएंगे. इस दौरान आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही यह भी ध्यान में रखना होगा कि ईपीएफओ के नियमों के तहत किस मकसद के लिए कितने पैसे निकालने की छूट है.
कब से शुरू होगी यह सुविधा?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने हाल ही में कहा है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस नई सुविधा को अंतिम रूप दे रहा है और उम्मीद की जा रही है कि मई-जून 2025 तक यह सुविधा चालू हो जाएगी. डावरा ने यह भी कहा है कि यूपीआई के जरिये 1 लाख रुपये तक की रकम फौरन मेंबर्स के वेरिफाइड अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकेगी. उन्होंने यह भी साफ किया है कि इन सुविधाओं के तहत जिन उद्देश्यों के लिए पैसे निकालने की छूट होगी, उनमें हाउसिंग, एजुकेशन, शादी-विवाह जैसी जरूरतें शामिल हैं.