/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/25/1J9GE6vmJyk0wAywfzR0.jpg)
Special Bank FDs : कई प्रमुख बैंकों के स्पेशल एफडी में 31 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. (Image : Freepik)
Special FD Schems by SBI, HDFC, IDBI, Indian Bank : अगर आप बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. देश के कई प्रमुख बैंक स्पेशल एफडी स्कीम्स पर आकर्षक ब्याज (Best FD Rates) ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) जैसे बड़े और प्रमुख बैंक शामिल हैं. इन बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश करने पर सुपर सीनियर सिटिजंस को 8.05% तक का ब्याज मिल सकता है, जो रेगुलर एफडी के मुकाबले ज्यादा है. लेकिन इन स्पेशल एफडी में पैसे जमा करने की डेडलाइन 31 मार्च 2025 तक ही है. यहां हम आपको इन बैंकों की स्पेशल एफडी के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आप निवेश से जुड़े फैसले आसानी से कर सकें.
एसबीआई अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से कई स्पेशल एफडी स्कीमों पर आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है. इनमें एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की अवधि के लिए है. इस एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है.
एसबीआई अमृत कलश (SBI Amrit Kalash)
एसबीआई की यह विशेष एफडी 400 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है. इस एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिलेगा.
HDFC बैंक की स्पेशल एडिशन FD
देश के सबसे बड़े बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम में 35 महीनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसमें सामान्य नागरिकों को 7.35% जबकि सीनियर सिटिजन्स को 7.85% की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है, जिससे वे अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
IDBI बैंक की उत्सव FD स्कीम
IDBI बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी योजना में अलग-अलग मेच्योरिटी अवधि के आधार पर ब्याज दरें तय की गई हैं. स्कीम में 300 दिन के एफडी पर कम से कम ब्याज तक आम नागरिकों के लिए 7.05% और सुपर सीनियर सिटिजन्स के लिए 7.55% है. वहीं अधिकतम 700 दिनों की अवधि के एफडी पर आम लोगों को 7.2% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को 7.85% ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इन स्पेशल एफडी में भी निवेश की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है.
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी
इंडियन बैंक (Indian Bank) की 300 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम का नाम इंड सुप्रीम (IND Supreme) है, जबकि 400 दिन की स्पेशल एफडी इंड सुपर (IND Super) के नाम से पेश की गई है. इन स्पेशल एफडी स्कीम्स पर सुपर सीनियर सिटीजन्स को 8.05% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक की विशेष FD
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) की स्पेशल एफडी स्कीम में अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरें लागू हैं, जो इस तरह हैं:
- 333 दिनों की एफडी पर 7.20% ब्याज
- 444 दिनों की एफडी पर 7.30% ब्याज
- 555 दिनों की कॉलेबल एफडी पर 7.45% ब्याज
- 777 दिनों की एफडी पर 7.20% ब्याज
- 999 दिनों की एफडी पर 6.65% ब्याज
सीनियर सिटिजन्स को को इन सभी एफडी पर 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दिया जाएगा. ऊपर दी गई बाकी सभी एफडी की तरह यह स्कीम भी निवेश के लिए 31 मार्च 2025 तक ही खुली है.
Also read : Google Tax : गूगल टैक्स 1 अप्रैल से हटाने की तैयारी, क्या है इसका मतलब और नफा-नुकसान
स्पेशल एफडी पर स्पेशल ब्याज क्यों?
बैंकों के ऊपर बताए गए स्पेशल एफडी के तहत मिलने वाली ब्याज दरें आमतौर पर बाजार के मौजूदा हालात, बैंकों की फंड की लागत और इंटरेस्ट रेट साइकल से जुड़ी भविष्य की संभावनाओं पर निर्भर करती हैं. 31 मार्च 2025 के बाद ये स्पेशल एफडी स्कीमें बंद हो सकती हैं या इनकी ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है, इसलिए जिन निवेशकों को बैंक एफडी में निवेश करना है, वे समय रहते इनका लाभ उठा सकते हैं.