/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/09/epfo-minimum-pension-2025-10-09-14-03-34.jpg)
EPFO Minimum Pension: 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरू में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की अहम बैठक में मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी पर फैसला होने की उम्मीद है. Photograph: (AI Image: Gemini)
EPFO Minimum Pension Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों को दिवाली और छठ से पहले बड़ी तोहफा मिलने वाला है क्योंकि ईपीएफओ बोर्ड की 238वीं बैठक कल से शुरू हो रही है. अपनी इस बैठक में EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) मिनिमम पेंशन बढ़ाने पर बड़ा फैसला ले सकता है. फिलहाल EPF-95 योजना के तहत मिनिमम मंथली पेंशन 1,000 रुपये है, जिसे 2014 के बाद से नहीं बदला गया है.
दिवाली, छठ से पहले EPFO सदस्यों को मिल सकता है तोहफा
EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में EPF-95 योजना के तहत मिनिमम पेंशन (Pension) 1000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये तक करने पर चर्चा होने की उम्मीद है.
श्रमिक संगठन लंबे समय से मिनिमम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिनमें से कुछ ने इसे 7,500 रुपये तक करने की सिफारिश भी की है. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड लगभग 1,500 रुपये की बढ़ोतरी पर विचार कर सकता है, जिसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.
कल से शुरू हो रहे बैठक में ईपीएफओ बोर्ड अगर मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी मंजूरी करता है, तो 11 साल बाद EPFO सदस्यों के पेंशन में यह बढ़त देखने को मिलेगी, जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है.
इस बैठक में निवेश नीति, फंड संरचना और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा की जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुधार पेंशनभोगियों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेंगे और लंबे समय से महंगाई से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत देंगे.
EPFO 3.0 हो सकता है लान्च
इसके अलावा, EPFO इस दौरान अपनी नई डिजिटल पहल “EPFO 3.0” शुरू करने की योजना भी बना रहा है. इस पहल के तहत संगठन को पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बनाया जाएगा. इसके फीचर्स में शामिल हैं —
- एटीएम और यूपीआई के ज़रिए सीधी पेंशन ट्रांसफर
- फॉस्ट क्लेम प्रोसेसिंग और ऑनलाइन डेथ क्लेम सिस्टम
- कॉमप्रिहेंसिव डेटा मैनेजमेंट और डिजिटल रिकॉर्ड-कीपिंग यानी EPFO से जुड़ी सभी जानकारियां, रिकॉर्ड और दस्तावेज अब एक जगह डिजिटल रूप में सुरक्षित और व्यवस्थित रखे जाएंगे, ताकि उन्हें आसानी से देखा, अपडेट या इस्तेमाल किया जा सके.
इससे EPFO सदस्यों को पेंशन भुगतान में तेजी, पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी.